दोस्तों अगर आप 10वीं या ग्रेजुएट पास है तो आपके पास एयरटेल में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरी मौका है| अगर आप भी टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो इस मौके का आपको जल्द से जल्द फायदा उठाना चाहिए, क्योंकि एयरटेल भारत की टेलीकॉम कंपनी में से सबसे बड़ी कंपनी है| जिसमें लगभग 68 हज़ार से भी जयादा लोग काम कर रहे हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त करके अपने सपनों को साकार कर रहे हैं|
अगर आपका भी सपना है कि आप एयरटेल कंपनी में नौकरी करें, लेकिन आपको मालूम नहीं है कि एयरटेल में जॉब कैसे प्राप्त होगी|? तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आप एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसलिए आप ने इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना है, ताकि आपसे कोई भी छोटी सी छोटी जानकारी छूट ना जाए| कभी कबार क्या होता है कि अधूरी जानकारी होने के कारण आप आवेदन तो कर देते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है|
इसलिए आप ने इस लेख में बताई गई जानकारी को पहले ध्यान से पढ़ना है, समझना है और उसके बाद ही आवेदन करना है| इसके अलावा इस लेख में हम आपके साथ एयरटेल में जॉब पाने के लिए योग्यता, जॉब पोस्ट के प्रकार, आवेदन प्रक्रिया की विस्तार में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए योग्यता
एयरटेल कंपनी में जॉब पाने के लिए कुछ नियम और योग्यताएं निर्धारित करी गई है| उन योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही आप एयरटेल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| वह योग्यताएं कुछ इस प्रकार है:-
- आप भारत के निवासी होने चाहिए|
- आपकी उम्र 18 साल से 50 साल तक होनी चाहिए|
- आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए|
- आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई खास डिग्री होनी चाहिए| जैसे कि आपके पास कंप्यूटर की डिग्री, इंजीनियरिंग की डिग्री में से कोई भी डिग्री होनी चाहिए|
अगर आप ऊपर बताई गई योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो उसके बाद ही आप एयरटेल कंपनी में जॉब आवेदन करने के लिए योग्य होते हैं|
जरूरी दस्तावेज
एयरटेल कंपनी में जॉब आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है| फिर ही आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| वह दस्तावेज कुछ इस प्रकार है:-
- आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|
- आप जिस जॉब पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पोस्ट से संबंधित डिग्री होनी चाहिए|
- आपके पास पता और पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आपके पास जन्मतिथि प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Bihar High Court New Vacancy 2024
एयरटेल में जॉब के प्रकार
आप लोग जानते हैं कि एयरटेल कंपनी एक टेलीकॉम कंपनी है| जिसकी वजह से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल काम करने के लिए एम्पलाई की जरूरत होती है| ऐसे में एयरटेल कंपनी में 2 प्रकार की जॉब निकलती है| टेक्निकल जॉब और नॉन टेक्निकल जॉब
टेक्निकल जॉब
अगर आपको टेक्निकल नॉलेज है यानी कि आपको कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| टेक्निकल जॉब का फायदा यह है कि इसमें आपको काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है| टेक्निकल जॉब में करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की डिग्री होनी चाहिए| फिर ही आप इस जॉब के लिए योग्य होते हैं| टेक्निकल जॉब में कस्टमर केयर, जॉब्स डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसी जॉब्स आती है|
नॉन टेक्निकल जॉब
अगर आपको टेक्निकल नॉलेज नहीं है और आपके कंप्यूटर की भी खास जानकारी नहीं है| तब भी आप नॉन टेक्निकल जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी नहीं है| इस जब में आपको सैलरी टेक्निकल जॉब के मुकाबले कम मिलती है| नॉन टेक्निकल जॉब में मार्केटिंग, सिम प्रोवाइडर, HR डिपार्टमेंट जैसे जॉब्स आते हैं|
Airtel मे जॉब के लिए पद
- Product Head(उत्पाद प्रमुख)
- Product Manager(उत्पाद प्रबंधक)
- Business Analyst(व्यापार विश्लेषक)
- Senior Data Engineer(वरिष्ठ डाटा इंजीनियर)
- Store Manager(स्टोर प्रबंधक)
- Senior Manager(वरिष्ठ प्रबंधक)
- Software Engineer(सॉफ्टवेयर इंजीनियर)
- Full Stack Developer(फुल स्टैक डेवलपर)
- Executive Trainee(कार्यकारी प्रशिक्षु)
- Senior Executive(वरिष्ठ कार्यकारी)
- Facility Manager(सुविधा प्रबंधक)
- TSM (टीएसएम)
एयरटेल में जॉब के लिए अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले आप ने carriers.airtel.com वेबसाइट पर जाना है|
- फिर आप ने explore opportunity के बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके सामने job सर्च करने के विकल्प आएगा|
- फिर आप ने जॉब पोस्ट को भरना है और अपनी लोकेशन भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके सामने उस एरिया में जितनी भी जॉब पोस्ट निकली हुई होंगी, सारी जॉब की लिस्ट सामने आ जाएगी|
- फिर आप ने जॉब को सेलेक्ट करना है|
- फिर आप ने Apply Now पर क्लिक करना है|
- लेकिन इससे पहले आप ने इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है, फिर ही आप अप्लाई कर सकते है|
- अकाउंट बनाने के लिए आप ने अपना जीमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करना है|
- फिर आपके पास जीमेल में otp आएगा, जिसे वेबसाइट बाअद आपका आकउंट बन जायेगा|
- जब आपका अकाउंट बन जाएगा, तब Apply Now के बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने अपना resume अपलोड करना है| आप ने resume .txt, .doc या pdf के फॉर्मेट में ही अपलोड करना है|
- Resume अपलोड करने के साथ आपको कवर लेटर का विकल्प भी दिखाई देता है|
- आप अपना कवर लेटर भी अपलोड कर सकते हैं|
- अगर आपके पास सोशल प्रोफाइल्स है, तो आप उनके लिंक भी डाल सकते हैं|
- फिर आप ने अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य पूछी गई जानकारी को भरना है|
- फिर आप ने अपना gender भरना है|
- फिर आप ने अपने डिजिटल सिग्नेचर करने हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
- इस प्रकार आपका एयरटेल में जॉब के लिए आवेदन हो जाएगा।
एयरटेल में जॉब पाने के अन्य तरीके
अगर आपको ऑनलाइन जॉब आवेदन करने में परेशानी हो रही है, तो आप ऑफलाइन भी एयरटेल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- इसके लिए आप ने अपने नजदीकी एयरटेल के ऑफिस में जाना है|
- वहां जाकर आप ने एप्लीकेशन फॉर्म लेना है और फॉर्म को भरना है|
- फिर आप ने अपना रिज्यूम अटैच और अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अटैच करके उनको जमा करवाना है|
- इस प्रकार आपका जॉब के लिए आवेदन हो जाएगा।
चयन प्रक्रिया
जब आप एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपके resume को चेक किया जाता है| अगर आपका resume शॉर्ट लिस्ट हो जाता है तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| इंटरव्यू में पहले आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाती है| उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है| अगर आप इंटरव्यू भी पास कर लेते हैं तो आपको जॉब मिल जाती है|
एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के उपरांत क्या करें?
जब आप जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना होता है, क्योंकि कंपनी के HR डिपार्टमेंट तक आपके जैसे और भी बहुत से लोगों के resume पहुंचे होते हैं, जिन्हें चेक करने और शॉर्ट लिस्ट करने में समय लग जाता है| अगर आपका रिज्यूम resume हो जाता है तो आप रिज्यूम में लिखी हुई मेल आईडी और नंबर के द्वारा आपको कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| अगर आपको कोई भी कॉल या मेल नहीं आती है, तो इसका मतलब आपका रिज्यूम रिजेक्ट हो गया है|
एप्लीकेशन फीस
एयरटेल में जॉब अप्लाई करने की कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं लगती है| अगर आप घर बैठे एयरटेल करियर की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करते हैं तो आप फ्री अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप किसी साइबर कैफे पर जाकर अप्लाई करते तो आपको साइबर कैफे वालों को कुछ फीस देनी पड़ती है|
सैलरी
आपको भी मालूम ही है कि एयरटेल कंपनी में अलग-अलग पद के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं| इसलिए नौकरी के पद के अनुसार ही एंप्लॉई को सैलरी दी जाती है| अगर आप एयरटेल में fresher के तौर पर नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं तो आपको 15 से 20000 तक की सैलरी आराम से मिल जाती है| जैसे-जैसे आप काम करते रहते हैं और आपका अनुभव बढ़ता रहता है, आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है।
एयरटेल कंपनी में जॉब करने के फायदे
- एयरटेल टेलीकॉम कंपनी में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी होने की वजह से आपको काफी अच्छी सैलरी देती है|
- आपको करियर ग्रोथ के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं|
- अगर आप अच्छे से काम करते है तो आपको कंपनी में ही प्रमोशन भी दी जाती है|
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी एयरटेल में जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ
क्या एयरटेल कंपनी में 12वीं पास जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं?
जी हां अगर आप 12वीं पास है तो आप नॉन टेक्निकल जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए आप एयरटेल करियर की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है|
एयरटेल में जॉब करके कितना कमा सकते हैं?
यह आपकी पोस्ट पर निर्भर करता है कि आप किस पोस्ट पर काम कर रहे हैं| अगर आप आप high पोस्ट पर काम कर रहे हैं, तो आप 50000 के 60000 तक महीना कमा सकते है| अगर आप low पोस्ट पर काम कर रहे हैं तो 15 से 20000 महीना कमा सकते हैं।
एयरटेल का क्या काम होता है?
एयरटेल कंपनी टेलीकॉम नेटवर्किंग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है| एयरटेल कंपनी मोबाइल टेलीफोन, फिक्स लाइन, ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर, Writer और Publisher हूँ| मै एक Professional Digital Marketer हूँ| मैं इस वेबसइट के जरिये आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी ही शेयर करता हूँ|