मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे चेक करें
मोबाइल पर आधार कार्ड चेक करने के 2 तरीके हैं|
1. UIDAI Website
2. mAadhaar App
हम आपको UIDAI Website के जरिए मोबाइल पर आधार कार्ड चेक करने के बारे में बताएंगे|
सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
फिर आप ने "Check Aadhaar Status" को सिलेक्ट करना है।
फिर आप ने अपनी "Enrolment Id" वेबसाइट में भरनी है।
फिर आप ने कैप्चा कोड डालकर "Check Status" के बटन पर क्लिक करना है|
उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड की सारी डिटेल आ जाएगी|
इस प्रकार आप अपने मोबाइल पर आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।
अगर आप mAadhaar App से मोबाइल पर आधार कार्ड चेककरने के बारे में जानना चाहते|
या फिर बिना एनरोलमेंट आईडी के आधार कार्ड चेक करना चाहते हैं तो क्लिक करें
READ MORE
अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।