Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card? | बिना आधार कार्ड के डिमैट अकाउंट कैसे खोले?

Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card – दोस्तों क्या आप भी बिना आधार कार्ड के डिमैट अकाउंट कैसे खोले इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ Open Demat Account Without Aadhar Card इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं और कोई नया शेयर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डिमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है, क्योंकि डिमैट अकाउंट के बिना ना आप कोई शेयर खरीद सकते हैं और ना ही कोई शेयर बेच सकते हैं| इसलिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है| 

जब हमने देखा कि लोग Open Demat Account Online Without Aadhar Card इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने इसके ऊपर खुद रिसर्च शुरू करी है और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Open Demat Account Without Aadhar Card Overview

Name of ArticleKaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card? | बिना आधार कार्ड के डिमैट अकाउंट कैसे खोले?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteCLICK HERE
Telegram GroupJOIN NOW

बिना आधार कार्ड के डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

पहले समय में जब आप डिमैट अकाउंट खुलवाते थे तो उस समय आधार कार्ड की जरूरत पड़ती थी, क्योंकि 2018 से पहले शेयर खरीदने या फिर बेचने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती थी| लेकिन 2018 के बाद यह स्थिति बिल्कुल बदल गई है| अब डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी नहीं है| 

अगर आपके पास वैध पैन कार्ड है तो आप अपने पैन कार्ड की मदद से डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। लेकिन आप अपने पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या किसी और दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं| लेकिन आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं है| आइए अब हम आपको बताते हैं कि Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card?

Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card Step By Step Process?

  • डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी Depository Participant (डीपी) की वेबसाइट पर जाकर अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं| अगर आप IIFL डीपी के जरिए डीमैट अकाउंट खोलते तो आपको IIFL की वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर आप ने Open Demat or Trading Account के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • फिर आप ने अपने पहचान पत्र के तौर पर KYC Documents को वेबसाइट में स्कैन करके अपलोड करना है| 
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा।
  • जब आपके द्वारा अपलोड किये गए डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे, तब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे| 
  • वहां पर आपके सामने काफी सारी conditions लिखी होगी, आप ने conditions को ध्यान से पढ़ना है।
  • अगर वहां लिखी की conditions के साथ आप agree करते हैं तो आप ने वहां पर अपने signature और साथ ही डॉक्यूमेंट के ऊपर भी signature करने हैं| 
  • फिर आप ने अपने डॉक्यूमेंट को submit करना है और इतना करने के बाद डीपी के द्वारा बिना आधार कार्ड के आपका डिमैट अकाउंट खोल दिया जाएगा।

Also Read: Aadhar Card Se Bank Account Kaise Khole?

Conclusion

Kaise Kare Open Demat Account Online Without Aadhar Card – सबसे पहले आप ने अपनी डीपी की वेबसाइट पर जाना है| फिर Open Demat or Trading Account के ऑप्शन को सिलेक्ट करके KYC Documents को scan करके अपलोड करना हैं| जब डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे तब आप ने वेबसाइट में डॉक्यूमेंट के ऊपर अपने signature करके और Documents Submit करने है| फिर आपका बिना आधार कार्ड के डिमैट अकाउंट खोल दिया जाएगा।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Can I Open Demat Account Without Aadhar Card?

Yes you can, You need to visit the DP website and upload your KYC document. After verifying your document, you will sign on documents and submit them. Then your demat account will be open without aadhar card.

डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास आप वेद पैन कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास KYC Documents होने चाहिए।

क्या मैं आधार कार्ड के बिना डीमैट का खाता खोल सकता हूं?

जी हां, आप बिना आधार कार्ड के बिना डीमैट खाता खोल सकते हैं| इसके लिए आप ने डीपी की वेबसाइट पर जाना है| अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने और आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए| फिर ही आप आधार कार्ड के बिना डीमैट का खाता खोल सकते हैं।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *