10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें 2023 | 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट ना करवाने पर क्या होगा?
दोस्तों क्या आप भी 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करेंइसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कैसे करें उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
यह बात तो आप लोग भी जानते ही हैं कि आधार कार्ड आज के समय में एक important डॉक्यूमेंट बन चुका है| आपको कोई भी बैंक क्षेत्र का काम हो जैसे कि बैंक में अकाउंट ओपन करवाना हो या की सरकारी योजना का लाभ उठाना हो तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है| अगर आपके पास आधार कार्ड होगा तब ही आप इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं|
लेकिन UIDAI ने कुछ समय पहले ही यह घोषणा की है कि जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं| उनके लिए अपने आधार कार्ड में जानकारी को अपडेट करवाना जरूरी है नहीं तो उनको मिलने वाली सुविधाओं से वह वंचित रह जाएंगे| इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपके साथ आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर करी जाए|
आप लोगों के साथ जानकारी शेयर करने से पहले हमने खुद इसके ऊपर काफी ज्यादा रिसर्च करी है और रिसर्च करने के बाद ही हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| जो जानकारी हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं पहले हमने उसको खुद implement करा है| implement होने के बाद हम आपके साथ step by step process की जानकारी शेयर करने जा रहे हैं तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Method 1
10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?
- सबसे पहले आपने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने Aadhar services के अंदर Update Demographics Data & Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- उसके बाद आप ने अपना Aadhar Number, captcha code डालना है और send otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- फिर आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
- ओटीपी भरने के बाद आप ने वेबसाइट में login करना है।
- वेबसाइट में login करने के बाद आप ने document Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- फिर आप ने NEXT बटन पर क्लिक करना है और उसके एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपका नाम, आधार नंबर, जेंडर और एड्रेस लिखा हुआ होगा| आपने ने consent मैसेज पर tik करना है और NEXT बटन पर क्लिक करना है|

- फिर आप ने अपना ID Proof जैसे कि वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड इनमे से कोई भी एक प्रूफ अपलोड करना है|

- आप जो भी प्रूफ अपलोड करने जा रहे है उस फाइल का Size 2MB से कम होना चाहिए, नहीं तो फाइल अपलोड नहीं होगी|

- उसके बाद आप ने address Proof में अपना एक डॉक्युमेंट अपलोड करना है जैसे कि आप ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, Accommodation Allotment Letter etc कोई भी एक डॉक्यूमेंट उपलोड करना हैं और NEXT बटन पर क्लिक करना है|

- उसके बाद आप ने कंसेंट मैसेज पर tik करके NEXT बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आप के सामने की एक pop up window ओपन होगी जहां पर आपने OK बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आप से पेमेंट के लिए बोला जाएगा फिर आप ने पेमेंट करने के लिए make payment बटन पर क्लिक करना है| आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI किसी भी माध्यम से कर सकते हैं|
- पेमेंट हो जाने के बाद थोड़ा समय रुकना है और फिर आप अपने आप document update के पेज पर आ जाएंगे|
- इस पेज पर आपको download acknowledgement का बटन दिखाई देगा| आप ने उस पर क्लिक करना है और अपने डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना है|

- इस प्रकार आपका process पूरा हो जाएगा और कुछ दिनों के अंदर अंदर आप का 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
Method 2
ऑफलाइन नजदीकी सेवा केंद्र में 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?
- अगर आप ऑफलाइन तरीके से 10 साल पुराना धार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाना है।
- सेवा केंद्र पर आपको अपना आधार कार्ड, अपना आईडी प्रूफ, और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाना है।
- फिर आप ने सेवा केंद्र के कर्मचारी को अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करवाने हैं और अपना पुराना अधार कार्ड अपडेट करने के लिए बोलना है|
- उसके बाद कर्मचारी आपसे डॉक्यूमेंट लेकर आपके आधार कार्ड को अपडेट करने के process को शुरू कर देगा|
- जब प्रोसेस शुरू होगा तब उस समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे आप ने कर्मचारी को देना है|
- इसके बाद जब आपका प्रोसेस पूरा हो जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर acknowledgement message आएगा
- सेवा केंद्र में आपको फीस भी देनी होती है|
- फिर कुछ दिनों के अंदर अंदर आपका 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करवाना क्यों जरूरी है?
UIDAI ने अपनी घोषणा में यह साफ कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और आप ने अपडेट नहीं करवाया है तो आने वाले समय में आधार कार्ड से मिलने वाली योजनाओं का आपको लाभ नहीं मिल पाएगा| इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ पहले जैसे मिलता रहे तो आपको अपना आधार कार्ड जल्दी से जल्दी अपडेट करवाना होगा|
इसके अलावा आधार कार्ड का अपडेट करवाने की वजह यह भी है कि आज के समय में आधार कार्ड से काफी ज्यादा फर्जी काम होने लगे हैं| इन फर्जी कामों को रोकने के लिए ही यूआईडी ने अपने आधार धारकों को अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बोला है| यह भी बोला है कि आपको हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते रहना है ताकि आप इन फ्रॉड से बस सके साथ ही अगर आप अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपके आधार कार्ड का डेटाबेस सिक्योर भी रहेगा| इसलिए अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना बहुत जरूरी है।
10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें Video in Hindi
आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट:
राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
आधार कार्ड चेक करने वाला अप्प्स कौनसे है?
घर बैठे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?
Conclusion
अब आप जान चुके हैं कि 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कैसे करें, पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के तरीके कौन-कौन से है, आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी क्यों है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करवा लेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और साथ में अपनी राय भी दे सकते हैं।