चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

क्या आपका फोन चोरी हो गया है या आपका फोन घुम हो गया है? और आप अपने मोबाइल की लोकेशन जानना चाहते है| 

चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन पता करने के अलग अलग तरीके है जो हमने खुद भी इस्तेमाल किये है| परन्तु हम उनमे से कुछ ख़ास और आसान तरीके आपके साथ शेयर करने जा रहे है| 

आपको अगर अपने मोबाइल का IMEI नंबर मालूम है तो आप होने मोबाइल के IMEI नंबर का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 

– Find My Device – Truecaller – Find My Friends – Glympse – Share GPS location

आप ऑनलाइन Apps की मदद से अपने चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल की लोकेशन Online Websites के जरिए पता कर सकते हैं।

– Bhartiya Mobile – Find and Trace – Bmobile –Mobile Number Tracker