नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले? | Aadhar Card Download by Name

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले? अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके पास आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड आईडी या आधार कार्ड enrollment id नहीं है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है| क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| 

जैसे कि हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हर एक भारतवासी के लिए बहुत ही ज्यादा important document बन चुका है| चाहे कोई सरकारी काम हो, बैंकिंग क्षेत्र हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो तो आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है| ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और आपको आधार कार्ड की डिटेल के बारे में कोई भी जानकारी ना हो तो आप आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे| 

अगर आपके पास आधार enrollment id नंबर भी नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं क्योंकि UIDAI ने आधार धारकों के लिए काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है| जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को नाम से डाउनलोड कर सकते हैं, आधार कार्ड को reprint कर सकते हैं| परन्तु इसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है आपको यह मालूम होना जरुरी है क्यूंकि रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको otp आता है|

इस पर हमने काफी ज्यादा रिसर्च करि है और रिसर्च करने के बाद आज हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी नाम से आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं कि नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं।

नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलग अलग तरीके है| जिन में से कुछ खास और working तरीकों के बारे में हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे है| उसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान से steps को फॉलो करना है|

Method 1

ऑनलाइन नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने dashboard पर जाना है और वहां पर Retrieve EID/Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा वहां पर आप ने Aadhar Card के ऑप्शन पर tik करना है और अपना Name, Mobile number / E-mail id और कैप्चा कोड को भरना है| 
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आप ने Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| 
  • ओटीपी को आप ने UIDAI की वेबसाइट पर भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है| 
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर mention करा होगा।
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • अब आप ने दोबारा से ई आधार डाउनलोड लिंक क्लिक करना है और वहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना है| 
  • फिर send otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके registered मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप ने वेबसाइट पर भरना है| 
  • फिर आप ने verify and download के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस प्रकार आपका ई आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 
  • आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा| 
  • पासवर्ड के लिए आप ने अपने नाम के पहले 4 capital letter और अपनी date of birth के last 4 नंबर डालने है और इस प्रकार आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा और आप उसे डाउनलोड कर लेंगे।

Method 2

नाम से आधार कार्ड को मोबाइल फ़ोन पर कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर में जाकर maadhaar app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। 
  • फिर आप ने SSOID और password के साथ ऐप में login करना है। 
  • Login करने के बाद आप ने Retrieve EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • उसके बाद आप ने आधार नंबर पर tik करना है| 
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आप ने अपना नाम डालना, मोबाइल नंबर डालना है और captcha code पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा| 
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • ओटीपी आने के बाद आप ने ओटीपी को maadhar app में भरना है और verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी स्क्रीन पर आपका आधार नंबर दिखाई दे जाएगा| 
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर दोबारा से आप ने dashboard में जाना है| 
  • फिर आप ने Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आपने Regular के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आप ने Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर अपना आधार नंबर डालना है और captcha code डालना है और requested otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • फिर आप के registered मोबाइल नंबर otp आ जाएगा|
  • फिर आप ने mAadhaar app में otp भरना है और verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • कुछ समय के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा| 

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

Method 3

UIDAI HELPLINE Number पर कॉल करके नाम से आधार कार्ड कैसे खोजे?

  • सबसे पहले आप ने अपने आधार कार्ड रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से UIDAI Helpline Number 1947 पर call करनी है| 
  • फिर आप ने अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना है। 
  • फिर आपकी कॉल कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ कनेक्ट कर दी जायेगी। 
  • फिर आप ने एग्जीक्यूटिव को अपना आधार कार्ड खोजने के लिए बोलना है। 
  • फिर आप ने अपना पूरा नाम और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना है। 
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और वह OTP एग्जीक्यूटिव को बता कर वेरिफिकेशन पूरी करनी है। 
  • फिर आप से जो जानकारी पूछी जाएगी आपको एग्जीक्यूटिव को बतानी है| 
  • फिर आखिर में आपके नाम से आधार कार्ड नंबर खोज कर आपको बता दिया जाएगा।

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं, नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके कौन-कौन से है, घर बैठे नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने नाम से आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी informative लगी हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।