आधार कार्ड में Linked मोबाइल नंबर कैसे देखें?

आधार कार्ड में खुद का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको कुछ करना होगा जैसे कि 

सबसे पहले तो आपके पास अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर होना जरूरी है| 

फिर आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर Aadhaar Services Section पर click करना है| 

फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Proceed To Verify की option पर क्लिक करना है|

ऐसा करने से आपको Aadhar Linked Mobile Number के आखरी के 3 Digit दिखाई देंगे।

अगर ये steps करने से भी आपको अपना Aadhar linked mobile number का पता नहीं चलता है तो 

आप आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते है| 

जिसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने होगा| 

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गए इनफार्मेशन पसंद आई हो तो आप इसके शेयर करें|