Aadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun Se Hai? आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है?

Aadhar Card Check Karne Wala Apps – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun Se Hai इसके बारे में बताने जा रहे हैं| जहां से आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम या कुछ अन्य सुधार कर सकते हैं साथ ही आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

जैसे कि हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है| अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना है तो आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है| इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और वोटर आईडी के साथ भी आधार कार्ड लिंक होना बहुत जरूरी है। 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर aadhar card check karne wala apps kaun se hai हैं इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ aadhar card check karne wala apps के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Aadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun Se Hai Overview

Name of ArticleAadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun Se Hai? आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है?
Type of ArticleLatest Update
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है – Aadhar Card Check Karne Wala Apps Konse Hai?

आज हम आपके साथ कुछ खास आधार कार्ड चेक अप्प्स के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं जहां से आप अपने आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उनमें बदलाव भी करवा सकते हैं| वह ऐप्स कुछ इस प्रकार हैं।

Sr NoApps
1mAadhar App
2UMANG App
3Aadhaar Qr Scanner App

1. mAadhar App

आधार कार्ड चेक अप्प्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम mAadhar app का आता है| यह UIDAI के द्वारा official तौर पर लांच करी गई app है| इस आधार कार्ड अप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है| इस ऐप की मदद से आप आधार कार्ड से रिलेटेड सारे काम कर सकते हैं| जैसे कि आधार कार्ड में आप अपना नेम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर अपडेट करवा सकते हैं, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं, आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, PVC यानी कि प्लास्टिक आधार कार्ड order कर सकते हैं|

इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए virtual आधार कार्ड भी बना सकते हैं जो कि बिल्कुल original आधार कार्ड की तरह ही valid होता है।

आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है

mAadhar App के Features

  • Multilingual
  • Universality
  • Aadhaar Online Services on Mobile
  • Direct Access To Download Aadhaar
  • Order a Reprint, Address Update
  • Download offline eKYC
  • Show or Scan QR Code
  • Verify Aadhaar
  • Verify mail/email
  • Request for Address Validation Letter

2. UMANG

आधार कार्ड चेक अप्प्स की लिस्ट में दूसरा नाम UMANG App का आता है| यह ऐप भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा ही चलाया गया है और इस ऐप में आपको 21000 से भी अधिक services का इस्तेमाल करने को मिलता है। जिनमे से आधार कार्ड की सर्विसेज भी एक है| इस app की मदद से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, आधार कार्ड को देख सकते हैं और इसके अलावा अपने किसी अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट को भी इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर सकते हैं| इस एप्लीकेशन में आधार कार्ड के अलावा राशन कार्ड, बिजली, व्हीकल आदि के features का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है

UMANG App के Features

  • Simple And Easy To Registration/ Login Process
  • Brighter, More Engaging Theme For Ui
  • Glimpse Of All The Categories Of Services On Umang
  • Your Digital Locker On Homepage For Convenience
  • Find Services In Your Location (State)
  • Manage Profile And Other Option Here

3. Aadhaar QR Scanner

आधार कार्ड ऐप की लिस्ट में तीसरा नाम Aadhaar Qr Scanner App है| Aadhar Qr Scanner ऐप को UIDAI के द्वारा आधिकारिक तौर लॉन्च किया गया है| इस ऐप की मदद से आप अपने आधार कार्ड में मौजूद Qr Code को स्कैन करके अपने आधार कार्ड की डिटेल को चेक कर सकते हैं और यह बिल्कुल आपको 100% सही डिटेल्स ही दिखाता है| परंतु इस ऐप में आप सिर्फ अपने आधार कार्ड को ही चेक कर सकते हैं| इसके अलावा इस ऐप में और कोई भी फीचर्स नहीं है शायद इसलिए यह आप इतना ज्यादा पॉपुलर भी नहीं हुआ है।

आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है 2023?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

Conclusion

Aadhar Card Check Karne Wala Apps – अब आप जान चुके हैं कि Aadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun Sa Hai, आधार कार्ड चेक ऐप की मदद से आप आधार कार्ड में अपना नाम, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर कैसे अपडेट और चेंज करवा सकते हैं, आधार कार्ड डाउनलोड app कैसे कर सकते है।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी Aadhar Card Check Karne Wala Apps Kaun sa Hai पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड में हुई गलतियों का सुधार कर पाएंगे। अगर आपका हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और साथ ही अपनी राय भी दे सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

अगर आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड, अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट, आधार कार्ड स्टेटस चेक जैसी किसी सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप mAadhar App, UMANG App और Aadhaar Qr Scanner App के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड अपने फोन से कैसे चेक करें?

आप अपने मोबाइल फोन में mAadhar App, Aadhaar Qr Scanner App और UMANG App में से किसी भी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और आधार कार्ड अपने फोन से चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड चेक करने के ऐप कौन सा है?

आप आधार कार्ड चेक करने के लिए UMANG App, Aadhaar Qr Scanner App और mAadhar App का इस्तेमाल कर सकते हैं अब इन App के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड और अपडेट जैसी services का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें?

मोबाइल पर आधार कार्ड चेक करने के लिए आपको Aadhar Card Apps जैसे कि mAadhar App, UMANG App या Aadhaar Qr Scanner App में से किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना है और फिर Aadhar Card Apps में Login करके आप मोबाइल पर आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड चेक करने का ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड चेक करने का ऑफिशियल ऐप mAadhaar App है| इस ऐप को UIDAI के द्वारा ऑफिशियल तौर पर launch किया गया है।