शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें या चेंज करें?

दोस्तों आज हम आपको शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें या चेंज करें, यह सिखाने जा रहे है| UIDAI ने हाल ही में पत्नी के आधार कार्ड और बच्चों के आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के प्रक्रिया को बिल्कुल बदल दिया है| इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इस जानकारी को आपके साथ शेयर करने जा रहे है, ताकि आपको एड्रेस चेंज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो है|  

आज के इस लेख में बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप पत्नी के आधार कार्ड और पिता के आधार कार्ड के जरिए बच्चों के आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है| इसलिए आप ने इस लेख में बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ना है। तो चलिए अब हम शुरू करते है|

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या चाहिए?

  • पत्नी का आधार कार्ड 
  • पति का आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • SRN Number 

ऊपर बताई गई जानकारी के अलावा आपके पास जरुरी दस्तावेज भी होनी चाहिए| जिनका इस्तेमाल करके आप पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकते है| अगर आप जानना चाहते हैं की पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत है, तो आप नीचे बताए गए लेख को पढ़ सकते हैं।

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए जरुरी दस्तवेज़

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें या चेंज करें?

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए आपको UIDAI की myaadhaar वेबसाइट पर जाना है और वहां से आप एड्रेस बदल सकते है| लेकिन उससे पहले आप ने Self Declaration Form भरना है और उस फॉर्म में अपनई पत्नी के आधार कार्ड और पति के आधार कार्ड और एड्रेस की सारी जानकारी को भरना है और myaadhaar वेबसाइट पर अपलोड करना है| 

लेकिन आप सोच रहे होंगे कि फॉर्म कहाँ से मिलेगा? आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्यूंकि इस लेख में फॉर्म डाउनलोड करने से लेकर फॉर्म अपलोड करके एड्रेस चेंज करने के सारे स्टेप्स को आगे हमने बताया है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

चरण 1

  • सबसे पहले आप ने गूगल में UIDAI Standard Certificate Form लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने वेबसाइट आएँगी, जिसमे से आप ने Supporting Document वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है| 
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आपके सामने डॉक्यूमेंट की लिस्ट ओपन होगी। जिसमें से नेआप  सिर्फ 9 नंबर वाले डॉक्यूमेंट को डाउनलोड या प्रिंट करना है| 
  • फॉर्म प्रिंट करने के बाद आप ने फार्म को भरना है| 
  • फॉर्म में आप ने लड़की के पति का आधार में लिखा हुआ नाम, पति का एड्रेस, पति का आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने पत्नी का आधार पर लिखा हुआ नाम, आधार नंबर और रिलेशन में Wife या पत्नी लिखना है।
  • क्यूंकि आप पति के आधार कार्ड के आधार पर अपने आधार पर एड्रेस चेंज कर रहे है, तो आप ने फॉर्म में नीचे जाकर पति का नाम लिखना है| 
  • फिर आप ने जिस डेट को एड्रेस चेंज करवा रहे है, वह डेट लिखनी है| 
  • फिर आप ने पति के सिग्नेचर करवाने हैं।
  • अब आपका फॉर्म भरकर तैयार हो गया है| 
  • अब आप ने फॉर्म का इस्तेमाल करके आधार कार्ड में पत्नी का एड्रेस चेंज करना है|

चरण 2 

  • आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले आप ने myaadhaar वेबसाइटपर जाना है।
  • फिर आप ने अपनी पत्नी का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर पत्नी के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा| 
  • फिर ओटीपी को वेबसाइट में Submit करके Login करना है| 
  • फिर आप ने Address Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आप ने Head of Family यानी HoF Based Address Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आप ने NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने HoF यानी कि पति का आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने लिस्ट से पति के साथ रिलेशन यानी कि Spouse को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने Document Type में Self Declaration Form को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने भरे हुए फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करना है| 
  • फिर आप ने NEXT बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आप ने 50 की ऑनलाइन पेमेंट करनी है| 
  • पेमेंट करने के बाद आप ने Download Acknowledgement पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने स्लिप को खोलना है| 
  • फिर आपके सामने आधार नंबर, SRN Number और अन्य जानकारी आ जाएगी| 
  • फिर आप ने SRN Number को अपने पास संभाल कर या लिख कर रखना है|
  • फिर आप ने अपनी पत्नी की myaadhar id को logout करना है| 

चरण 3

  • फिर आप ने myaadhaar वेबसाइट पर दोबारा से जाना है| 
  • फिर आप ने लड़की के पति के आधार नंबर की मदद से Login करना है| 
  • फिर आप ने My Head of Family Requests के विकल्प पर क्लिक करना है| 
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आप ने SRN Number भरना है और Accept बटन पर क्लिक करना है| 
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आप ने Continue के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने You have accepted the request as a Head of Family for sharing your address का मैसेज शो हो जाएगा।
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले या चेंज करें
  • फिर आपकी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और निर्धारित समय के अंदर पत्नी के आधार पर एड्रेस चेंज हो जाएगा| 

जब आप पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए HoF के जरिए request को सबमिट करते हैं तो आप ने इस बात का खास ध्यान रखना है कि जिस दिन आप ने request create करी है, वह रिक्वेस्ट उस क्रिएशन के दिन से लेकर 30 दिन तक ही वैलिड रहती है| उसके बाद आपकी रिक्वेस्ट अवैध हो जाती है| इसलिए आप ने 30 दिन के अंदर ही रिक्वेस्ट को Accept करना है।

अन्य जरुरी लेख

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आपको पसंद आई हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है| अगर आप हमें कोई राय भी देना चाहते है, तो उसके लिए भी कमेंट कर सकते है।

Updated: March 16, 2024 — 1:24 am