आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें? | ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

क्या आप भी आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बहुत फायदे में रहने वाले हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर काम करता है| सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है|

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास अभी भी आधार कार्ड नहीं है| हम यह बात तो सभी लोग जानते है कि आने वाले समय में सभी के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य हो जाएगा| ऐसे में जब वह लोग आधार कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें आधार सेंटर पर जाना पड़ेगा| ऐसे में अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलते हैं तो आप आने वाले समय में इससे काफी पैसा कमा सकते हैं।

हम आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में आधार कार्ड सेंटर या आधार इनरोलमेंट सेंटर खोलने का प्रोसेस पहले काफी कठिन हो गया है| आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए काफी चीज़ों का ध्यान रखना पढता है, जैसे कि दस्तावेज कौनसे लगेंगे, कौन कौन सी परमिशन चाहिए होगी, आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्लाई कैसे करना होगा? लेकिन इस लेख में हम आपको सबके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?
Type of ArticleLatest Update
Beneficial ForAll Indian
Official WebsiteUIDAI
Telegram GroupJOIN NOW

UIDAI सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा

अगर आप ग्रामीण या शहरी इलाके में आधार कार्ड सेंटर खोलते हैं तो आप इससे काफी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि आधार कार्ड सेंटर में नया आधार कार्ड बनवाने के अलावा आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने, आधार कार्ड प्रिंट निकलवाने, बायोमैट्रिक अपडेट करने जैसी काफी सुविधा लेने के लिए लोग आते हैं| जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

अगर आप आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है| सबसे पहले आपको UIDAI की परीक्षा पास करनी होती है| परीक्षा पास करने के बाद आपको UIDAI की ओर से सर्टिफिकेट मिलता है| फिर ही आप कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए जरूरी उपकरण

  • आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए सबसे जरूरी आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • आपके पास आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड होना चाहिए|
  • आपके पास वेब कैमरा, स्कैनर, प्रिंटर होना चाहिए|
  • आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए|

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता

  • आधार सेवा केंद्र खोलने वाला आवेदक कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए|
  • आवेदक को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए|

नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

नया आधार सेंटर खोलने से पहले आपको नीचे बताई गई बातों का खास ध्यान रखना है| 

  • आपके पास आधार क्रेडेंशियल फाइल यानी कि आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर सर्टिफिकेट यानी कि NSEIT सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन जैसे कि की फिंगरप्रिंट स्कैनर, eye स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट होना चाहिए| 
  • आपके पास लैपटॉप, डेस्कटॉप होना चाहिए| 
  • आपके पास प्रिंटर, स्केनर, वेब कैमरा होना चाहिए| 
  • आपके पास सरकारी परिसर में काम करने के लिए परमिशन होनी चाहिए।

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें?

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आप ने नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है|
सबसे पहले आप ने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
फिर आप ने My Aadhaar के अंतर्गत About Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
फिर आप ने Aadhaar Enrolment के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
फिर आप ने By Enrollment Agency के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
फिर आपके सामने आधार कार्ड एजेंसी देने वाली काफी कंपनियों की लिस्ट आ जाएगी|
फिर आप जिस कंपनी से आधार कार्ड एजेंसी लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना है और उसकी जांच करनी है|
फिर आप ने जिस आधार कार्ड कंपनी को सेलेक्ट किया है, उसका नंबर निकाल कर उनसे बात करनी है|
फिर आप ने कंपनी द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है|
फिर इतना करने के बाद आपको आधार कार्ड सेंटर एजेंसी मिल जाएगी|

Also Read: Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

CSC से आधार इनरोलमेंट एजेंसी कैसे लिया जा सकता है?

उसके लिए सबसे पहले आपके पास CSC ID होनी चाहिए| उसे बाद ही आप Aadhaar UCL Software के लिए वही VLE के लिए अप्लाई कर सकते हैं| इसके अलाव Customer Service Point और KO ID या VLE Bank BC Code भी ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा प्रदान किया जाता है।

अगर आप CSC VLE है उसके बाद ही आप कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि CSC ले सकते हैं| CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1: CSC Digital Seva Portal पर Visit करना है|

सबसे पहले आप ने CSC Digital Seva Portal पर जाना है|

Step 2: Portal पर Login करना है|

फिर आप ने Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना CSC ID ओर् Password डालना है|

Step 3: CSC Aadhar Center Registration पर Click करना है|

फिर आप ने CSC Aadhar Center Registration Link पर क्लिक करना है| 

Step 4: CSC ID और Email ID भरनी है|

फिर आपके सामने UCL Registration पेज खुलेगा, वहां पर आप ने अपनी CSC ID और email id डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है|

Aadhar Card Center Kaise Khole

Step 5: CSC Aadhar UCL Software Registration Form भरना है|

फिर आपके सामने CSC Aadhar UCL Software Registration फॉर्म ऑनलाइन खुलेगा| जिसमें आपको पूछी गई 28 फील्ड को भरना है|

Aadhar Card Center Kaise Khole

Step 6: कैप्चा कोड भरना है|

फिर आप ने कैप्चा कोड भरना है, “I hereby declare” पर tik करना है और submit के बटन पर क्लिक करना है| 

Step 7: आधार सेवा केंद्र के लिए Apply करना है|

इस प्रकार आप आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन एजेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

जब आप अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर देंगे तब उसके बाद CSC की UCL Team आपके एप्लीकेशन को चेक करेगी और उसको वेरीफाई करेगी| जब आपको CSC की UCL Team की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है तो आपको आधार एजेंसी खोलने के लिए Aadhar UCL ID और Password दे दिया जाएगा और साथ ही आपको Aadhar Card UCL Software भी दे दिया जाएगा|जिसकी मदद से आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे।

Also Read: Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai?

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता

  • आधार सेवा केंद्र खोलने वाले आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए|
  • आवेदक मेट्रिक पास होना चाहिए|
  • आवेदकों को कंप्यूटर चलाने की नॉलेज होनी चाहिए| 

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार का सेंटर खोलने के लिए आपके पास नीचे बताये गए दस्तावेज होने जरूरी है|
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए|
  • आवेदक के पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए|
  • आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास 10वीं या 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास एजेंट कोड होना चाहिए|
  • आवेदक के पास पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदक के पास NSIT सर्टिफिकेट होना चाहिए।

VLE से आधार अपडेट सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान क्या-क्या माँगा जाता हैं|

  • आप के पास VLE नाम, CSC ID, CSP Bank Code, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • आप के पास कॉमन सर्विस सेंटर का पूरा एड्रेस होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार NSEIT Operator या Supervisor सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार सेंटर ऑपरेटर या सुपरवाइजर पुलिस वेरिफिकेशन की कॉपी होनी चाहिए| 
  • आप ने आधार सुपरवाइजर का e आधार कार्ड अपलोड करना है| 
  • आपके पास ऑपरेटर सुपरवाइजर का आधार लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दूसरा फोन नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास लैपटॉप, कलर प्रिंटर, स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैन डिवाइस होना चाहिए| 
  • आपके पास में कम से कम 5 नागरिकों के बैठने के लिए जगा होनी चाहिए| 
  • आपके पास CCTV Camera और Internet Connection होना चाहिए| 
  • आपके पास दिव्यांगों के बैठने के लिए व्हीलचेयर और रैंप होना चाहिए| 
  • आपके पास शौचालय की सुविधा होनी चाहिए।
  • आधार सेवा केंद्र में काम करने के लिए आपके पास UIDAI  specifications वाला लैपटॉप ही होना चाहिए।

हर महीने कितनी होगी कमाई

आधार कार्ड सेंटर खोलना आज के समय में बहुत ही फायदे का काम है| आधार कार्ड सेंटर पर जितने ज्यादा लोग आएंगे, कमाई उतनी ही ज्यादा होगी और उतना ही अच्छा आपका बिजनेस चलेगा| आधार कार्ड सेंटर खोलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा| हम कमाई की बात करें तो अगर आपके आधार कार्ड पर सेंटर पर ठीक ठाक लोग आते हैं तो आप महीने में 30 से 35 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

आधार कार्ड सेंटर खोलने में कितना खर्चा आता है?

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत पड़ती है और साथ में वेब कैमरा, iris स्कैनर, बायोमेट्रिक मशीन जैसे उपकरणों की जरूरत पड़ती है, जिस पर काफी खर्चा लगता है| अगर मोटा-मोटा देखा जाए तो आधार कार्ड सेंटर खोलने में 100000 से ज्यादा खर्चा आता है।

Conclusion

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, इसके बारे में हमने ऊपर आपको डिटेल में जानकारी शेयर करी है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इसके बारे में भी डिटेल में बताया है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आधार कार्ड सेंटर खोल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा करी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार आईडी कैसे लें?

आधार आईडी लेने से पहले आपके पास CSC ID और CSP KO ID होनी चाहिए| उसके बाद ही आप घर बैठे सीएससी पोर्टल पर लॉगिन करके आधार कार्ड अपडेट सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

CSC Digital Seva की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

CSC Digital Seva की अधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in है|

आधार सेंटर खोलने के लिए क्या करें?

आधार सेंटर खोलने के लिए UIDAI से, बैंक से, सरकारी परिसर से, या फिर CSC से एजेंसी खोलने के लिए परमिशन ले सकते है| जिसके बारे हमने इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताया है| आप उसको पढ़ सकते हैं| 

CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी कैसे लें?

CSC Digital Seva Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए VLE के लिए आधार UCL सॉफ्टवेयर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| उसके बाद ही आप CSC से आधार एनरोलमेंट एजेंसी ले सकते हैं| 

बैंक में आधार सेंटर कैसे खोले?

बैंक में आधार सेंटर खोलने के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है| वहां मैनेजर से कांटेक्ट करना है| अपने डॉक्यूमेंट और work experience सबमिट करवाना है| बैंक से approval मिलने के बाद ही आप बैंक में आधार सेंटर खोल सकते है| 

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन?

ऑनलाइन आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके UCL सर्विस में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

आधार कार्ड केंद्र में कितना पैसा कमा सकते हैं?

आधार कार्ड केंद्र में अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं जैसे कि आधार अपडेट, इनरोलमेंट, प्रिंट, जैसी सुविधाएं ग्राहकों को दी जाती है| इस हिसाब से आप आधार केंद्र से महीने से 30-40000 रुपए कमा सकते हैं।

Updated: December 24, 2023 — 12:01 pm