आज हम आपके साथ नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले हैं डाउनलोड करें? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या खो गया है और आप नाम से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से नाम से आधार कार्ड निकाल सकते हैं|
लेकिन उससे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कौन सा लिंक है, क्योंकि लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही आप नाम से आधार नंबर निकाल सकते हैं और फिर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइये अब हम आपको नाम से आधार कार्ड निकालने के बारे में बताते है|
Name of Article | नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे? |
Type of Article | Latest Update |
Department | Unique Identification Authority of India |
Mode | Online |
Official Website | uidai.gov.in |
Our Telegram Group | JOIN NOW |
नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए क्या चाहिए?
- आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए|
- आपको आधार कार्ड में मौजूद पूरा नाम मालूम होना चाहिए|
- आपके पास लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए|
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे?
- सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- फिर आप ने Retrieve EID/Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Aadhaar Card के ऑप्शन पर tik करना है|
- फिर आप ने अपना नाम, मोबाइल नंबर / ईमेल id और कैप्चा कोड भरना है|
- फिर आप ने Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
- फिर आप ने OTP को वेबसाइट में भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर लिखा होगा।
- फिर आप ने E Aadhar Download पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना है|
- फिर आप ने Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आप ने वेबसाइट में भरकर Verify and Download पर क्लिक करना है|
- फिर आपकी E Aadhar Card PDF File डाउनलोड हो जाएगी।
- फिर आप ने PDF File Open करने के लिए Password लगाना हैं|
- फिर Password के लिए आप ने अपने नाम के पहले 4 letter capital में और अपनी date of birth के last 4 नंबर डालने है और आपकी PDF File खुल जाएगी|
- फिर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
आपने इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब आप नाम से आधार कार्ड निकालते हैं तब आप ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ही भरना है, क्योंकि अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा तभी आपको ओटीपी प्राप्त होगा और आप ओटीपी वेरीफिकेशन करके आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं और फिर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
मोबाइल फ़ोन पर नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?
- सबसे पहले आप ने प्ले स्टोर में जाकर maadhaar app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
- फिर आप ने SSOID और password के साथ ऐप में login करना है।
- Login करने के बाद आप ने Retrieve EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Aadhaar Number पर tik करना है|
- फिर आप ने अपना नाम डालना, मोबाइल नंबर और captcha code भरना है और Requested OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
- फिर आप ने OTP को maadhar app में भरना है और verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपकी स्क्रीन पर आपका आधार नंबर दिखाई दे जाएगा|
- फिर दोबारा से आप ने Dashboard में जाना है|
- फिर आप ने Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपने Regular के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर अपना आधार नंबर और captcha code डालना है और Requested OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आप के मोबाइल नंबर OTP आ जाएगा|
- फिर आप ने mAadhaar app में OTP भरना है और Submit ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- कुछ समय के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा|
UIDAI HELPLINE NO पर कॉल करके नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें?
- सबसे पहले आप ने अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर call करनी है|
- फिर आप ने अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना है।
- फिर आपकी कॉल कस्टमर केयर कर्मचारी के साथ कनेक्ट कर दी जायेगी।
- फिर आप ने कर्मचारी को अपना आधार कार्ड खोजने के लिए बोलना है।
- फिर आप ने कर्मचारी को अपना पूरा नाम और अपना मोबाइल नंबर बताना है।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
- फिर आप ने OTP कर्मचारी को बता कर वेरिफिकेशन पूरी करनी है।
- फिर आप से जो जानकारी पूछी जाएगी आपको कर्मचारी को बतानी है|
- फिर आखिर में आपके नाम से आधार कार्ड नंबर खोज कर आपको बता दिया जाएगा।
नाम से आधार कार्ड निका ते समय ध्यान रखने वाली बातें
- जब भी आप अपने नाम से आधार कार्ड निकालते हैं तो आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही आप आधार कार्ड निकाल सकते हैं|
- अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा, तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना होगा| फिर ही आप नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर उस समय चलता हुआ होना चाहिए।
नाम से आधार कार्ड निकालने का महत्व
UIDAI आधार धारकों के लिए हर समय कोई ना कोई नई सुविधा लॉन्च करती रहती है| UIDAI ने फिलहाल में नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा जारी की है| जिसका इस्तेमाल करके आधार धारक अपने गम हुए आधार कार्ड को दोबारा से निकाल सकता है| आधार धारक अपना नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकता है और फिर आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है|
नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए आधार धारक को uidai वेबसाइट पर जाकर EID/UID के अंतर्गत अपना नाम और मोबाइल नंबर भरकर आधार नंबर प्राप्त हो जाता है और फिर उस आधार नंबर का इस्तेमाल करके आधार धारक अपना आधार नंबर निकाल सकता है।
Conclusion
अब आप जान चुके हैं कि कैसे घर बैठे अपने नाम से ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आपके पास लैपटॉप डेस्कटॉप नहीं है तो आप स्मार्टफोन में mAadhaar App को इनस्टॉल करके ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नाम से आधार कार्ड निकाल सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गए जानकारी अच्छी लगी हो या हमे आप कोई राय देना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्या मैं नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
जी हां आप नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नाम डालकर सबसे पहले आधार कार्ड नंबर के बारे में पता करना हैं| फिर उसके बाद आप UIDAI वेबसाइट में आधार कार्ड नंबर डालकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
अपने नाम से आधार कार्ड कैसे देखें?
अपने नाम से आधार कार्ड सर्च करने के लिए आपको UIDAI वेबसाइट पर Retrieve EID/Aadhar Number पर क्लिक करने अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और उसे वेबसाइट में verify करने के बाद आप अपने नाम से आधार कार्ड देख सकते है|
नाम से आधार कार्ड निकालने पर कितने पैसे लगते हैं?
नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है, क्योंकि UIDAI के द्वारा सभी के लिए फ्री में आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है|
नाम से आधार कार्ड कितने दिन में डाउनलोड हो जाता है?
नाम से आधार कार्ड डाउनलोड होने में 2 दिन का समय लगता है।
किसी के नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
किसी के नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि मोबाइल नंबर पर OTP Verification करने के बाद ही आप आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर, Writer और Publisher हूँ| मै एक Professional Digital Marketer हूँ| मैं इस वेबसइट के जरिये आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी ही शेयर करता हूँ|