एलपीजी गैस से आधार लिंक कैसे करें? | Bharat Gas Aadhar Card Link Online

LPG Aadhar Link Online – अगर आपका एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में हम आपको एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| अगर आप ने अभी तक एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द आप लिंक करवा ले, नहीं तो एलपीजी कनेक्शन से मिलने वाली सब्सिडी आपको प्राप्त नहीं होगी|

हम आपको इस लेख में एलपीजी गैस से आधार लिंक कैसे करें या भारत गैस से आधार कार्ड लिंक कैसे करें, एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे है| 

हाल ही में एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है| इसकी वजह यह है कि अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी कनेक्शन से लिंक होगा, तब ही आप एलपीजी कनेक्शन से मिलने वाली सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं| अगर आप ने अभी तक आधार कार्ड से एलपीजी कनेक्शन को लिंक नहीं करवाया है तो आपको जल्द से जल्द एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन या ऑफलाइन कर लेना चाहिए| 

Table of Contents

LPG Aadhar link करते समय ध्यान रखने वाली बातें 

  • जब आप आधार कार्ड से एलपीजी कनेक्शन को लिंक करते हैं, तो आपको नीचे बताई गई बातों का खास ध्यान रखना है| 
  • आपका एलपीजी कनेक्शन जिस व्यक्ति के नाम पर है आप सिर्फ उसी व्यक्ति के आधार कार्ड से गैस कनेक्शन लिंक कर सकते है| 
  • जिस बैंक अकाउंट को आप एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक करवाना चाहते हैं, वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और वह मोबाइल नंबर चलता होना चाहिए।

ऑनलाइन एलपीजी गैस से आधार लिंक कैसे करें?

LPG Aadhaar Link Online करने के लिए आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर अपना एलपीजी कनेक्शन नंबर भरकर आधार कार्ड से एलपीजी गैस को लिंक करना है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने रेजिडेंट सेल्फ सीडिंग पेज पर जाना है| 
  • फिर आप ने बेनिफिट टाइप में LPG Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने जिस कंपनी का एलपीजी कनेक्शन लिंक करना है, उसे सेलेक्ट करना है| 
  • अगर आपका भारत गैस कनेक्शन है तो आप ने Bharat Gas Connection पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपके एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट शो हो जाएगी| 
  • फिर आप ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने अपने एलपीजी कनेक्शन का नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी और आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को वेबसाइट में Submit करना है| 
  • फिर आपका एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा| 

जब आप एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरते हैं तो आपने याद ध्यान रखना है कि आप ने उसी मोबाइल और ईमेल आईडी को भरना है, जो आप ने एलपीजी कनेक्शन लेते समय दिया था| फिर उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए आप अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं| 

ऑफलाइन LPG Connection को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

अगर आप ऑफलाइन एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने इलाके के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस पर जाना है और फॉर्म भरने के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए BPCL, HPCL या IOCL की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने एलपीजी गैस लिंक फॉर्म डाउनलोड करना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि एलपीजी गैस कनेक्शन का नाम, लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने अन्य पूछे गई जानकारी को फॉर्म में भरना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में लेकर जाना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म को वहां जमा करवाना है| 
  • फिर आपका गैस कनेक्शन ऑफलाइन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा| 

अगर आपके पास जिस सौंपने का गैस कन्नेक्शन है, आप ने उसी कंपनी के फॉर्म को डाउनलोड करना है| अगर आपके पास भारत गैस कनेक्शन है, तो आप ने Bharat Gas Connection Form Download करना है|  फिर फॉर्म को प्रिंट करना है और फॉर्म में आप ने भारत गैस कनेक्शन की जानकारी भरनी है और डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करवाना है|

फोन से आधार कार्ड को एलजी गैस के साथ लिंक कैसे करें?

फोन से आधार कार्ड को एलपीजी गैस के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले आप ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से IVRS नंबर पर कॉल करना है| अगर आपका भारत गैस कनेक्शन है तो आप ने 1800-22-4344 और अगर इंडेन गैस कनेक्शन है तो 18000-2333-555 पर कॉल करना है और फिर आईवीआरएस ऑपरेटर द्वारा बताए गये निर्देश का पालन करना है| फिर आपके फोन से आधार कार्ड को एलजी गैस के साथ लिंक करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा| 

एसएमएस के माध्यम से आधार को एलपीजी से लिंक करें

आप अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर आधार को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले आप ने गैस डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना है और फिर आप एसएमएस के माध्यम से आधार को एलपीजी से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए आपको नीचे बताए गए sms format को फॉलो करना है| 

सबसे पहले आप ने गैस कंपनी को एक एसएमएस भेजना है| आप ने IOC <space> ग्राहक नंबर लिखकर मैसेज भेजना है| मान लीजिए आपका ग्राहक सेवा नंबर 09237125467 QM2200AN है तो आप ने IOC 09237125467 QM2200AN लिखकर मैसेज भेजना है| 

फिर आप ने एलजी को आधार से लिंक करने के लिए मैसेज भेजना है| इसके लिए आप ने UID <space> आपका आधार नंबर लिखना है और मैसेज सेंड करना है

भारत गैस के लिए आप ने REG<SPACE>DistributorSAPCode<SPACE>कंस्यूमर नंबर लगाना है और इस मैसेज को 5733 पर सेंड करना है| अगर आप वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल यूजर है तो आप इस मैसेज को 52725 पर भी सेंड कर सकते हैं।

Bharat Gas Customer Care Number  

आप भारत गैस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भारत गैस को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए आप ने भारत गैस हेल्पलाइन नंबर (BPCL) 1800 22 4344 पर कॉल करना है और अपने आधार कार्ड को भारत गैस कनेक्शन से लिंक करने के लिए IVRS द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना है| 

भारत गैस के लिए आप ने REG<SPACE>DistributorSAPCode<SPACE>कंस्यूमर नंबर लगाना है और इस मैसेज को 5733 पर सेंड करना है| अगर आप वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल यूजर है तो आप इस मैसेज को 52725 पर भी सेंड कर सकते हैं।

Indane Gas Customer Care Number 

आप इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने आधार कार्ड को इंडेन गैस के साथ लिंक कर सकते हैं| इसके लिए आप ने इंडेन गैस की वेबसाइट पर जाना है| फिर अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, डिस्ट्रीब्यूटर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना है| फिर आपके सामने आपके राज्य का इंडेन गैस कस्टमर केयर नंबर आ जाएगा| इस नंबर पर कॉल करके आप इंडेन गैस से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं| 

इंडेन गैस के लिए आप ने IOC<SPACE>डिस्ट्रीब्यूटर फ़ोन नंबर STD कोड के साथ<SPACE>कंस्यूमर नंबर लगाना है और इस मैसेज को अपने राज्य के IVRS बुकिंग नंबर पर सेंड करना है| 

Hindustan Petroleum (HP) Gas Customer Care Number 

हिंदुस्तान पैट्रोलियम यानी कि एचपी गैस कस्टमर केयर नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आप ने HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, क्योंकि हर एक राज्य का अपना अलग IVRS नंबर होता है| इसलिए आप ने अपने राज्य की जानकारी भरकर वहां से अपने राज्य का IVRS नंबर निकालना है और फिर उस नंबर पर कॉल करके IVRS द्वारा बताए गए निर्देश की पालन करनी है और फिर आपका एचपी गैस से आधार कार्ड लिंक हो जाएगा| 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए आप ने HP<SPACE>डिस्ट्रीब्यूटर फ़ोन नंबर STD कोड के साथ<SPACE>कंस्यूमर नंबर लगाना है और HP Anytime  नंबर पर सेंड करना है|

गैस कनेक्शन को आधार नंबर से कैसे जोड़े डिस्ट्रीब्यूटर का एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भरकर 

  • सबसे पहले आप ने गैस कनेक्शन कंपनी की वेबसाइट पर जाना है और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है| 
  • फिर आप ने उस फॉर्म का प्रिंट निकालना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है| 
  • फिर आप ने साथ में अपने आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी को अटैच करना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म को डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करवाना है| 
  • फिर कुछ समय के बाद आपके आधार कार्ड से गैस कनेक्शन लिंक हो जाएगा और आपकी सब्सिडी भी आपके अकाउंट में आनी शुरू हो जाएगी| 

जब आप आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक और गैस कनेक्शन सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते हैं तो आप ने आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना है और अपनी गैस कनेक्शन की जानकारी और आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते की जानकारी भरनी है| फिर आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आना शुरू हो जायेगा|

भारत गैस को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया

आप भारत गैस को आधार कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

Bharat Gas Se Aadhar Card Link Online कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने कनेक्शन टाइप में भारत गैस कनेक्शन को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने भारत गैस कनेक्शन का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट पर क्लिक है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेबसाइट में सबमिट करना है| 
  • फिर आपका भारत गैस आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा | 

डिस्ट्रीब्यूटर को एप्लीकेशन सबमिट करके भारत गैस से आधार कार्ड लिंक करें 

  • सबसे पहले आप ने भारत गैस की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर फॉर्म डाउनलोड करके फॉर्म प्रिंट करना है| 
  • फिर फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है| 
  • फिर भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास फॉर्म सबमिट करवाना है| 
  • फिर आपका भारत गैस से आधार कार्ड लिंक हो जायेगा|

पोस्ट के माध्यम से भारत गैस से आधार कार्ड लिंक करना 

  • सबसे पहले आप ने भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने वेबसाइट से भारत भारत गैस कनेक्शन लिंक विद आधार कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करना है| 
  • फिर आप ने फार्म में अपना नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, भारत कनेक्शन का नंबर, मोबाइल नंबर, LPG ID जैसी जानकारी को भरना है| 
  • फिर आप ने अपने पहचान पत्र जैसे ही पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस को फॉर्म के साथ अटैच करना है| 
  • फिर आप ने फॉर्म को भारत गैस कंपनी के एड्रेस पर पोस्ट करना है| 

आप ने फॉर्म को भारत गैस कंपनी के एड्रेस पर पोस्ट करना है| आप ने पोस्ट करने के लिए भारत गैस कंपनी का एड्रेस भारत गैस की वेबसाइट से प्राप्त करना है और एड्रेस पर फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी पोस्ट करनी है।

IVRS के माध्यम से भारत गैस से आधार लिंक करना 

भारत गैस से आधार लिंक करने के लिए आप ने भारत गैस कॉल सेंटर पर कॉल करनी है| अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग IVRS का उपयोग किया जाता है| इसलिए आप ने अपने जिले के IVRS नंबर को प्राप्त करना है और फिर उस नंबर पर कॉल करनी है| आप चाहे तो 1802333555 भारत गैस कॉल सेंटर पर कॉल करके भी अपने भारत गैस आईडी और अन्य जानकारी बताकर भारत गैस को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करने के फायदे 

  • अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी कनेक्शन से लिंक होगा तो आप एलपीजी कनेक्शन से मिलने वाली सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं| 
  • आप आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट को एलपीजी कनेक्शन से लिंक कर सकते हैं और सब्सिडी से मिलने वाला पैसा बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप जल्द से जल्द अपने एलपीजी कनेक्शन यानी कि bharat gas se aadhar card link online/offline कर सकेंगे और भारत गैस या अन्य एलपीजी कनेक्शन से मिलने वाली सब्सिडी को प्राप्त कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

गैस कनेक्शन में आधार लिंक कैसे करें?

गैस कनेक्शन में आधार लिंक करने के लिए आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाकर गैस कनेक्शन की कंपनी को सेलेक्ट करना है| फिर गैस कनेक्शन का नाम, आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर भरना है और फिर ओटीपी के जरिए वेरीफाई करने के बाद गैस कनेक्शन में आधार लिंक हो जाएगा।

Updated: February 29, 2024 — 2:32 pm