आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन?

दोस्तों क्या आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं| तो आज इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन? यह सिखाने जा रहे हैं| आप अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| पैन कार्ड हर एक भारतवासी के लिए जरुरी दस्तावेज है| अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो वहां पर आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है| अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं होगा तो आप इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं भर सकेंगे| इसलिए आपको जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवाना चाहिए| 

आज के इस लेख में हम आपके साथ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए, पैन कार्ड बनाना क्यों जरूरी है? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है| तो चलिए अब हम शुरू करते हैं| 

पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए।

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन?

  • सबसे पहले आप ने ऑनलाइन NSDL के पोर्टल पर जाना है| 
  • फिर आप ने Apply Online के अंतर्गत Application Type में New PAN Indian Citizen Form 49A सिलेक्ट करना है| 
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

  • फिर आप ने Category में Individual को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपना last name, first name और middle name भरना है| 
  • फिर आप ने अपनी डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Continue with Pan Application Form पर क्लिक करना है| 
  • यहां पर आपको Token Number नंबर दिया जाएगा, जिसे आप ने संभाल कर रखना है| 
  • यह टोकन नंबर आपका 30 दिन तक वैलिड रहेगा| 
  • फिर आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आप ने submit scan image through e-sign पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

  • इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से आप अपने पैन कार्ड में अपनी मर्जी से फोटो लगा सकते हैं और अपने डिजिटल सिग्नेचर भी कर सकते हैं| 
  • फिर आप ने Physical Pan Card Required के सामने Yes पर टिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार के आखिरी 4 नंबर भरने हैं और आधार पर लिखा नाम लिखना है| 
  • अगर आपका कोई और नाम भी है और आप प्रिंट करना चाहते है, तो आप ने Yes पर टिक करना है| 
  • अगर आप अपने parents से अलग रहते हैं तो आप ने Yes पर टिक करना है नहीं तो No पर टिक करना है| 
  • फिर आप ने फादर का फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, मिडिल नेम भरना है| 
  • अगर आप पैन कार्ड पर फादर नेम प्रिंट करवाना चाहते तो आप ने फादर नेम के सामने tik करना है और NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Source of income को सेलेक्ट करना है| 
  • अगर आप स्टूडेंट है तो आप ने No income को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर अगर आप घर के एड्रेस पर पैन कार्ड पोस्ट के जरिये चाहते हैं, तो residence पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना घर का एड्रेस भरना है| 
  • फिर आप ने अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी भरनी है| 
  • फिर आप ने Representative Assessee के अंतर्गत No पर टिक करना है| 
  • फिर आप ने NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Indian Citizen के ऑप्शन पर टिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना स्टेट और सिटी भरना है और search बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आपके एरिया में एक से ज्यादा इनकम टैक्स ऑफिस है तो उसकी सारी डिटेल आ जाएगी| 
  • उसमें से आप ने 1 ऑफिस के सामने टिक करना करके NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपने identity और address proof के लिए आधार कार्ड वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने डेट ऑफ बर्थ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, मार्कशीट या लिस्ट में से अन्य डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने declaration में himself/herself पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपने place भरना है| 
  • फिर आप ने पैन कार्ड के साइज की फोटो और signature अपलोड करने है| 
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

  • आपकी फोटो 300kb से कम होनी चाहिए| 
  • फिर आप ने Add Document में आधार डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और Submit  बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप Personal Details के पेज पर चले जाएंगे| 
  • फिर आप ने आधार के पहले 8 नंबर भरने हैं और Proceed बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने bill desk के जरिये ऑनलाइन पेमेंट करनी है| 
  • फिर आप ने OTP Authentication पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे वेबसाइट में डालकर Submit पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर अपना आधार नंबर भरना और Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| 
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे वेबसाइट पर डालकर Verify OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने पैन कार्ड एप्लीकेशन शो हो जाएगी, जिसे डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करके डाउनलोड करना हैं| 
  • PDF file को ओपन करने के लिए डेट ऑफ बर्थ भरनी है| जो कि बिना किसी symbol के भरनी है| 

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी प्रकार की दस्तावेज की जरूरत नहीं है| जब आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एप्लीकेशन सबमिट करते हैं, तो सरकार के पास आपकी सारी जानकारी review के लिए चली जाती है| फिर 4 से 5 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड जनरेट हो जाता है।

इसके अलावा आपकी ईमेल पर पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी भी प्राप्त हो जाती है| अगर पैन कार्ड आने तक आपका कोई काम पैन कार्ड की वजह से अटका हुआ है तो आप डिजिटल कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने काम को पूरा कर सकते हैं।

पैन कार्ड संबंधी अन्य जानकारी

आधार कार्ड से पैन कार्ड बना या नहीं स्टेटस पता करें

  • सबसे पहले आप ने इनकम टैक्स के पोर्टल पर जाना है| 
  • फिर आप ने Check Status के अंतर्गत Continue बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर भरकर Continue बटन पर क्लिक करना है|
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा| 
  • फिर ओटीपी को वेबसाइट में सबमिट करना है| 
  • फिर आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड का स्टेटस शो हो जाएगा।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे और भविष्य में पैन कार्ड संबंधित सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

आप NSDL पोर्टल पर जाकर अपनी पर्सनल जानकारी और आधार नंबर की जानकारी भरकर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करके आधार कार्ड से पैन कार्ड बनवा सकते हैं और पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है|

घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

आप अपने मोबाइल फोन में NSDL पोर्टल पर जाकर आधार नंबर के जरिए ओटीपी वेरीफिकेशन करके और अपनी पर्सनल जानकारी भरकर पैन कार्ड बनवा सकते है|

क्या मैं आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

जी हां आप आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इसके लिए आप ने NSDL पोर्टल पर जाना है और इस लेख में बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना है।

क्या मैं बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड बनवा सकता हूं?

जी नहीं पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| फिर ही आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पैन कार्ड पीडीएफ फाइल पासवर्ड क्या है?

जब आप आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाते हैं तो आपके पास पीडीएफ फाइल डाउनलोड होती है| पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आप ने डेट ऑफ बर्थ को बिना किसी सिंबल के इस्तेमाल करना है| वही आपका पैन कार्ड पीडीएफ फाइल पासवर्ड है।

Updated: March 12, 2024 — 3:32 pm