शेयरचैट ऐप से पैसा कैसे कमाए? शेयरचैट से पैसा कमाने के तरीक़े

दोस्तों क्या आप शेयरचैट यूजर है? क्या आप जानते हैं कि आप शेयरचैट ऐप से पैसा कमा सकते हैं? जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं| शेयरचैट पर ऐसे बहुत से यूजर है जो लगातार अपना कंटेंट शेयर कर रहे हैं और बड़ी मेहनत कर रहे हैं| लेकिन पैसे नहीं कमा पा रहे है| इसके पीछे की वजह यह है कि या तो उन्हें मालूम नहीं कि शेयरचैट से पैसा कमाया जा सकता है, अगर मालूम भी है तो उन्हें यह नहीं पता कि पैसा कैसे कमाया जा सकता है| 

अगर आप भी शेयरचैट पर लगातार कंटेंट शेयर कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरी मौका है, क्यूंकि शेयरचैट ने अपनी ऐप के जरिये users के लिए पैसे कमाने के काफी फीचर लांच करे है| आप भी इस मौके का फायदा उठा  सकते है और शेयरचैट से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं|

शेयरचैट एक सोशल प्लेटफॉर्म में जो कि 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था| शेयरचैट पर अलग अलग तरह का कंटेंट जैसे कि इमेज, वीडियो, न्यूज़, जोक्स देखने को मिलता है और यह कंटेंट आपको हिंदी, बंगाली, मराठी, भोजपुरी, जैसी लगभग 15 भाषाओँ में मिलता है| यही वजह है कि शेयरचैट आज के समय में भारत के हर गांव और कस्बे में काफी लोकप्रिय हो गया है, क्योंकि यह एक यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म है और यूजर को हर एक भाषा के कंटेंट को शेयर करने की सुविधा प्रदान कर रहा है| 

अगर आप भी शेयरचैट पर कंटेंट शेयर कर रहे हैं लेकिन पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्यूंकि इस जानकारी को पढ़ने के बाद शेयरचैट से पैसा कमाने के कौन से तरीके हैं और शेयरचैट पर पैसा कमाने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं? इसकी जानकारी आपको विस्तार में मिल जाएगी| तो चलिए अब हम शुरू करते हैं। 

शेयरचैट ऐप क्या है?

शेयरचैट एक ऐप है| जिसे भारत में 2015 में लॉन्च किया गया है| शेयरचैट पर लोग वीडियो, इमेज, न्यूज़, जोक्स, memes के जरिए अपना कंटेंट शेयर कर रहे है| आज के समय में शेयर चैट पर 15 भाषाओं में कंटेंट शेयर किया जा रहा है| जिससे शेयरचैट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है| आप शेयरचैट पर अपना कोई भी कंटेंट अपलोड करके शेयर कर सकते हैं|

अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो लोग उसे ज्यादा देखना पसंद करते है और लोगो ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करते है| जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ते है| अगर आपके फॉलोवर्स ज्यादा होते है, तो आपके पास पैसे कमाने के तरीके भी होते ही ज्यादा उपलब्ध होते है।

शेयरचैट ऐप से पैसा कमाने के तरीके 

शेयरचैट पर वीडियो, न्यूज़, जोक्स, इमेज के रूप में कंटेंट शेयर किया जाता है| आजकल शेयर चैट पर हिंदी, बंगाली, भोजपुरी के अलावा कुल 15 भाषाओं में कंटेंट शेयर किया जा रहा है| जिसकी वजह से शेयरचैट की लोकप्रियता भारत में बड़ी तेजी से बढ़ रही है और शेयरचैट के साथ यूजर भी काफी ज्यादा जुड़ रहे हैं| अगर आप भी शेयरचैट पर जुड़े हुए हैं तो नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है| 

लूडो गेम खेलकर 

  • शेयरचैट ने अपनी ऐप में लूडो का फ़ीचर ऐड करा है| जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं| 
  • सबसे पहले आप ने शेयरचैट ऐप में लूडो गेम पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने coins ऐड करके ludo गेम को खेलना है| 
  • अगर आपके पास coins नहीं है तो आप ने Free Play पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने गेम को खेलन और जीतना है| 
  • फिर आपके अकाउंट में coins आ जायेंगे| 
  • फिर आप ने coins की मदद से गेम को खेलना है| 
  • अगर आप गेम जीतते है तो आपको coins मिलते हैं| 
  • फिर आप उन coins को पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं| 
  • आप जितनी ज्यादा गेम खेलते हैं और जीतते हैं| आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं| 
  • इस फीचर के जरिए आप शेयरचैट से महीने का 1 लाख रुपए तक भी आसानी से कमा सकते हैं।

शेयरचैट के चैंपियन प्रोग्राम से 

आपशेयर चैट के चैंपियन प्रोग्राम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए आपको शेयरचैट पर अपना शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है| अगर आपका वीडियो बहुत ही ज्यादा अच्छा, मनोरंजन से भरपूर होगा और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर कृषित करने वाला होगा तो लोग उसे अधिक से अधिक देखना पसंद करेंगे| जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखते है, उसके अनुसार ही शेयरचैट आपकी वीडियो को रैंक देता है| अगर आपकी वीडियो top 3 रैंक पर आती है, तो शेयरचैट आपको अच्छा पैसा देता है। 

फोटो वीडियो अपलोड करके 

आप शेयरचैट पर अपनी फोटो या फिर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं| अगर आपकी वीडियो बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होगी और लोग उसे ज्यादा देखना पसंद करते है तो आपकी वीडियो पर views बढ़ते रहेंगे| जितने ज्यादा आपके व्यूज बढ़ते है आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग से 

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है, तो आप अपने अकाउंट से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उसके बाद किसी प्रोडक्ट को अपने शेयरचैट प्रोफाइल पर प्रमोट करना है| अगर आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिलता है और आप इस प्रकार एफिलिएट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Refer and Earn के जरिए 

आप अपने शेयरचैट ऐप को किसी दोस्त के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं| एक रेफर करने पर शेयरचैट आपको 40 रुपए देता है| आप जितने ज्यादा रेफर करते हैं, उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| शुरुआत की एक दो रेफर करने पर आपको वाउचर भी मिलते हैं और वाउचर में आप 1 लाख रुपए तक मिलने की संभावना होती है। 

स्पॉन्सरशिप की मदद से 

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर काफी ज्यादा followers है तो आप को कपनिया स्पॉन्सरशिप का प्रस्ताव देती हैं| ऐसे में आपको स्पॉन्सरशिप देने वाली कंपनी के प्रोडक्ट की फोटो या वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होता है| ऐसा करने पर आप स्पॉन्सरशिप के जरिए लाखों रुपए महीने में कमा सकते हैं।

क्रॉस प्रमोशन करके 

आप अपने शेयरचैट चैनल पर किसी और अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और उसको भी अपना अकाउंट प्रमोट करने के लिए कह सकता है| ऐसे करने से आप दोनों के followers बढ़ेंगे| आपके जितने ज्यादा followers बढ़ेंगे आपके पास पैसे कमाने के अवसर भी उतने ही ज्यादा होंगे| इसके अलावा आप किसी और शेयरचैट प्रोफाइल को अपने प्रोफाइल पर शेयर करने के लिए पैसे भी चार्ज कर सकते हैं| यह तभी मुमकिन है जब आपके शेयरचैट प्रोफाइल पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते है। 

ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर 

अगर आपके शेयरचैट अकाउंट पर काफी ज्यादा followers है, तो आप अपने प्रोफाइल पर ब्लॉग कर लिंक शेयर करके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और अगर आपका ब्लॉग adsense या अन्य किसी प्लेटफार्म से monetize है तो आप  ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ब्लॉग पर भेजकर उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं| ऐसे में अगर आपके पास खुद का ब्लॉग नहीं है तो किसी और के ब्लॉग को प्रमोट करने का चार्ज कर सकते हैं। 

ऑनलाइन कोर्स से 

अगर आपके पास खुद का ऑनलाइन कोर्स है, तो आप उस कोर्स का लिंक अपने प्रोफाइल पर शेयर करके उसे बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं नहीं तो आप किसी ऑनलाइन कोर्स का affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करके उसे अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं| उस प्रोडक्ट के बिकने पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है।

शेयरचैट पर कितने फॉलोवर्स पर पैसा मिलता है?

अगर आप शेयरचैट पर लगातार वीडियो या फोटो अपलोड करते रहते हैं तो आपका कंटेंट वायरल होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं| अगर आपकी कोई पोस्ट वायरल हो जाती है तो उस स्थिति में आपके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने यानि कि followers बनने की संभावना होती है| जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ सकते है| आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपकी कमाई भी उतनी अच्छी होगी| 

अगर हम अंदाज से बात करें तो अगर आपके 30000 – 40000 फॉलोअर्स हैं तो आप महीने में आराम से 10 से 15 हज़ार रुपए कमा सकते हैं| वहीं अगर आपके मिलियंस में फॉलोअर्स होंगे तो महीने का एक लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

शेयरचैट पर पैसे कब मिलते हैं?

शेयरचैट पर पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके हैं| आपके तरीके पर निर्भर करता है कि आपको पैसे कब मिल सकते हैं| मान लीजिए अगर आप Refer & Earn का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको रेफर करते ही पैसे मिल जाते हैं| अगर आप प्रोडक्ट की एफिलिएट कर रहे हैं तो आपका प्रोडक्ट बिकने पर आपको कमीशन मिलता है| 

अगर आप स्पॉन्सरशिप पोस्ट से पैसा कमा रहे हैं तो आपकी पोस्ट वायरल होने पर ज्यादा व्यू होने पर पैसा मिलता है| अगर आप फोटो, वीडियो के जरिए पैसा कमा रहे हैं तो जब आपकी फोटो या वीडियो शेयरचैट द्वारा टॉप 3 में रैंक करी जाती है या आपके कंटेंट पर काफी जायद views आते है तब आपको पैसा मिलता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि शेयरचैट से पैसा कैसे कमाए जा सकता है और कौन-कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप शेयरचैट से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं| 

अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करके जानकारी पसंद आई हो और आप चाहते हैं कि आपके आसपास के लोग भी शेयरचैट से पैसा कमाए तो आप इस जानकारी को उनके साथ शेयर कर सकते हैं| अगर आप हमे कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।