आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें 2023

क्या आपको मालूम नहीं है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें 2023| तो घबराइए नहीं आज के अपने इस पोस्ट में हम आपके साथ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के सारे तरीके बताने जा रहे है|

हमने जब देखा कि अक्सर ही लोग अपने आधार कार्ड में नया नंबर अपडेट करने के बारे में सोचते है लेकिन उनको यह मालूम नहीं होता है कि मोबाइल नंबर अपडेट होगा कैसे? तब हमने काफी सारी करि और फिर रिसर्च करने के बाद हम आपके साथ यह जान करि शेयर करने जा रहे है| उसके लिए आपको कुछ खास ज्यादा करने की जरूरत नहीं है| बस जो तरीके हम आपको बताएंगे आप ने बीएस उनको फॉलो करना है| चलो अब हम शुरू करते है|

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें 2023?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के भी 2 तरीके है| जो हम आपको बिलकुल डिटेल में बताएंगे|

1. नामांकन केंद्र में जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाए

आप ने सबसे पहले अपने नजदीकी नामांकन केंद्र में जाना है और वहां जा कर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर उनको बताना है| अब आप ने उधर बैठे हुए अधिकारी को आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के बारे में बताना है और फिर उसे वही नंबर देना है जो आप आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते है| अपना नया नुबेर अपडेट करवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ देने की कोई जरुरत नहीं है| परन्तु इसके लिए 50 रुपये फीस लगती है। जो आपको वह जमा करवानी होती है|

2. घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करें

दूसरा तरीका है कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है| उसके लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से request डालनी होती है। इसके लिए IPPB यानी कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से service चालू कर दी गई है| जिसके जरिए आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं|

जब आप अपनी रिक्वेस्ट डाल देते हैं तब IPPB की तरफ से एक employee आपके address पर आएगा और इस तरह आप घर बैठे भी अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं| इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होती है। परंतु घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करने होंगे जो कि इस प्रकार है:-

  • आपको UIDAI (uidai.gov.in) की वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर आपको वहां पर mobile number, email id link or update करने की option को सिलेक्ट करना है|
  • फिर सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है, फिर address, पिन कोड, ईमेल एड्रेस और mobile number भरना है|
  • उसके बाद Select Service >> IPPB- Aadhar Services>> UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/update की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|
  • फिर आप ने request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही आपके mobile number पर एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद आप ने confirm service request की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपको request reference number दिया जाएगा| जिसे आप को save कर लेना है|

सारे process को करने के बाद आपके घर पर IPPB की तरफ से employee आएगा| जो अपने साथ biometrics ले कर आएगा| इस bio metrics के जरिए वह employee आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा| एक बात और जो ध्यान रखने वाली है कि वैसे तो यह process 4 से 5 दिन के अंदर हो जाता है| परंतु यह आपके address पर भी निर्भर करता है कि वह employee आपके एड्रेस पर कब तक आता है|

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि अब आप जान चुके होंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करते हैं, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के तरीके कौन-कौन से हैं, कैसे आप घर बैठकर ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा पाएंगे। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी से संबंधित कोई भी डाउट है या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है कैसे चेक करें?

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट होता है?

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर संबंधी गलतियों को करेक्ट करने के लिए एक समय निर्धारित किया है| आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए 5 से 90 दिन का समय लग सकता है| जब आप अपना आधार कार्ड पंजीकरण करवाते है तो उस तिथी से लेकर 90 दिन के बीच में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट के इलावा दूसरी कोई और जानकारी भी अपडेट करवा सकते है|

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *