Aadhar Card Search By Name and Father Name Se Kaise Kare?

दोस्तों क्या आप भी Aadhar Card Search By Name and Father Name Se Kaise Kare इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर आपके पास आपका आधार कार्ड नहीं है और आप अपने आधार कार्ड सिर्फ अपने नाम या अपने पिता के नाम से सर्च करना चाहते हैं तो उस आप आसानी से सर्च कर सकते हैं| क्योंकि उसी के बारे में हम आज इस पोस्ट में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| जब हमने देखा कि काफी लोग आधार कार्ड सर्च बाय नाम एंड फादर नेम इसके बारे में सर्च कर रहे हैं, तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ इस जानकारी को शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of ArticleAadhar Card Search By Name and Father Name Kaise Kare?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteUIDAI
Telegram GroupJOIN NOW

Aadhar Card Search By Name and Father Name Se Kaise Kare?

Step 1: myAadhaar Website पर Visit करना है| 

सबसे पहले अपने UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाना है| 

Step 2: myAadhaar Website में Login करना है| 

वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपना आधार कार्ड नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उस OTP को वेबसाइट में भरना है और Login करना है| 

Step 3: Retrieve EID/Aadhar Number पर Click करना है| 

Login करने के बाद आप ने Retrieve EID/Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step 4: Aadhaar Number पर Tik करना है|

फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने Aadhar Number के ऑप्शन के सामने टिक करना है| 

Step 5: Aadhar Card आवेदक का Name डालना है|

आप जिस का आधार कार्ड सर्च करना चाहते हैं, आप ने उसका नाम या फादर नाम डालना है और सर्च करना हैं| 

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

Step 6: Mobile Number और Email Id डालनी है| 

फिर आप ने जिसका आधार कार्ड सर्च कर रहे है, उसका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और ईमेल आईडी डालनी है| 

Step : Send OTP पर Click करना है| 

फिर आप ने कैप्चा कोड डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है|

Step 8: Submit Button पर Click करना है| 

फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को Submit करना है|

Step 9: Aadhar Card Search By Name and Father Name से हो जाएगा| 

इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहां पर आपको आधार कार्ड नंबर के आखिरी 4 number दिख जाएंगे| इसके अलावा आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड mobile number और email id पर एक लिंक भेजा जायेगा| उस link की मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

Also Read: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे?

मोबाइल फोन से अपने Name और Father Name से आधार कार्ड सर्च कैसे करें?

  • सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar mobile App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने All Services के अंदर Retrieve EID/UID  के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपने aadhaar Number पर Tik करना है और जिसका भी आधार कार्ड सर्च करना है उस आधार धारक का नाम डालना है| 
  • फिर उसका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालना है और Requested OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP  को आप ने mAadhaar App में डालकर Verify करना है| इतना करने के बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड का नंबर शो हो जाएगा| आप चाहे तो mAadhaar App से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Also Read: Aadhar Update History कैसे चेक करें?

Conclusion

सबसे पहले myAadhaar website पर जाना है और Login करना है| फिर Retrieve EID/Aadhar Number पर क्लिक करना है| फिर आधार नंबर पर tik करना है| फिर अपना आधार धारक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालना है और submit बटन पर क्लिक करना है| फिर आपके सामने आपका आधार कार्ड का नंबर शो हो जाएगा| साथ ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लिंक भेजा जाएगा, उस लिंक से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

नाम से आधार कार्ड सर्च कैसे करें?

इसके लिए आपको myAadhaar website में Login करके Retrieve EID/Aadhar Number पर क्लिक करना है| फिर Aadhar Number पर Tik करके नाम, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में submit करने के बाद आपका आधार कार्ड सर्च हो जायेगा|

क्या मैं नाम से अपना आधार नंबर ढूंढ सकता हूं?

जी हां आप नाम से आधार नंबर ढूंढ सकते हैं| इसके लिए आपको myAadhaar वेबसाइट पर जाकर Retrieve EID/Aadhar Number पर टिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आप ने OTP को वेबसाइट में सबमिट करना और इस प्रकार आप नाम से आधार नंबर सर्च कर सकते हैं।

Aadhar Card Number Search By Name and Father Name Kaise Kare?

Myaadhaar वेबसाइट पर जाकर Retrieve EID/Aadhar Number पर Click करके Aadhaar Number पर Tik नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में Submit करना है| इस प्रकार आप Aadhar Card Number Search By Name and Father Name से कर सकते हैं।

How To Find Aadhar Card By Name and Father Name?

First of all visit on myAadhar website and click on Retrieve EID/Aadhar Number option then select aadhar number option and fill you name, mobile number and captcha code. Then send otp on your mobile. After receiving otp, submit otp in the website. Then you can find aadhar card by name and father name.