SBI Online Account Opening With Aadhar Card – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI Online Account Opening With Aadhar Card Kaise Kare? इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
जब हमने देखा कि काफी लोग SBI Online Account Opening With Aadhar Card इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हम खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ SBI Online Account Opening With Aadhar Card इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
इसके अलावा इस पोस्ट में हम आपके साथ आधार कार्ड से एसबीआई अकाउंट ओपन करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए, पात्रता एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Name of Article | SBI Online Account Opening With Aadhar Card | आधार कार्ड से SBI में Online Account ओपन कैसे करें? |
Type of Article | Latest Update |
Official App | YONO APP |
Our Telegram Group | JOIN NOW |
SBI Online Account Opening With Aadhar Card
- सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में YONO App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है|
- फिर आप ने YONO App को ओपन करना है| अगर आपका पहले से YONO App में अकाउंट है तो आपने Login करना है, नहीं तो आप ने नया अकाउंट बनाना है|
- नया अकाउंट बनाने के लिए New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उस पेज पर आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है और सामने दिया हुआ कैप्चा कोड डालना है|
- फिर आप ने Send OTP पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे आप ने YONO App में डालकर Submit पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने password डालने की ऑप्शन आएगी, आपने वहां पर पासवर्ड को 2 बार डालना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपने अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से YONO App में Login करना है|
- Login करने के बाद आपके सामने Digital Savings Account और Insta Savings Account के ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आप ने Digital Savings Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपने आधार नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
- फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को YONO App में डालकर Submit करना है|
- फिर आपकी personal information जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ को आधार कार्ड की मदद से अपने आप Fetch कर लिया जाएगा।
- फिर आप के सामने की नया पेज ओपन होगा, जहां पर आप ने City, Country, Citizenship और Nationality जैसी इंफॉर्मेशन को भरना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके सामने पैन कार्ड की ऑप्शन आएगी, जिसमें आप ने अपने पैन कार्ड की डिटेल को भरना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपने अपनी Annual Income के अनुसार दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और आप हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई या अन्य जो भी है उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और Next बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपने एंड टर्बो मिनी डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपने नॉमिनी का आधार कार्ड को अपलोड करना है| आधार कार्ड अपलोड होने के बाद नॉमिनी की डिटेल जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ अपने आप Fetch हो जाएगी| अगर आप चाहे तो आप मैनुअली भी नॉमिनी की डिटेल को YONO App में डाल सकते हैं।
- फिर आपने Bank Home Branch को सेलेक्ट करना है और नीचे सिग्नेचर के ऑप्शन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को YONO App में डालकर Submit करना है।
- इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड से SBI online account open हो जायेगा|
- फिर आप ने अकाउंट ओपन करने के बाद उसी समय Debit Card के ऑप्शन पर Tik करना है और वहां पर अपना नाम डालना है, जो आप डेबिट कार्ड के ऊपर चाहते हैं|
- फिर 15 दिन के अंदर अंदर पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस पर डेबिट कार्ड आ जाएगा।
Also Read: SBI Me Aadhar Link Kaise Kare?
आधार कार्ड से Online SBI Account Open करने के लिए Eligibility Criteria क्या है?
- आपकी उम्र 18 साल या 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए|
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए|
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होने चाहिए|
- आपके पास आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए|
- अगर आप नाबालिग हैं तो नाबालिग के माता-पिता या कानूनी गार्जियन अपने बच्चे के लिए एसबीआई में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं|
- अगर आपके पास पहले से SBI Account है या फिर आपके पास Customer Information Form (CIF) है तो आप एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
Online SBI Account Opening With Aadhar Card के लिए Required Documents
SBI में आधार कार्ड से खाता खोलते समय या फिर KYC करते समय आपके पास नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है|
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
- आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए|
- आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड होना चाहिए|
- आपके पास मोबाइल नंबर और Email Id होनी चाहिए|
Also Read: SBI CIF Number Kaise Pata Kare?
Conclusion
Online SBI Account Opening With Aadhar Card – सबसे पहले मोबाइल फोन में YONO App को इंस्टॉल करके Login करना है| फिर Apply Now पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है| फिर नॉमिनी डिटेल डालनी है और Submit करना है| इस प्रकार आपका Online SBI Account Opening With Aadhar Card हो जाएगा|
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से घर बैठे एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट आधार कार्ड से ओपन कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्या मैं आधार कार्ड से ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट खोल सकता हूं?
जी हां आप आधार कार्ड से ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट खोल सकते हैं| उसके लिए आप ने मोबाइल फोन में YONO App को इंस्टॉल करना है| फिर ऐप में लॉगिन करके अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर अपनी personal information को डालना है और Submit पर क्लिक करना है| फिर आपका अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल फोन में YONO App को इंस्टॉल करके Login करना है| फिर अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और अपनी personal information डालकर नॉमिनी की डिटेल डालनी है और सबमिट पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगा|
SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करे?
आप ने अपना मोबाइल में YONO App इंस्टॉल करके Login करना है| फिर Apply Now पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और पर्सनल डिटेल डालकर नॉमिनी डिटेल डालनी और सबमिट पर क्लिक करना है और एSBI online account घर बैठे Open हो जाएगा।
SBI का अकाउंट खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
SBI का अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड होने चाहिए।
स्टेट बैंक का खाता कितने दिन में खुल जाता है?
आधार कार्ड से ऑनलाइन स्टेट बैंक अकाउंट के लिए अप्लाई करने के बाद आपकी इंफॉर्मेशन को वेरीफाई किया जाता है| इंफॉर्मेशन वेरीफाई हो जाने के बाद 2 दिन में आपका स्टेट बैंक खाता खुल जाता है।