Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare? | आधार कार्ड को LIC Policy से लिंक कैसे करें?

Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी से लिंक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है|  क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम Aadhar Link To LIC Policy Online कैसे करते हैं? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

कुछ समय पहले ही IRDA ने नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए कहा गया है| अगर आपका इसी पॉलिसी बहुत ज्यादा पुराना है तो आपको LIC KYC या फिर Aadhar Link To LIC Policy Online के लिए कहा जा सकता है| लेकिन अभी तक LIC Policy को Aadhar Card से लिंक करना अनिवार्य नहीं किया गया है| 

लेकिन अगर आप LIC Policy को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं | एलआईसी पॉलिसी को आधार कार्ड से लिंक करने के 2 methods है या तो आप एलआईसी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन एलआईसी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं नहीं तो ऑफलाइन तरीके से अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाकर भी आप अपने आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक कर सकते हैं| 

जब हमने देखा कि काफी सारे लोग Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हम इसके ऊपर खुद रिसर्च करी और रिसर्च पूरी होने के बाद ही आज हम आपके साथ स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare? इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करें जा रहे हैं|  इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|  तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare Overview

Name of Article
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteLIC INDIA
Telegram GroupJOIN NOW

Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare? – आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी से लिंक ऑनलाइन कैसे करें?

आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने से पहले आप LIC Policy के ऑनलाइन रजिस्टर्ड यूजर होने चाहिए| उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड को LIC Policy के साथ ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते हैं| साथ ही आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है क्योंकि आधार कार्ड को LIC Policy के साथ लिंक करने के लिए पैन कार्ड भी बहुत जरूरी है| 

वैसे तो आप पैन कार्ड के बिना भी आधार कार्ड को LIC Policy के साथ link कर सकते हैं| उसके लिए अलग मेथड का इस्तेमाल किया जाता है| पहले हम आपको आधार कार्ड को LIC Policy से Link पैन कार्ड की मदद से कैसे करते हैं? इसके बारे में बताने जा रहे हैं| उसके लिए आपको नीचे बताए गए डटपस को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले LIC India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर Link Aadhaar and PAN to LIC Policies की इमेज के ऊपर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने इंफॉर्मेशन ओपन होगी, उस इंफॉर्मेशन को आप ने ध्यान से पढ़ना है और Proceed के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, father name, पैन नंबर, आधार नंबर, पॉलिसी नंबर, ईमेल आईडी को भरना है| 
  • फिर आप ने Disclaimer को पढ़कर उसके ऊपर Tik करना है| 
  • फिर आपने सामने दिया कैप्चा कोड को भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को आप ने वेबसाइट में डालना है| 
  • इस प्रकार Aadhar Link To LIC Policy Online करने प्रोसेस पूरा हो जाएगा| 
  • फिर आप के द्वारा भरी गई जानकारी को UIDAI के CIDR को भेज दिया जाएगा। 
  • फिर आपकी verification पूरी हो जाने के बाद Aadhar Link To LIC Policy Online कर दिया जाएगा| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर confirmation message भेज दिया जाएगा।

Also Read: Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

बिना पैन कार्ड के आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक ऑफलाइन कैसे करें?

अगर आप ने LIC Policy की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तो आप ऑफलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड को LIC Policy के साथ लिंक नहीं कर सकते हैं| यह तरीका उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है| वह पैन कार्ड की जगह form 60 जमा करवा कर अपने आधार कार्ड को LIC Policy के साथ लिंक कर सकते हैं| उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • आप ने अपना आधार कार्ड, form 60 या पैन कार्ड और सभी LIC Policy डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखना है| 
  • फिर आप ने आधार/पैन मैंडेट फॉर्म को LIC की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना है। नहीं तो आप इस फॉर्म को LIC Office से भी ले सकते हैं| 
  • फिर आप ने फॉर्म में अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड है तो पैन कार्ड नंबर, नहीं तो form 60 देना है और बाकी जानकारी को भरना है। 
  • फिर आपने अपने आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और मैंडेट फॉर्म को अपने नजदीकी LIC Office में जमा करवाना है| 
  • फिर LIC Office में आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की वेरिफिकेशन को पूरा करवाना है| उसके लिए आप ने अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना है।
  • फिर UIDAI से वेरिफिकेशन करने के बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड को LIC Policy के साथ लिंक कर दिया जाएगा और साथ ही आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर LIC Policy लिंक करने का कन्फर्मेशन मैसेज भी भेज दिया जाएगा।

आधार कार्ड को  LIC Policy से लिंक करते समय ध्यान रखने योग्य बातें।

  • आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने से पहले आपके पास अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एलआईसी पॉलिसी के सभी डॉक्यूमेंट को होना जरूरी है| 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है| क्योंकि आधार कार्ड को LIC Policy से लिंक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाता है| 
  • आपने LIC फॉर्म में अपनी सही इंफॉर्मेशन को भरना है क्योंकि आपके द्वारा भरी गई इंफॉर्मेशन को UIDAI से कंफर्म किया जाता है और जब आपकी जानकारी कंफर्म हो जाती है उसके बाद ही आप के आधार कार्ड को LIC Policy के साथ लिंक किया जाता है।

Also Read

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare?

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोले?

Conclusion

Aadhar Link To LIC Policy Online Kaise Kare – सबसे पहले LIC India वेबसाइट पर जाना है| फिर Link Aadhaar and PAN to LIC Policies पर क्लिक करके अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, फादर नेम, आधार नंबर, पैन नंबर, ईमेल आईडी, पॉलिसी नंबर को भरना है| फिर कैप्चा कोड को भरकर Get OTP पर क्लिक करना है| 

फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| OTP को वेबसाइट में Submit करना है| फिर आप की जानकारी को verification के लिए UIDAI के CIDR  को भेज दिया जाता है और आपकी जानकारी की वेरिफिकेशन हो जाने के बाद Aadhar Link To LIC Policy Online कर दिया जाता है।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी Aadhar Link To LIC Policy Online आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या आधार को एलआईसी पॉलिसी से लिंक करना अनिवार्य है?

अगर आप कोई नई LIC Policy शुरू करते हैं तो LIC Policy शुरू करने से पहले आपके आधार और पैन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस शुरू किया जाता है| उसके बाद ही आपकी LIC Policy शुरू की जाती है| अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी बहुत पुरानी है तो उस स्थिति में आपको LIC KYC करने के लिए कहा जाता है| लेकिन अभी तक पुरानी एलआईसी पॉलिसी के ऊपर आधार कार्ड को एलआईसी पॉलिसी से लिंक करना अनिवार्य नहीं किया गया है।

जॉइंट पॉलिसी होने पर किसका आधार लिंक किया जाना चाहिए?

जॉइंट पॉलिसी में मुख्य अकाउंट होल्डर का आधार कार्ड लिंक किया जाता है।

क्या मैं एक से अधिक एलआईसी पॉलिसी को आधार के साथ लिंक कर सकता हूँ?

जी हां आप एक से ज्यादा एलआईसी पॉलिसी को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं| आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड को एक से ज्यादा एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक कर सकते हैं।

एलआईसी में आधार कैसे जोड़े?

एलआईसी में आधार जोड़ने के लिए LIC India वेबसाइट पर जाकर Link Aadhar To LIC Policy के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| फिर अपनी पर्सनल जानकारी को फॉर्म में भरना है| इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ सकते हैं| इसमें हमने स्टेप बय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करी है।

क्या मैं आधार अपना आधार कार्ड एलआईसी पॉलिसी से ऑनलाइन लिंक कर सकता हूँ?

जी नहीं, वर्तमान समय में आप अपने आधार कार्ड को LIC Policy के साथ ऑनलाइन लिंक नहीं कर सकता हूँ| क्योंकि इस सर्विस को अभी बंद कर दिया गया है।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *