Firzza app एक ऑनलाइन app है। जिसका जरिए आप पैसे कमा सकते है इसमे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे की offer wall, watch to earn, refer and earn, game Kelkar or इसके आलावा daily check in करने पर आपको bonus भी दिया जाता है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं आपके लिए आज एक और नया article लेकर आया हु। इसमे हम लोग जानेगा की Frizza app से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। आमतौर पर यह firzza app उन्न लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो अपना ज्यादा समय ना लगा कर एक passive income बनाना चाहते है। यह app उन्न लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है जो college students है, job के साथ एक passive income बनाना चाहते है और आप इसे full time देना चाहते है। चलिये आगे हम इस app के बारे मे और जानते है।
Frizza app क्या है?
यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से आप extra पैसा कमा सकते हैं।इसमें बहुत सारे tasks दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर आप पैसे और gift voucher जैसे rewards जीत सकते हैं।इस ऐप को Google Play Store पर 1 करोड़ से अधिक download किया जा चुका है और 99 हजार से अधिक reviews के साथ इसकी रेटिंग 4 स्टार है।”
Frizza App से पैसे कैसे कमाए?
Frizza app में कई सारे task दिए जाते हैं। इन टास्कों को पूरा करने पर Frizza app आपको पैसे देता है। इन टास्कों को कैसे पूरा करना है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
गेम खेलकर
Frizza app पर आप अपना मनोरंजन करते हुए पैसे भी कमा सकते हैं। इस App पर कई तरह के Games उपलब्ध हैं। अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो यह ऐप आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। गेम खेलने के लिए आपको बस ऐप की home screen पर जाकर अपनी मनपसंद गेम को चुनना है और उसे खेलना है। गेम पूरा करने पर आपको Frizza ऐप पर Coins के रूप में reward मिलेगा।
Offer Wall
Frizza app में ढ़ेर सारे coins जीतने का बेहतरीन तरीका दिया है। इसके लिए आपको frizza app में दिए गए किसी भी apps को डाउनलोड करना है| इसमें आपको offer wall नाम का ऐप भी दिखाई देगा, आप ने उसे डाउनलोड करना है| लेकिन download करने से पहले app पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़े। फिर उस ऐप का उसी तरह से इस्तेमाल करना होगा जैसा कि ऑफर में बताया गया है। टास्क पूरा करने पर, आपके वॉलेट में कॉइन्स जमा हो जाएंगे।
Watch to Earn
इस फीचर में आपको ढेर सारे विज्ञापन मिलेंगे, जिन्हें देखने पर आपके wallet में coin प्राप्त होंगे। इस फीचर मे एक चीज़ का विशेष ध्यान रखें कि विज्ञापन शुरू होने के बाद आपको वह विज्ञापन अंत तक देखना पड़ेगा, तभी आपके wallet में coin प्राप्त होंगे।
Sharechat App से पैसे कमाए
Refer and Earn
Frizza app पर सिर्फ वीडियो देखने या गेम्स खेलने से ही नहीं, बल्कि आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इस app को शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। जितने ज़्यादा लोग आपके referral code से app में लॉग इन करेंगे, उतना ही ज़्यादा आपके wallet में credit होगा।
Refer and Earn करने का तरीका
- Refer Code ढूंढे: इसके लिए आप Frizza app के होम पेज पर जाएं और “Refer” के option पर click करके अपना रेफरल कोड देखें।
- Code को Share करें: Code मिलने के बाद उसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ social media platforms जैसे whatsapp, facebook और instagram पर share करें।
- Earn Rewards: उसके बाद जितने भी लोग आपके शेयर किए गए referral code के साथ account create करेंगे, उसके अनुसार आपको आपके wallet में coins प्राप्त होंगे।
Daily Checkins
Frizza app आपको रोजाना check in करने पर भी कुछ extra coins कमाने का विकल्प देता है। बस आपको रोजाना app में जाकर daily check ins पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपको एक विज्ञापन दिखेगा, जिसे पूरा देखने पर आपके wallet में coins जुड़ जाएंगे।
Frizza App को डाउनलोड करने का तरीका
Frizza app को डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करके काफी आसानी क साथ आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है|
Google Play Store खोलें
- अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store ऐप ढूंढें और खोलें।
- Play Store के ऊपर सर्च बार में “Frizza” टाइप करें।
- सर्च रिजल्ट्स में फ्रिज़ा ऐप चुनें।
- “इंस्टॉल” बटन पर टैप करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके एक नया खाता बनाएं
- एक बार आपकी प्रोफ़ाइल सेट हो जाने के बाद, आप फ्रिज़ा ऐप की सुविधाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
Frizza App से Withdrawal कैसे करें?
Frizza app से withdrawal बेहद आसान है और आप चाहें तो मात्र 30 रुपये जैसी छोटी रकम भी निकाल सकते हैं| इसका मतलब है कि अगर आपके frizza app के wallet में 30 रुपये से ज़्यादा पैसे हैं तो आप withdrawal कर सकते हैं| इसमे जीते हुए amount को आप आसानी के साथ UPI के माध्यम से अपने account में withdrawal कर सकते है| इसके लिए आपको अपनी upi id डालनी होगी और कुछ ही समय में आपके account में पैसे आ जायेंगे|
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Frizza से पैसा कैसे कमाए जा सकता है और कौन-कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Frizza से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं|
अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो और आप चाहते हैं कि आपके आसपास के लोग भी Frizza से पैसा कमाए तो आप इस जानकारी को उनके साथ शेयर कर सकते हैं| अगर आप हमे कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ’s
क्या मैं Frizza ऐप को Android और iOS दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकता हूँ?
फिलहाल, Frizza ऐप केवल Android डिवाइसों के लिए उपलब्ध है। जैसे कि आप इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ अपने Android फोन या टैबलेट पर ही कर सकते हैं। अभी तक iOS डिवाइसों जैसे iPhones और iPads के लिए यह ऐप जारी नहीं किया गया है।
क्या Frizza ऐप इस्तेमाल करने के लिए free है?
हाँ, Frizza ऐप पूरी तरह से free है। इसे download करने और use करने के लिए आपको कुछ भी pay करने की जरूरत नहीं है। आप बिना पैसे खर्च किए ही कमाना शुरू कर सकते हैं।
क्या Frizza ऐप safe और real है?
हाँ, Frizza ऐप इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह safe है। हजारों users इस ऐप पर भरोसा करते हैं, क्योंकि यह real और easy काम करके rewards कमाने का मौका देता है।
मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर, Writer और Publisher हूँ| मै एक Professional Digital Marketer हूँ| मैं इस वेबसइट के जरिये आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी ही शेयर करता हूँ|