Aadhar Card Appointment Book Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड अप्वाइंटमेंट कैसे लें इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
अगर आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर अपने पुराने आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आधार कार्ड में अपॉइंटमेंट बुक करनी पड़ती है| उसके बाद ही आप अपने नजदीकी नाममात्र केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं या फिर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं| आधार कार्ड अप्वाइंटमेंट कैसे बुक करते हैं इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं|
जब हमने देखा कि काफी लोग ऑनलाइन आधार कार्ड अप्वाइंटमेंट बुक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तब हमने खुद इसके ऊपर रीसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी होने के बाद ही आज हम आपके साथ डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Name of Article | ऑनलाइन आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें? | New/Old Aadhar Card Appointment Book Kaise Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Official Website | CLICK HERE |
Our Telegram Group | JOIN NOW |
ऑनलाइन आधार कार्ड अप्वाइंटमेंट बुक कैसे करें? – Aadhar Card Appointment Book Kaise Kare?
- सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने Get Aadhaar के अंतर्गत Book an Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहाँ पर आप ने अपनी City/Location को सेलेक्ट करना है|
- फिर आप ने Proceed To Book Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Aadhar Update या New Aadhaar में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- आगे आप ने पुराने आधार कार्ड में अपडेट करवाना है तो आप ने Aadhar Update पर लसिक करना है और गर नया आधार कार्ड बनवाना है तो आप ने New Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Generate OTP पर क्लिक करना है|

- फिर आप ने वेबसाइट में OTP डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कारण है|
- फिर आप एक नए पेज पर चले जायेंगे, यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को डालना है जैसे कि आधार नंबर, नाम, city, state, document type etc.
- फिर आपने appointment के लिए month, date & time को सेलेक्ट करना है और Book an Appointment पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने appointment की receipt को डाउनलोड करना है और आगे के प्रोसेस के लिए नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है|
Also Read
E Aadhar Card Download Kaise Kare?
Fingerprint Se Aadhar Card Download Kaise Kare?
Aadhar Card Se Pan Card Download Kaise Kare?
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकालें डाउनलोड करें?
चेहरे से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Conclusion
Aadhar Card Update Book Appointment – पहले uidai की वेबसाइट पर जाकर get aadhar के अंदर book an appointment पर क्लिक करना है| फिर city सेलेक्ट करके Aadhaar Update या New Aadhaar में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर generate otp पर क्लिक करना है| फिर otp को वेबसाइट में डालकर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन डालनी है|
फिर अपॉइंटमेंट के लिए month, date और time सेलेक्ट करना है| फिरbook an appointment पर क्लिक करना है और receipt को डाउनलोड करना है| इस प्रकार आप ऑनलाइन आधार कार्ड appointment book कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप ही आसानी से अपने नए आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां फिर पुराने आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए अअपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्या मैं आधार अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन बदल सकता हूं?
जी हां आप आधार अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन बदल सकते हैं| उसके लिए आपको uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर उसी मोबाइल नंबर के साथ login करके नई अप्वाइंटमेंट डेट लेनी है।
क्या आधार अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना अनिवार्य है?
ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आप अपॉइंटमेंट डेट और टाइम पर नामांकन केंद्र पर जाकर अपने आगे के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं| अगर आप अपॉइंटमेंट बुक ऑनलाइन नहीं करते तो आपको सीधे नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर सारे प्रोसेस को शुरू से पूरा करना होता है।