आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें 2023 | Aadhar Card Date Of Birth Change Online Kaise Kare?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें? इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| अगर आपके आधार कार्ड में किसी वजह से आप की डेट ऑफ बर्थ गलत अडल गई है जिसकी वजह से आपको अपने आधार कार्ड की जगह किसी अन्य डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करना पड़ता है| 

आज का पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ चेंज कर पाएंगे| अब आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ को लेकर परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज हम रिसर्च करने के बाद ही आपके साथ यह जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि आपको सारी जानकारी एक ही जगह से मिल सके और आपका समय भी बर्बाद ना हो तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Date Of Birth अपडेट कराने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए आपके पास कुछ अन्य दस्तावेज का होना जरूरी है| जिससे यह साबित हो सके कि आपके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है और बाकी अन्य दस्तावेजों में डेट ऑफ बर्थ एक ही है| वह डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है:-

Passport
Pan Card
Birth Certificate
Government/University Marksheet
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें Online?

सबसे पहले आपने UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट जाने पर जाने के बाद आप ने login के बटन पर क्लिक करना है|

आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर, कैप्चा कोड भरने के बाद और “send otp” के बटन पर क्लिक करना है| ध्यान रहे कि आपके पास आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि ओटीपी आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आता है|
  • उसके बाद आप ने उस otp को वेबसाइट में भरने के बाद login के बटन पर क्लिक करके login करना है| 
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • फिर आपके सामने “services” का पेज खुलेगा| जहां पर आपको Name/Gender/Date of Birth/Address Update की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • क्लिक करने के बाद आप ने “update aadhaar online” की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको लिखी हुई जानकारी को पढ़ना है और उसके बाद “proceed to update aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें से आप ने “Date of Birth” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है| पर ध्यान रहे कि आप अपने आधार कार्ड में सिर्फ एक ही बार अपनी Date of Birth change कर सकते हैं| इसीलिए वहां पर आपको “1 updates left” पहले से ही लिखा हुआ दिखाई देगा| अगर आप ने पहले कभी आधार कार्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ चेंज नहीं करी है तो आप आसानी से अपनी डेट ऑफ बर्थ चेंज कर पाएंगे| अब आपको “proceed to update aadhaar” के बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • फिर आपके सामने आपकी current Date of Birth दिखाई देगी| आप ने अपनी डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए “calendar” के बटन पर क्लिक करना है और अपना year, month और date को सेलेक्ट करके “next” के बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • फिर आप से document upload के लिए कहा जाएगा| आप या तो manual अपलोड कर सकते हैं नहीं तो digilocker से भी अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं| 
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • डॉक्यूमेंट के लिए आप पासपोर्ट, 10th मार्कशीट भी अपलोड कर सकते हैं| मई आपको बताना चाहूंगा कि आप सिर्फ 10th की मार्कशीट ही अपलोड कर सकते हैं, अगर आप किसी और क्लास की मार्कशीट अपलोड करते है तो वह डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होगा|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • उसके बाद आप ने जो डॉक्यूमेंट अपलोड करना है उसे अपने सिस्टम या फिर मोबाइल फोन में से अपलोड कर देना है और “next” के बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • फिर आपके सामने pop up message आएगा जिसमें आप ने ‘ok’ बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पार आप की नई डेट ऑफ बर्थ लिखी होगी| अब आपको उसके नीचे दिए गए 2 options पर tik करना है और “next” के बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • फिर आप से पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा| आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होती है| आप ने पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है| उसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं| Payment करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट, UPI किसी भी मेथड का इस्तेमाल कर सकते है| अब आपको “make payment” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट करनी है|
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें
  • जब आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको एक receiving प्राप्त होगा जिसे आपको डाउनलोड करके रख लेना है और इस प्रकार आपका 7 दिन के अंदर अंदर आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज हो जाएगा

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन?
चेहरे से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें ऑनलाइन, आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड में अपनी गलत डेट ऑफ बर्थ को चेंज कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई है या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या हम बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं?

नहीं बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज नहीं करवा सकते हैं क्योंकि डेट ऑफ बर्थ चेंज करवाने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है?

क्या मैं आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ ऑनलाइन चेंज कर सकता हूं?

जी हां आप आधार कार्ड में ऑनलाइन अपनी डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं| उसके लिए आपको यूआईडीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के process को फॉलो करना है| उसके बाद आप के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज हो जाएगी| इस प्रोसेस को डिटेल में समझने के लिए आप ऊपर बताये गए steps को पढ़ सकते हैं।