बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें 2023?

दोस्तों क्या आप भी बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें 2023 के बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| क्योंकि हाल ही में UIDAI ने tweet करके यह घोषणा की है कि 5 से 15 साल के बच्चों की बायोमैट्रिक डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य है और यह बिलकुल निशुल्क है|

UIDAI ने यह भी कहा है कि बायोमेट्रिक में अपडेट होने के बाद बच्चों के आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा अब आप सोच रहे होंगे कि आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट कैसे करें? तो घबराइए मत हमने इसके ऊपर पूरी रिसर्च करी है और रिसर्च करने के बाद ही आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| ताकि आपको एक जगह से सारी जानकारी मिल जाए और आप भी आसानी से बाल आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट कर पाए तो चलिए शुरू करते हैं।

बाल आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें 2023?

जैसे कि हम जानते हैं कि आधार कार्ड के लिए finger prints का इस्तेमाल किया जाता है| परंतु 5 साल से कम उम्र में बच्चों की उंगलियों के निशान इतनी ज्यादा विकसित नहीं होते हैं| इसलिए UIDAI ने यह भी announce किया है कि इस आयु वर्ग के बाद सभी बच्चों के लिए बायोमैट्रिक बाद में उनके माता-पिता अपडेट करवाएं।

बाल आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट करवाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जो कि इस प्रकार हैं:-

  • सबसे पहले अब UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी के साथ लॉगिन करना है|
  • आप ने अपना मोबाइल नंबर डालना है और send otp  पर क्लिक करना है| 
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे Document Based Update और Guardian/Relationship Proof based Update HOF 
  • अभी हम आपको Document Based Update के बारे में बताने जा रहे हैं तो आप ने इस ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • उसके बाद आप ने अपना नाम और आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने Biometrics के ऊपर tik करना है और साथ में अपनी date of birth डालकर proceed के ऊपर क्लिक करना है। 
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • फिर नए पेज पर आपको अपना नाम और आधार नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा और Biometrics में yes लिखा हुआ होगा| जिसे आप बदल नहीं सकते है| 
  • फिर आप ने अपडेट address में सबसे पहले अपने CO को सेलेक्ट करना है जैसे कि आपका चाचा, अंकल, मामा etc जिनके पास आप रहते है| 
  • फिर आप ने उनका Name, Address, City, State, Pincode जैसे information को भरना है|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • फिर आप ने Document list में कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे कि वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से किसी एक को सेलेक्ट करना है और save & proceed पर क्लिक करना है|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • जिसमे से Download Receipt पर क्लिक करके आप ने अपने आवेदन को डाउनलोड करके रख लेना है|
  • फिर आप ने Book Appointment पर क्लिक करके आप ने date और नजदीकी सेवा केंद्र को सेलेक्ट करना है|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र को सर्च करने के ऑप्शन मिलेंगे|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • जिसे आप सेंटर के नाम आप सेंटर के नाम, Pincode या फिर state डालकर भी सर्च कर सकते हैं| 
  • इसमें हमने आपको बताने के लिए तीसरे ऑप्शन को सेलेक्ट किया है| आप चाहे तो किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है| 
  • फिर आप ने Get Details ऑप्शन पर कलसिक करना है| 
  • उसके बाद आपके नजदीकी सेवा केंद्र की डिटेल आपके सामने ओपन हो जाएगी| और फिर आप ने Book an Appointment बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर उसके बाद आप ने Date और Time को सेलेक्ट करना है और submit बटन पर क्लिक करना है|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपके सेंटर का नाम लिखा होगा| आप ने उस पर Confirm के बटन पर क्लिक करना है|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • उसके बाद आपके सामने आधार अपडेट फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आप ने प्रिंट कर लेना है|
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें
  • जब भी आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाते हैं तो आप ने इस print out को साथ लेकर जाना है और साथ में अपने original documents भी लेकर जाने हैं|
  • इस प्रकार 60 दिनों के अंदर अंदर बाल आधार कार्ड में biometrics अपडेट हो जाएगा।

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
राजस्थान जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें?
आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है?

बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट Video in Hindi

Video Credit: Infosuch

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें, आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करने का तरीका क्या है, बाल आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कितने दिन में होता है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने बच्चों के बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कर पाएंगे। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई  जानकारी पसंद आई है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Question)

बाल आधार कार्ड में Biometrics अपडेट कितने दिन में होता है?

बाल आधार कार्ड में Biometrics 60 दिनों के अंदर अंदर अपडेट हो जाता है|