चुटकियों में आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें?

दोस्तों आज हम आपको आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें, यह सिखाने जा रहे है| अगर आप किसी सरकारी गैर सरकारी या किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने ESIC कटता होगा| इसलिए आपको कट रहे ESIC और आधार कार्ड से लिंक करने पर इस से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है| 

अगर आपका आधार कार्ड ESIC से लिंक होगा, फिर ही आप ESIC के तहत हस्पताल में इलाज करवा सकते है और अगर आधार कार्ड ESIC से लिंक नहीं होगा तो आप ESIC के तहत मिल रहे मेडिकल बीमा से इलाज नहीं करवा सकते है| इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आज हम आपके साथ आधार कार्ड को ESIC नंबर से लिंक करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है| इसके अलावा हम आपको आधार कार्ड लिंक होने से क्या फायदे होंगे और लिंक करना क्यों जरूरी है, इसके बारे में भी बताने जा रहे है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने गूगल में ESIC लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने Employees’ State Insurance Corporation की वेबसाइट आएगी, इस पर आप ने क्लिक करना है| 
  • फिर आपने Insured Person/Beneficiary पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें
आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें
  • फिर आप ने अपना यूजर आईडी, पासवर्ड कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Login बटन पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें
आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें
  • फिर आप ने left sidebar से Aadhaar Seeding For IP & Dependents पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड से ESIC नंबर लिंक कैसे करें
  • फिर आपके सामने आपका ESIC Number और आपका नाम लिखा आएगा| 
  • फिर आपने Proceed बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Click Here to Seed Aadhaar पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर भरना है और view terms & conditions पर tik करना है
  • फिर आप ने Get OTP के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेबसाइट में डालकर Validate बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने Proceed बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने Aadhaar detail validate successful का मैसेज आएगा| 
  • फिर आपके सामने Aadhaar Status Verified लिखा आएगा| 
  • इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड को ESIC नंबर से लिंक कर सकते है।

Also Read: आधार कार्ड में ESIC नंबर सर्च कैसे करें?

ESIC को आधार से लिंक करना हुआ जरूरी

अगर आप किसी संस्था में काम कर रहे हैं और आप ने ESIC के तहत मेडिकल चेक-अप या इलाज करवाना है तो ESIC के तहत इलाज करवाने के लिए आपके ESIC से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है| अगर आपका आधार कार्ड ESIC से लिंक नहीं होगा, तो आप ESIC अस्पताल से इलाज नहीं करवा सकेंगे| 

आधार कार्ड का ESIC नंबर से लिंक होने के फायदा 

  • अगर आपका आधार कार्ड ESIC नंबर से लिंक होगा तो आप ESIC हस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है| 
  • आप ESIC के तहत मिल रहे बीमा योजना का लाभ उठा सकते है।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आधार कार्ड को ESIC नंबर से लिंक कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड को ESIC से कौन लिंक कर सकता है?

सरकारी गैर सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी, जिनके अकाउंट से हर महीने ESIC का पैसा कटता है| वह अपने आधार कार्ड को ESIC से लिंक कर सकते हैं।