राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2023?

दोस्तों क्या आप भी राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर आप ऐसा सर्च कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं| आधार कार्ड में नाम जोड़ने के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे कि आपके घर में कोई नया बच्चा पैदा हुआ है जो कि आपका जान आधार कार्ड बनने के बाद पैदा हुआ है| या फिर आपके फैमिली में कोई नया सदस्य जुड़ा है तो उसका नाम जन आधार कार्ड में जुड़वाने चाहते हैं|

आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से जान जाएंगे कि जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं और कौन-कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है। आपके साथ जानकारी शेयर करने से पहले हमने खुद इसके बारे में रिसर्च कर रहा है और खुद ट्राई भी करा है| उसके बाद ही आपके साथ जानकारी शेयर कर रहे है| जिसे पढ़कर आप अपने जन आधार कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए काफी तरीके है जैसे कि आप ऑनलाइन जन आधार पोर्टल से नाम जोड़ सकते हैं, मोबाइल एप्लीकेशन और अपने नजदीकी E-Mitra सेंटर जाकर भी अपने जनाधार कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं| तो अब हम आपको सभी तरीकों के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Method 1: राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन?

सबसे पहले आपको SOS Portal पर जाना है और वहां पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ sign in करना है| 

अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आपने रजिस्ट्रेशन में जाकर नया अकाउंट बनाना है| 

फिर Login करने के लिए आप ने कैप्चा कोड भरना है और फिर लॉगिन करना है|

ezgif 2 9607fe59e8

फिर आप ने Other Active Apps में जाकर JAN Aadhaar पर क्लिक करना है।

ezgif 2 a29355f5cb

फिर आप ने Enrollment पर क्लिक करना है|

उसके बाद Citizen Add Member के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

ezgif 2 df95f973a3

फिर आपको वहां पर आपके पहले से फैमिली मेंबर के जुड़े हुए नाम दिखाई देंगे| 

फिर नया फैमिली मेंबर का नाम जोड़ने के लिए नीचे scroll करना है| 

फिर आपको Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करके पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना है| आप ने 50 KB से कम size की file अपलोड करनी है|

फिर आप ने अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल को भरना है|

ezgif 2 89cbe17df5

फिर उसके बाद  E-KYC पर क्लिक करना है और वेरिफिकेशन को OTP के जरिए पूरा करना है। 

उसके बाद आप ने पहचान परिवार पहचान दस्तावेज की ऑप्शन पर क्लिक करना है और आखिर में सबसे नीचे सदस्य जोड़ें के बटन पर क्लिक करना है| 

इस प्रकार आपका राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम जुड़ जाएगा।

Note

SOS पोर्टल में login करने के बाद आप ने देखना है कि आपकी प्रोफाइल पेज में आपका जन आधार आईडी नंबर अपडेटेड है या नहीं| अगर अपडेट नहीं है तो आप ने उसे अपडेट करवाना है| उसके बाद ही आप नए सदस्या का ऑनलाइन नाम जोड़ सकते हैं। अगर आपको आपका जनाधार कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप SOS पोर्टल से जनाधार डाउनलोड कर सकते हैं।

Method 2: जन आधार मोबाइल एप्स सदस्य का नाम कैसे ऐड करें?

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Jan Aadhar ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और उसे launch करना है। 

फिर आप ने SSO LOGIN ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना username और password भरना है| 

फिर आप ने सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। 

उसके बाद आपके पास जो आगे स्टेप आएंगे वह सारे स्टेप ऊपर बताए गए ऑनलाइन स्टेप के जैसे ही रहेंगे| आपको same process को follow करते हुए इंफॉर्मेशन को भरना है। 

फिर आपने अपना passport size photo अपलोड करना है।

फिर आप ने KYC दस्तावेज को अपलोड करना है और आखिर में आप ने ऐड मेंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Method 3: E-MITRA सेंटर जाके जन आधार में नाम जुड़वाय

सबसे पहले आपने अपने नजदीकी e-mitra सेंटर पर जाना है| 

वहां पर आपको अपना आधार कार्ड और जरुरी अन्य दस्तावेज employee को दिखाने हैं| 

फिर आप ने सेंटर के employee को दस्तावेज देने हैं और नाम ऐड करने के लिए बोलना है।

उसके बाद employee आपके दस्तावेज को वेरीफाई करेगा और आपका नाम अपडेट कर देगा| 

जब आपके जन आधार कार्ड में नए फैमिली मेंबर का नाम जुड़ जाएगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा।

राजस्थान जन आधार में नाम जोड़ने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
पैन कार्ड (Pan Card)
आधार कार्ड (Aadhar Card)
वोटर कार्ड (Voter Card)
पासपोर्ट (Passport)
इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
लेबर कार्ड (Labor Card)
राशन कार्ड (Ration Card)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)
परिवार का राशन कार्ड (Family Ration Card)
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो उसकी Govt Id Proof
आवेदक विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है 2023?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें?

राजस्थान जन आधार में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या लगेगा?

  • आवेदक के पास जन आधार होना चाहिए।
  • आवेदक के पास परिवार के सदस्यों के नाम और उनके Id Proof होने चाहिए।
  • Online Method के लिए कंप्यूटर,लैपटॉप होना चाहिए। 
  • App के लिए स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ा जाता है, जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने की तरीके कौन-कौन से हैं, जन आधार कार्ड के लिए दस्तावेज क्या चाहिए होते हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम जन आधार कार्ड में नहीं जुड़ा है तो आप उसे जोड़ पाएंगे। अगर आपको हमारे द्वारा करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और कमेंट के जरिए अपनी राय भी दे सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म कैसे भरें?

जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म भरने के लिए आपको ई मित्र सेंटर पर अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लेकर जाना है और वहां से अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने वाला फार्म लेकर भरना है।

जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें?

जन आधार कार्ड में नाम चेक करने के लिए आप SSO पोर्टल पर जाकर login करने के बाद चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं| अगर नहीं जुड़ा है तो आप जुड़वाने के लिए ऊपर बताए गए process को फॉलो कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड में नाम कितने दिनों में जुड़ जाता है?

ईमित्र सेंटर के जरिए जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने के 10 दिन के अंदर आधार कार्ड में नाम जुड़ जाता है| आप चाहे तो इसे SSO पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *