Mobile Number Se Location Kaise Pata Karen – दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online (Mobile Number Se Location Kaise Nikale Online) आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको इस के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी कि किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे? जब किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है जब गुम हो जाता है तो उस स्थिति में आप अपने मोबाइल की लोकेशन को पता करना चाहते हैं|
उस स्थिति में आपके पास 2 ही तरीके बचते हैं या तो आप खुद अपने Mobile Number Se Location Pata Kare Online नहीं तो दूसरा तरीका यह है कि आप मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए पुलिस की सहायता ले सकते हैं| इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताएंगे कि किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जानें, किसी भी Mobile ki location kaise dekhe. तो चलिए दोस्तों अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
Name of Article | मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online? | किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जानें? | Mobile Number Se Location Pata Kare Online? |
Type of Article | Latest Update |
Requirement | Mobile Number |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | JOIN NOW |
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online – Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online
अगर आप mobile number se kisi ki location kaise track kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं और यह दोनों तरीके गूगल के खुद के ही है| आपको जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल का खुद को ही है| एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे आपके फोन की सेफ्टी रहती है|
अगर आपका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन खो गया है तो हम आज आपको बताएंगे कि number se location kaise nikale? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने फोन नंबर से लोकेशन लोकेशन निकाल सकते हैं और इस features की मदद से आप चोरी हुए या गुम हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन के अलावा दूसरा कीपैड वाला फोन है तो उसको ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल होता है| क्योंकि उस फोन में ऐसा कोई भी फीचर नहीं होता जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं| इसलिए अगर आपका फोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला है तो उसको ढूंढने की कोशिश की जा सकती है।
Also Read: 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?
मोबाइल नंबर से लोकेशन क्यो पता करें | Mobile Number Se Location Kyun Pata Karen
आज के समय में हर किसी को बिना मतलब के call आते हैं और उनको परेशान करते हैं और जब उनसे पूछा जाता कि आप कौन हैं, कहां से बोल रहे हैं तो आपको कोई जवाब नहीं देते और आपका फोन cut कर देते हैं| ऐसी घटनाएं लड़कियों के साथ बहुत ज्यादा होती है क्योंकि कुछ लोग लड़कियों का नंबर इधर उधर से ले लेते हैं और उनको बार-बार फोन करके परेशान करना शुरू कर देते हैं|
ऐसे लोगों के बारे में जानकारी लेना आज के समय बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है और जरूरी भी है ताकि वह दूसरी बार आपको फोन करके तंग ना कर सके तो चलो अब हम बात करते हैं कि Mobile Number Se Location kaise Pata kare Online?
बिना Truecaller के मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
अब हम आपको बताएंगे कि बिना Truecaller के मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें? उसके लिए आपको नीचे बताये गए steps को follow करना है|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या लैपटॉप में trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट पर जाना होगा|
- फिर वहां पर आप जिस भी नंबर की लोकेशन सर्च करना चाहते हैं उस नंबर को डाल कर सर्च करना होगा।
- जैसे ही आप नंबर को इस वेबसाइट पर डालते हैं तो आपको जो डिटेल दिखाई देगी उस में टेलीकॉम ऑपरेटर की जानकारी भी शामिल होगी| साथ ही यह भी बताया गया होगा कि आपका नंबर GSM है या CDMA है।
Google Find My Device App की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना (ईमेल आईडी से मोबाइल कैसे ट्रैक करें)
जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया था कि अगर अपने मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करना है| इसके लिए आप गूगल की सहायता ले सकते हैं| इसके लिए आपको गूगल की एक Find My Device App को डाउनलोड करना होगा| और इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप बड़ी आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे और kisi number ki location kaise nikale उसके बारे में जान पाएंगे|
- सबसे पहले आपको अपने मौजूदा मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है और वहां जाकर गूगल की Find My Device App को इंस्टॉल करना है।
- जैसे ही आप ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे तो उसमें वह आपसे जीमेल आईडी और पासवर्ड मांगेगा एक बात का ध्यान रहे कि आपको वही जीमेल और पासवर्ड डालना है जो आपके चोरी हुए या गुम हो चुके मोबाइल में आपने डाली थी।
- इसके बाद आपसे फाइंड माय डिवाइस एप मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा आपको ALLOW पर क्लिक कर देना है।
- यह आपने इसलिए करना है ताकि आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल और आपके बीच की दूरी के बारे में बता सके।
- आप जैसे ही ALLOW पर क्लिक कर देंगे तो आपके मोबाइल में App ओपन हो जाएगा जिससे आप अपने मोबाइल की लोकेशन को देख सकते हैं|परंतु एक बात ध्यान रखें कि फोन नंबर लोकेशन आपको तभी बताएगा अगर आपके चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन है रहेगी और उसमें इंटरनेट चल रहा होगा।

Also Read: बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें?
Website की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करें
अब आपको बताएंगे कि Website की मदद से फोन नंबर से लोकेशन कैसे पता करें? उसके लिए आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को follow करना है|
- सबसे पहले आपको मोबाइल या PC के Chrome Browser में जाना है और वहां पर आपको Android Device Manager लिखकर सर्च करना है|
- जैसे ही आप Android Device Manager लिखकर सर्च करोगे तो आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी| यह वेबसाइट गूगल की खुद की ही है और इस वेबसाइट में आपको खोए हुए मोबाइल की जीमेल आईडी के बारे में पूछा जाएगा|
- फिर आप जीमेल आईडी उस में डाल दोगे तो यह वेबसाइट आपको मोबाइल फोन की लोकेशन दिखाने लग जाएगी।

इस वेबसाइट की मदद से आप अपने चोरी या खोए हुए मोबाइल की लोकेशन तभी पता चल कर सकते हैं| जब आपके मोबाइल फोन की लोकेशन ON है और उसमें इंटरनेट चल रहा होगा। इस वेबसाइट में आपको और भी कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे कि:-
- आप Play Sound पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन की Ring को बजा सकते हैं|
- Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल को Lock कर सकते हैं|
- Erase ऑप्शन पर क्लिक कर कर आप अपने मोबाइल के डाटा को डिलीट कर सकते हैं।
आप नीचे बताई गई वेबसाइट पर मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online ट्रैक कर सकते हैं:-
- (www.trace.bharatiyamobile.com)
- (www.bestmobilenumbertracker.com)
- (www.mobilenumbertracker.com)
- (www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location)
- (www.bestcaller.com)
Also Read – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करें?
Mobile Number Tracker App से किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे
ऊपर बताए गए 2 तरीकों के अलावा अगर अन्य किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की लोकेशन को चेक करना चाहते हैं| इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Mobile Number Tracker की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं| इस App का फायदा यह है कि यह है आपके मोबाइल में जितने भी नंबर save है| उन सब की लोकेशन के बारे में आपको बता देती है। और यह App बिल्कुल फ्री है। इस ऐप को इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Mobile Number Tracker ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
- जब आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जिनमें से आप को स्टार्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको उस ऐप में मोबाइल नंबर एंटर करने की के लिए कहा जाएगा। आप जिस भी नंबर की लोकेशन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं आप उस नंबर को उस ऐप में डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं मोबाइल स्क्रीन पर आपके सामने उस मोबाइल नंबर की लोकेशन आ जाएगी।
Phone Locator App से Kisi Ki Location Kaise Track Kare?
Phone Locator एक छोटा सा app है| जिसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है और यह app आपके फ़ोन में बहुत कम स्पेस लेता है| इस app की मदद से आप नंबर की लोकेशन के साथ साथ अलग अलग view भी देख सकते है| आप इस app से satellite view, standard view और hybrid view देख सकते है| ये सरे views आपको नंबर की सही location पता करने में काफी मदद करते हैं|
ट्रेस मोबाइल नंबर इंडिया Current Location ऑनलाइन वैबसाइट
अगर आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन किसी वेबसाइट के जरिए देखना चाहते हैं उसके लिए वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है| जहां से आप मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं| परंतु हम आपके साथ कुछ वेबसाइट के नाम शेयर करने जा रहे हैं| जहां से आप बड़े ही आसानी से मोबाइल की करंट लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं।
- Find and Trace
- GizBot
- Mobile Number Tracker
- eTrace
- Trace Bhartiya Mobile
गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें? (Mobile Number Tracker with Google Map)
गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा| उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर https://www.google.com/android/find वेबसाइट को खोलना होगा।
- फिर अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- आपको उसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा जिस जीमेल अकाउंट से आपका फोन लॉगिन करा हुआ होगा।
- फिर आपको अपने फोन का ब्रांड और मॉडल चुनना होगा।
- Android Device Manager अब आपके फोन की लोकेशन को Google Map पर ट्रैक करेगा|
बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें – Switch Off Phone Ki Location Kaise Pata Kare?
अब हम आपको बताएंगे कि आप switch off phone ki location kaise pata kare? उसके लिए आपको नीचे बताये गए steps को follow करना है|
- बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store में जा कर Find My Device App को डाउनलोड करके install कर लेना है|
- फिर आपको App में जा कर Location Access को Allow कर देना है|
- उसके बाद App को चोरी हुए gmail id और password से login करना है|
- उसके बाद आपके मोबाइल app में आपको बंद मोबाइल की लोकेशन दिखाई देने लग जाएगी|
- अगर आपको फ़ोन की लोकेशन On है और मोबाइल इंटरनेट के साथ connected होगा तब ही आपको मोबाइल लोकेशन का पता लग सकता है|
IMEI नंबर से बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर मोबाइल का अलग-अलग IMEI नंबर होता है| जब भी आप पुलिस के पास अपने को खोए हुए या चोरी हुए फोन की कंप्लेंट लिखवाने जाते हैं तो मैं आपसे IMEI नंबर के बारे में पूछते हैं।
जब भी कोई आपके खोए हुए ना चोरी हुए फोन मैं कोई नया सिम डालता है तो उस समय IMEI नंबर काम आता है| पुलिस IMEI नंबर सर्विस कंपनियों को दे देती है| जैसे ही उस फोन में कोई नया सिम डालता है तो उसकी जानकारी सिम कंपनी पुलिस को दे दी है।
इस तरह आप अपने खोए हुए फोन की तलाश कर सकते हैं परंतु यह पुलिस पर निर्भर करता है कि आपका वह फोन कितनी जल्दी खोज सकते हैं| क्योंकि उनके पास ऐसी और भी बहुत सी complaints पहले से ही आई हुई होती हैं तो इस स्थिति में कभी कबार आपका फोन मिलने में देरी भी लग सकती है।
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले ऐप | Mobile Number Se Location pata karne Wala App
- Find My Device
- Truecaller Tracker
- Find My Friends
- Glympse – Share GPS location
- India Trackers
- Family Locator & GPS Tracker
- GPS Phone Tracker
- Caller ID & Location Tracker
- Number Locator & Caller Locator
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाले वेबसाइट | Mobile Number Se Location pata karne Wala Website
- Bhartiya Mobile
- Find and Trace
- Bmobile
- Mobile Number Tracker
- GadgetCouncil
- Best Caller
- India Trace
- Trace Phone Number
Phone Number Se Location Kaise Pata Kare – How to Track Someone Location
आपके पास अगर फ़ोन नंबर है तो आप ऑनलाइन apps और websites जो हमने आपको इस पोस्ट में बताई है उनका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से phone number se location pata kar सकते है| उसके लिए आपको इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पड़ना होगा|
ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग के फायदे
- अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो आप उसका पता लगा सकते है|
- चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते है|
- पुलिस के द्वारा किसी आपराधिक घटना को सुलझाने के लिए लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है|
- किसी संदिग्ध व्यक्ति की लोकेशन का पता गा सकते है|
Also Read
Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card?
How To Get Sim Without Aadhar Card?
E Aadhar Card Download Kaise Kare?
PVC Aadhar Card Order Online Kaise Kare?
Can I Open a Bank Account Without Aadhar Card?
Conclusion
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें Online – अब आप जान चुके हैं कि मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें, किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे, गूगल की मदद से किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, मोबाइल नो से लोकेशन पता करना, mobile no se location kaise pata kare, phone no se location kaise nikale, किसी मोबाइल लोकेशन कैसे देख, मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करें फोन नंबर से लोकेशन कैसे निकाले, मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे|
हम आपको बताना चाहेंगे कि mobile number se location check karna इतना आसान नहीं होता क्योंकि जिस इंसान ने आपके मोबाइल को चोरी किया होगा वह आपके फोन की लोकेशन को बंद कर सकता है| जिसके बाद आपके लिए मोबाइल को ढूंढना मुश्किल हो जाता है| परंतु आपको यह समय-समय पर कोशिश करते रहना होगा क्योंकि क्या पता कब वह फोन की लोकेशन को ऑन कर दे तो किसी भी मोबाइल की को ढूंढने के लिए उस मोबाइल की लोकेशन का ऑन होना बहुत जरूरी है।
अगर आप ऊपर बताये गए methods का इस्तेमाल करेंगे तो सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी आपका फोन| उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई mobile number se location pata kare इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी| जिसको पढ़ने के बाद आपके जो भी सवाल है उनके आपको जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको इस जानकारी से संबंधित कोई भी डाउट है या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
किसी दूसरे फोन की लोकेशन कैसे देखें?
किसी दूसरे फोन की लोकेशन पता करने के लिए आप गूगल की ही App “Find My Device” का इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो आप पुलिस की मदद से अपने मोबाइल का IMEI नंबर देकर उसको ट्रैक करवा सकते हैं।
किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे?
किसी नंबर की लोकेशन देखने के लिए आप ऑनलाइन app find my location,Truecaller और online websites जो हमने आपके साथ इस पोस्ट में शेयर करी है उनका इस्तेमाल कर सकते है|
फोन नंबर से नाम कैसे पता करें?
Truecaller tracker का इस्तेमाल करके फोन नंबर से नाम पता कर सकते है|
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे?
नहीं, बिलकुल नहीं| अगर आपके खोए होये या चोरी हुए मोबाइल को Switch Off कर दिया गया है| इस स्थिति में Police भी मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकती है|
क्या Airplane Mode पर Location पता चल सकती है?
बिलकुल नहीं| अगर आपके मोबाइल में सिम है तो ही आप मोबाइल की लोकेशन को देख सकते है| लेकिन Find My Device एक ऐसी App है जिसको इस्तेमाल कर के आप मोबाइल की लोकेशन को बिना सिम के भी ट्रैक क्र सकते है| इसके लिए आपको सिर्फ ईमेल की जरुरत पड़ती है|
खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे?
अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आप अपने चोरी हुए मोबाइल नंबर की शिकायत दर्ज करवाने के लिए 14422 हेल्पलाइन नंबर पर Call कर सकते हैं या Message भेज सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं| यह हेल्पलाइन नंबर केंद्र सरकार ने बढ़ती हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं को देखकर जारी किया है| जैसे ही आप अपनी शिकायत दर्ज करवा देते हैं उसी समय से पुलिस और सेवा प्रदाता कंपनी मोबाइल की खोज में लग जाएगी।
क्या पुलिस मोबाइल की लोकेशन पता करने में हमारी मदद करेगी?
जी हाँ, अगर आपके पास चोरी या खोए हुए मोबाइल का IMEI नंबर है तो आपके IMEI पुलिस को बताना होगा| उसके बाद ही पुलिस एडवांस डिवाइस की मदद से आपके मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकती है|
स्विच ऑफ नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
अगर आपका फोन चोरी हो गया है या खोया गया है और आपका वह फोन स्विच ऑफ है तो आप अपने स्विच ऑफ नंबर की लोकेशन को पता नहीं कर सकते हैं| क्योंकि अगर आप अपने फोन की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका फोन गूगल अकाउंट और इंटरनेट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए| इंटरनेट और Google account के बिना तो पुलिस भी आपके स्विच ऑफ नंबर की location को ट्रैक नहीं कर सकती है।
जीमेल आईडी से लोकेशन कैसे पता करें?
अपनी जीमेल आईडी से मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है और वहां पर Find My device App को इंस्टॉल लेना है| फिर उस ऐप में आपको अपने खोए हुए मोबाइल की जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना है और फिर ऐप में Location Access को ALLOW कर देना है| ALLOW करने के बाद आप अपने मोबाइल की लोकेशन देख सकते हैं परंतु यह इसके लिए भी आपके मोबाइल फोन location ON होनी चाहिए और इंटरनेट भी चलता हुआ होना चाहिए|
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या लैपटॉप में trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट पर जाना होगा|
- फिर वहां पर आप जिस भी नंबर की लोकेशन सर्च करना चाहते हैं उस नंबर को डाल कर सर्च करना होगा।
मोबाइल नंबर से एड्रेस कैसे निकाले?
Mobile number से एड्रेस पता करना मुमकिन नहीं है परन्तु अगर आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करना चाहते है तो उसके लिए आपको मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करना होगा क्योंकि आप बिना ऐप डाउनलोड करें मोबाइल नंबर से location पता नहीं कर सकते हैं| अगर आप चाहे तो truecaller tracker की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से Owner का नाम और location चेक कर सकते हैं| वहां पर आपको सबसे पहले country को सेलेक्ट करना होगा और फिर मोबाइल नंबर को enter करना होगा| जैसे ही आप मोबाइल नंबर को enter कर देते हैं| उस व्यक्ति का नाम और लोकेशन आपको दिखाई दे जाएगी परंतु आप उस व्यक्ति का एड्रेस पता नहीं कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?
हमने आपको ऊपर भी मोबाइल नंबर ट्रैक करने Apps के बारे में बताया है जो काफी ज्यादा famous है और जिनका इस्तेमाल आम होता है| परन्तु इनके अलावा कुछ अन्य Apps भी है जिनसे आप अपने मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते है|
- Find My Device
- Truecaller
- Find My Friends
- Glympse – Share GPS location
- India Trackers
- Family Locator & GPS Tracker
- GPS Phone Tracker
- Caller ID & Location Tracker
लाइव लोकेशन कैसे पता करे?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Whatsapp App को ओपन करना होगा|
- फिर आप जिस इंसान को अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसकी chat में जाना होगा।
- उसके बाद आपको उसके मीडिया के icon पर क्लिक करना होगा|
- फिर आपको मोबाइल फोन का GPS/Location On करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने अपनी Live Location शेयर करने की ऑप्शन दिखाई दे जाएगी
- परंतु आप से यह भी पूछा जाएगा कि आप Live Location कितने समय के लिए शेयर करना चाहते हैं| वहां पर आपको 15 मिनट, 1 घंटा ओर 8 घंटे का समय दिखाई देगा| आप अपने अनुसार किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं|
मोबाइल नंबर से नाम पता करना Online?
अपने मोबाइल नंबर से नाम पता करना online चाहते हैं तो उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Truecaller tracker App डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर डालकर उस व्यक्ति का नाम जान सकते हैं|
मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online कैसे पता करें?
आप हमारे इस पोस्ट में ऊपर बताए तरीकों से मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online पता कर सकते हैं| हमने आपको ऊपर बताया है कैसे online वेबसाइट और ऐप की मदद से मोबाइल की लोकेशन को का पता कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें app से?
अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करना चाहते हैं और वह भी app के जरिए तो आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हमने अपने इस पोस्ट में आपको कुछ app के बारे में भी बताया है जिनकी मदद से आप मोबाइल नंबर से पता कर सकते है कि कहां है मतलब कि मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं।
क्या कोई भी एंड्राइड फ़ोन का लोकेशन ट्रेस किया जा सकता है ?
जी हाँ। आप चाहे किसी भी Android Phone की सही location गूगल मैप या ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके track कर सकते हैं।
क्या मोबाइल नंबर से एकदम एक्यूरेट लोकेशन पता चल सकता है?
अगर आप अपने खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल नंबर की एक्यूरेट लोकेशन पता करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा ऊपर बताई गए किसी भी App या website की मदद से पता कर सकते है|
क्या खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए नंबर से लोकेशन पता करना यूज़फुल है?
आप खोये हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल ना करके email address का इस्तेमाल करके Google Find My App Device ऐप की मदद से फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं।
क्या कस्टमर केयर की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा सकता है?
जी नही, आप customer care की मदद से किसी भी मोबाइल कंपनी के मोबाइल नंबर की जानकारी नही प्रापत कर सकते है। परन्तु आप पुलिस की मदद से किसी भी चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल नंबर की जानकारी sim कंपनी से निकलवा सकते हैं।
मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कैसे करें?
अगर आपका फोन चोरी हो गया है या फिर घूम हो गया है तो आप google find my device से अपने मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकते है| इसके अलावा भी इस पोस्ट में ऊपर apps और website की मदद से आप लोकेशन ट्रेस मोबाइल नंबर की मदद से कर सकते है|
Truecaller Se Location Kaise Pata Kare?
Truecaller से लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Truecaller tracker App को download करके install करना है| जब आपके मोबाइल फोन में Truecaller एप इंस्टॉल हो जाएगी| उसके बाद आपने अपना account create करना है| उसके लिए sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अकाउंट क्रिएट होने के बाद अब आप ट्रूकॉलर एप में search के ऑप्शन पर क्लिक करके फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं।
Mobile Number Se Location Pata Kare Online?
अगर आप मोबाइल नंबर से लोकेशन ऑनलाइन पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन एप जैसे Truecaller, Gogle Find My Device या फिर ऊपर बताए गए किसी भी website की मदद से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं।
किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें ?
अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो आप ऊपर ऑनलाइन एप जैसे कि truecaller, find my device, India tracker, GPS phone tracker जैसी app की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं
सिम लोकेशन कैसे पता करें?
आप ऑनलाइन apps और websites जो हमने आपके साथ इस पोस्ट में शेयर करी है उनका इस्तेमाल करके आप sim ki location pata kar सकते है| साथ ही साथ आप यह भी जान सकते है कि सिम किस नाम से भी है|
फोन की लोकेशन कैसे ढूंढे?
अगर आप फोन की लोकेशन ढूंढना चाहते हैं और आपको यह मालूम नहीं है कि फोन की लोकेशन कैसे ढूंढे? तो उसके लिए आप online app या फिर website का इस्तेमाल करके mobile no se location पता कर सकते है| आप online app जैसे कि Find My Device, Truecaller, Find My Friends जैसी फेमस ऑनलाइन एप की मदद से अपने मोबाइल अपने फोन की लोकेशन ढूंढ सकते हैं| अगर वही आप अपने फोन की लोकेशन ढूंढने के लिए वेबसाइट की मदद लेते हैं तो उसके लिए आप Bhartiya Mobile , Find and Trace, India Trace जैसी वेबसाइट की मदद से फोन की लोकेशन ढूंढ सकते हैं।
किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
अगर आप किसी की लाइव लोकेशन पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास उसका मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है| क्योंकि अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप किसी की भी मोबाइल नंबर से लाइव पता कर नहीं सकते हैं| मोबाइल नंबर के बाद आप प्ले स्टोर में जाकर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक करने वाली किसी भी आप जैसे कि truecaller, find my device, google map या फिर ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे कि bharatiyamobile, bestmobilenumbertracker जैसी famous वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं।
किसी के मोबाइल को कैसे ट्रैक करें?
किसी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के लिए आप ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट की मदद ले सकते हैं| जैसे कि हमने इस पोस्ट में आपके साथ ऑनलाइन apps और websites के बारे में जानकारी शेयर करी है| जिन का इस्तेमाल करके आप किसी के मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं।
Kisi Ki Location Kaise Pata Kare?
अगर आपके पास एक से ज्यादा फ़ोन है और उनमे से कोई एक फ़ोन घूम हो गया है तो उसे स्थिति में आप मोबाइल ट्रैकर apps या website जो हमने इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करी है| उनका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है| लेकिन याद रहे आपके घूम हुए फ़ोन में जो भी gmail id लॉगिन है, वह gmail id और password आपके पास होना जरुरी है|
दूसरे मोबाइल का लोकेशन कैसे ट्रैक करें?
किसी दूसरे मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपके पास उस मोबाइल के अंदर चल रहे नंबर और gmail id और password के बारे में जानकारी होनी चाहिए| उसके बाद आप उस मोबाइल नंबर को मोबाइल ट्रैकिंग एप जैसे कि truecaller, find my device etc. एप की मदद से अपने दूसरे मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं| इसके अलावा आप होने मोबाइल के IMEI नंबर पुलिस को देकर भी मोबाइल की लोकेशन देख सकते है| लेकिन इसके लिए भी दूसरे मोबाइल के अंदर इंटरनेट और लोकेशन ऑन होनी भी बहुत जरूरी है नहीं तो आप लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
Mobile Ka Location Kaise Pata Karen?
अपने mobile ka location pata karne के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल फोन ON होना चाहिए और उसमें इंटरनेट भी चालू होना चाहिए| उसके बाद ही आप अपने मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते हैं| मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए आप Truecaller, Google Find My Device, डिवाइस एप मोबाइल नंबर ट्रैकर एप, Phone Locator, Google Map जैसे मेथड का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं| इसके लिए आप हमारे पोस्ट में ऊपर बताए गए methods को पढ़ कर उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।
How To Find My Device Location By Phone Number?
To find device location by phone number you will use online tracking apps (Glympse, Truecaller etc) or websites (Bhartiya Mobile, Find and Trace etc) which we have already shared in this post.
How to Track Mobile Number Location in Google Map?
First of all you need to visit Google Map website then login the website with your Gmail and password. Then you will select your phone brand and model. The you can track mobile number location with Google map website.
मोबाइल नंबर से कैसे पता चलेगा मोबाइल कहां पर है?
अगर आपको मोबाइल नंबर पता है तो आप मोबाइल नंबर को Truecaller, Google Find My Device या फिर ऑनलाइन वेबसाइट में डालकर पता कर सकते हैं कि मोबाइल कहां पर है।
क्या मैं फोन नंबर से किसी की लोकेशन ट्रैक कर सकता हूं?
जी हां आप फोन नंबर से किसी की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं| इसके लिए फोन नंबर को Truecaller App, Google Find My Device App या फिर Online website वेबसाइट में डाल कर किसी भी फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से पता करें कौन कहां है?
आप अपने मोबाइल फोन में Truecaller App या फिर ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर पता कर सकते हैं कि इस समय वह मोबाइल नंबर कहां पर है| आप उसकी लोकेशन भी जान सकते है|
मोबाइल नंबर से आदमी को कैसे ढूंढे?
आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल लोकेशन ट्रैकिंग ऐप जैसे कि Find My Device, Truecaller, Find My Friends etc में मोबाइल नंबर को डालकर आदमी की लोकेशन को ढूंढ सकते हैं।
क्या मैं ऑनलाइन फोन नंबर ट्रैक कर सकता हूं?
जी हां आप ऑनलाइन वेबसाइट में फोन नंबर फोन डाल कर आसानी से फोन नंबर ट्रैक कर सकते हैं| इसके अलावा आप ऑनलाइन मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग ऐप की मदद से भी ऑनलाइन फोन नंबर को ट्रैक कर सकते हैं।
मोबाइल ट्रैकर कैसे किया जाता है?
अगर आपके पास मोबाइल फोन का IMEI नंबर है तो आप उसे ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग वेबसाइट या फिर मोबाइल ट्रैकिंग apps में डालकर मोबाइल ट्रैक कर सकते हैं। आपको गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल ट्रैकर के लिए काफी सारी ऐप्स मिल जाएंगी।
कैसे सिर्फ नंबर से पता करें कहां है अभी?
आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप उसे ऑनलाइन मोबाइल ट्रैकिंग वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल ट्रैकिंग एप जैसे कि Find My Device, Truecaller, Find My Friends को अपने फोन में इंस्टॉल करके सिर्फ मोबाइल नंबर से पता करें कहां है अभी।
किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जानें?
सबसे पहले अपने trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट पर जाना है| फिर आप ने सर्च बॉक्स में +91 कंट्री कोड लगाकर मोबाइल नंबर डालना है और search पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप किसी भी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जान सकते है।
गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करें?
आप direct गूगल मैप से मोबाइल नंबर ट्रैक नहीं कर सकते है, बल्कि इसके लिए आपको www.google.com/android/find वेबसाइट पर जाकर गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है| फिर आप ने फोन का ब्रांड और मोबाइल नंबर डालकर Android Device Manager पर क्लिक करना है और फिर आप मोबाइल नंबर ट्रेस कर सकते हैं।
मोबाइल से मोबाइल कैसे ट्रेस करें?
मोबाइल से मोबाइल ट्रेस करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर फोन ट्रैकर ऐप को डाउनलोड करना है| फिर आप फोन का IMEI नंबर डालकर लोकेशन को ट्रेस कर सकते हैं| आपको मोबाइल ट्रैक लोकेशन की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
मोबाइल ट्रेस कैसे होता है?
आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर मोबाइल ट्रेस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें मोबाइल का IMEI Number डालकर मोबाइल की लोकेशन को आसानी से ट्रेस कर सकते हैं| मोबाइल ट्रेस लोकेशन की जानकारी आपको मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी।
पुलिस फोन ट्रैक कैसे करती है?
पुलिस फोन ट्रैक करने के लिए Triangulation method का इस्तेमाल करती है| इसके लिए सबसे पहले मोबाइल जिस टावर की रेंज में आ रहा है उस टावर का पता लगाया जाता है| फिर उस एरिया में आसपास कितने टावर एक्टिव है, उसका पता लगाकर पुलिस फोन ट्रैक करती है।