आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है कैसे चेक करे या पता करे?

दोस्तों आज हम आपको आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| UIDAI ने आधार धारकों के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए नया फीचर ऐड किया है, जिससे आप आधार कार्ड में लिंक ईमेल आईडी से आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं| अगर आपको मालूम नहीं है कि आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी लिंक है तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें| आधार कार्ड में ईमेल 

आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है कैसे चेक करे या पता करे?

ऑनलाइन आधार कार्ड वेरीफिकेशन या आधार कार्ड में लिंक ईमेल आईडी पता करने के लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर आप वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर पर क्लिक करके आधार कार्ड में लिंक ईमेल आईडी पता कर सकते हैं| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने uidai की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने verify email/verify mobile number के विकल्प पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है कैसे चेक करे या पता करे
aadhar card me konsa email id chada hai kaise check kare

  • फिर आप ने verify email के सामने टिक करना है और अपना आधार नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर अगर आप ने सही ईमेल एड्रेस भरा होगा तो आपके सामने Email id you have entered is already verified in our records का मैसेज आ जाएगा|  अगर जो आप ने ईमेल आईडी भरी हो लिंक नहीं होगी तो आपके सामने Email id you have entered is already verified in our records का मैसेज आ जाएगा| 
आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी चढ़ा है कैसे चेक करे या पता करे
aadhar card me konsa email id chada hai kaise check kare

आप ने इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब आप आधार लिंक ईमेल आईडी चेक करने के लिए ईमेल आईडी भरते हैं तो आप ने उसी ईमेल आईडी को भरना है जो आपको लगता है कि शायद आपके आधार कार्ड से लिंक है, क्योंकि अगर वही ईमेल आईडी भरने के बाद आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने Email id is already verified का मैसेज आ जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि आपके द्वारा भरी हुई हुई ईमेल आईडी आपके आधार कार्ड से लिंक है| 

अगर आप किसी अन्य ईमेल आईडी को भरकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको Email id is not already verified का मैसेज आ जाएगा।

Also Read: आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट कैसे करें?

मोबाइल फोन से आधार कार्ड लिंक ईमेल आईडी कैसे पता करें?

मोबाइल फोन से आधार लिंक ईमेल आईडी पता करने के लिए आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar App को डाउनलोड करना है और नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है|

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने ऐप को लॉन्च करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को App में डालकर Login बटन पर क्लिक करना है| 
  • App में लोगिन करने के बाद आप ने All Services के अंतर्गत verify email/mobile number के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने i want to verify email id के विकल्प को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरना है और verify के बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आपके द्वारा भरी हुई ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक होगी, तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर your email id is already verified का मैसेज आ जाएगा| 
  • अगर आप ने गलत ईमेल आईडी भरकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करा होगा, तो आपके सामने your email id is not verified का मैसेज आ जाएगा| 

आप ने इस बात का खास ध्यान रखना कि जब भी आप mAadhaar App से आधार कार्ड से लिंक ईमेल आईडी चेक करते हैं तो आप को लगता है कि जो ईमेल आईडी आपके आधार कार्ड से लिंक हो सकती है, वही ईमेल आईडी डालनी है| अगर आईडी ईमेल आईडी लिंक होगी तो आपके सामने your email id is already verified का मैसेज आ जाएगा।

आधार कार्ड से ईमेल आईडी वेरीफाई कैसे करें?

आधार कार्ड में ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए आप UIDAI वेबसाइट या फिर mAadhaar App का इस्तेमाल कर सकते हैं| अपने ऊपर बताये गए दोनों तरीकों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करना है| फिर आपके द्वारा भरी गई ईमेल आईडी वेरीफाई है या नहीं आपको यह पता चल जाएगा| फिर जब आपकी आधार से ईमेल आईडी वेरीफाई, उसके बाद ही आप ऑनलाइन यूआईडी वेबसाइट या mAadhaar ऐप से आधार कार्ड संबंधी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं|

Also Read: ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

पिछले कुछ समय में uidai के पास काफी ऐसे मामले आए है, जिनमें आधार धारक अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर रहे थे, लेकिन फिर भी कभी कबार पुराना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक रह रहा था| ऐसे में आधार धारक को पता नहीं चला रहा था कि उनके कौन से मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफिकेशन होगी और कौन से मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा| 

इस बात को ध्यान में रखते हुए ही यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड में ईमेल आईडी जोड़ने के फीचर लांच किया है, ताकि आप अगर आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलते है, तब भी ईमेल आईडी पर आपको मेल के जरिए ऑनलाइन आधार सेवाओं के इस्तेमाल का पता चल सके और आधार कार्ड वेरीफाई करने के लिए ईमेल आईडी पर ओटीपी सत्यापन हो सके| 

आधार कार्ड में ईमेल आईडी जोड़ने से क्या होगा?

अगर आधार कार्ड में ईमेल आईडी ऐड करते है तो जब भी आधार कार्ड का कहीं इस्तेमाल होगा तो आधार धारक को ईमेल आईडी पर मेल आ जाएगी| अगर आप आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करते है तो ईमेल आईडी पर ओटीपी आ जाएगा और ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए ओटीपी के जरिए आधार वेरिफिकेशन कर सकेंगे| 

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड में कौन सी ईमेल आईडी लिंक है कैसे पता करें? आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड से लिंक ईमेल आईडी पता कर सकेंगे| अगर आपको हमारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड की ईमेल आईडी चेक कैसे करें?

आधार कार्ड की इमेल आईडी चेक करने के लिए आप ने uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई ईमेल मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और ईमेल आईडी भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है| अगर आपके द्वारा भरी गई ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक होगी तो आपके सामने email id is already verified का मैसेज आ जाएगा।

Updated: February 29, 2024 — 3:00 pm