होटल बुकिंग के वक्त बेफिक्र होकर दे देते हैं Aadhar Card? अकाउंट हो जाएगा खाली

क्या आप भी होटल बुकिंग के वक्त दे देते हैं आधार कार्ड? अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि अगर आप होटल बुकिंग करते समय या किसी अन्य जगह पर किसी प्रकार की बुकिंग करते समय आधार कार्ड देते हैं तो आपका आधार कार्ड के साथ फ्रॉड हो सकता है और यह भी हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट ही खाली हो जाए| इस ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए क्या किया जाए? इसके बारे में हम आपको इस लेख में डिटेल में जानकारी शेयर कर नहीं जा रहे हैं| 

कैसे बचे होटल बुकिंग या अन्य बुकिंग के फ्रॉड से

जब भी आप होटल बुकिंग या अन्य कोई बुकिंग करते हैं तो आप ने कभी भी अपना आधार कार्ड नहीं देना है, बल्कि आप ने अपने आधार कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना है| मास्क्ड आधार कार्ड आपके आधार कार्ड की जानकारी को गोपनीय रखना है| 

जब भी होटल बुकिंग करते समय होटल वाला आप से आधार कार्ड मांगता है तो आप ने अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी उसको नहीं देनी है, बल्कि आप ने अपना मास्क्ड आधार कार्ड ही उसे दिखाना है| ऐसा करने से आप साइबर क्राइम से बच जाएंगे और आप आधार कार्ड पर होने वाले अन्य ऑनलाइन फ्रॉड होने से भी बच जाएंगे| 

आधार कार्ड से कैसे होते हैं फ्रॉड?

जब भी आप होटल बुकिंग या किसी अन्य बुकिंग के समय अपना आधार कार्ड देते हैं तो आपका आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और पर्सनल जानकारी मौजूद होती है| इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके बैंक के साथ भी लिंक होता है| ऐसे में साइबर क्राइम या कोई अन्य व्यक्ति जो आपके आधार कार्ड का फायदा उठाता है, वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है| जिसका परिणाम यह होगा कि आप रोड पर भी आ सकते हैं| 

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे करता है आपकी सुरक्षा?

मास्क्ड आधार कार्ड, आधार कार्ड की तरह ही होता है| लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के आखिरी 4 नंबर ही दिखाई देते हैं| साथ ही मास्क्ड आधार कार्ड आपकी बायोमेट्रिक जानकारी और पर्सनल जानकारी को भी सुरक्षित रखता है| इसलिए जब भी आप ऑनलाइन बुकिंग होटल बुकिंग करते हैं, तो आप ने हमेशा मास्क्ड आधार कार्ड ही देना है| 

मास्क्ड का आधार कार्ड को आप UIDAI वेबसाइट या mAadhaar App से डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आप भी मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आप हमारी पोस्ट मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? इसको पढ़ सकते हैं।

मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स 

  • आप ने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन करना है| 
  • फिर सर्विस सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है| 
  • फिर रिव्यू डेमोग्राफी डाटा पर जाना है| 
  • फिर मास्क्ड आधार कार्ड चाहते हैं पर क्लिक करके मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना है।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है| अगर आप और भी डिटेल में मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में दिए गए मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें लिंक पर क्लिक करके डिटेल में स्टेप्स को समझ सकते हैं और मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी होटल बुकिंग के वक्त आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जाए, को पढ़ने के बाद आप भी समझ गए होंगे की होटल बुकिंग करते समय अब आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं करना है और कैसे साइबर क्राइम से बचना है| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं| 

FAQ (Frequently Asked Questions)

होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

होटल बुकिंग करते समय आप ने कभी भी अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं देनी है| आप ने हमेशा अपना मास्क्ड आधार कार्ड ही शेयर करना है, क्योंकि मास्क्ड आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और पर्सनल जानकारी सुरक्षित होती है| 

आधार कार्ड से साइबर क्राइम कैसे होते हैं?

आधार कार्ड में आपकी डेमोग्राफिक और पर्सनल जानकारी मौजूद होती है, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है| 

साइबर क्राइम से बचने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?

साइबर क्राइम से बचने के लिए आप ने अपने आधार कार्ड की जगह हमेशा मास्क्ड आधार कार्ड का ही इस्तेमाल करना है, क्योंकि मास्क्ड आधार कार्ड में आपकी जानकारी गोपनीय होती है और आपके आधार कार्ड को यह सुरक्षित रखता है।

Updated: February 5, 2024 — 2:22 pm