eAadhaar Card PDF Password कैसे जाने या निकाले? 

दोस्तों क्या आप भी eAadhaar Card PDF Password कैसे जाने या निकाले इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| जब भी आप UIDAI की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ई आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो ई आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और पासवर्ड कैसे खोला जाता है इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में आगे बताने जा रहे हैं| 

जब भी आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है और जिसका आधार कार्ड होगा सिर्फ वही इस पासवर्ड को खोल सकता है, क्यूंकि आधार कार्ड के बारे में जानकारी सिर्फ आवेदक के पास ही होती है| इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हम आपके साथ इस जानकारी को शेयर करने जा रहे है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं|

Name of ArticleeAadhaar Card PDF Password कैसे जाने या निकाले? 
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteUIDAI
Our Telegram GroupJOIN NOW

eAadhaar Card PDF पासवर्ड क्या है?

eAadhaar Card 8 अंकों का होता है| जसिमे पहले 4 अक्षर alphabetical और आखिरी 4 numberical होते है| जब आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं तो आपके पास ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड होता है| PDF File की सिक्योरिटी के लिए Password लगाया जाता है| इस पासवर्ड को eAadhaar Card PDF पासवर्ड कहा जाता है|

eAadhaar Card PDF Password Kaise Jane?

जब आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट से eAadhar Card डाउनलोड करते हैं तो आपके कंप्यूटर सिस्टम या फिर मोबाइल पर PDF File डाउनलोड होती है| eAadhaar Card PDF पासवर्ड जानने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है|

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ई आधार कार्ड को डाउनलोड करना है| 
  • फिर आप ने eAadhaar Card PDF File में Password लगाने के लिए अपने Name के First Four Letter Capital में और Birth Year का कंबीनेशन बनाकर पासवर्ड लगाना है| 
  • फिर आपकी ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड है वह ओपन हो जाएगी| 

eAadhaar Password Example

मान लीजिए आपका नाम Rohit Kumar है और आपका Birth Year 1990 है| तो आपका eAadhaar Card PDF File Password ROHI1990 होगा| जब आप अपने नाम और बर्थ ईयर का कंबीनेशन लगाकर ई आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड फाइल को ओपन करेंगे तो आपकी ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी और आप अपना ई आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।

ई आधार का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

अगर आप अपने ई आधार पीडीएफ फाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है| आपको सबसे पहले अपने ई आधार कार्ड में आपके नाम और डेट ऑफ बर्थ के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है| जब आपको आपके आधार कार्ड में मौजूद आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ के बारे में पता होगा तो आप ने अपने Name के First Letter Capital में और Birth Year का combination बनाकर पासवर्ड लगाना है और आपकी ई आधार कार्ड पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

ई आधार का पासवर्ड फॉर्मेट क्या है?

 जब आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट से eaadhaar PDF File Download करते हैं तो उसके लिए आपको अपने Name के First 4 Letter Capital और Birth Year का कंबीनेशन बनाकर Password लगाना होता है| यही आपका eaadhaar password होता है| 

eAadhaar Password Format

First 4 Capital Letter of Name and Birth Year” 

मान लीजिए अगर आपका नाम Suresh है और आपका Birth Year 1992 है तो आपका eaadhaar pdf password SURE1992 होगा।

Also Read:

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपना eAadhaar Card PDF पासवर्ड निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Updated: November 25, 2023 — 3:10 pm