2 Lakh Loan on Aadhar Card Kaise Milega Online? | आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?

2 Lakh Loan on Aadhar Card – दोस्तों क्या आप भी 2 Lakh Loan on Aadhar Card कैसे मिलता है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

हम समझ सकते हैं कि आपको पैसों की जरूरत है और आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं| अगर ऐसे में आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो आप आधार कार्ड से 200000 रुपए से लेकर 300000 रुपए का लोन आसानी से ले सकते हैं| इसके बारे में आज के इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप process के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| ताकि हम आपको सटीक जानकारी दे सके और आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपनी जरूरत के अनुसार 200000 रुपए से लेकर 3 Lakh Loan on Aadhar Card ले सके| 

लेकिन हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि बैंको या फिर फाइनेंस कंपनियों के द्वारा जब आपको लोन दिया जाता है तो उसके लिए आपका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे, कितने समय में आपको लोन मिलेगा और आप लोन लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं| तो चलिए दोस्तों इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

Name of Article2 Lakh Loan on Aadhar Card Kaise Milega Online? | आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?
Type of ArticleLatest Update
App NameMoney View Personal Loan App
Our Telegram GroupJOIN NOW

2 Lakh Loan on Aadhar Card Kaise Milega?

आधार कार्ड पर 200000 से लेकर 300000 तक का लोन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी ब्रांच में जाना पड़ता है और वहां जाकर आपको लोन लेने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है और साथ ही अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन भर कर डॉक्यूमेंट जमा करवाने होते हैं| जब आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाते हैं तब आपको 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का लोन दिया जाता है| 

लेकिन हम आपको घर बैठे आधार कार्ड पर 200000 का लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| जिसके लिए आपको किसी भी बैंक ब्रांच या फाइनेंस कंपनी के पास जाने की जरुरत नहीं है| उसके लिए बीएस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है|

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में Money View Personal Loan App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है|
2 Lakh Loan on Aadhar Card Kaise Milega Online

 

  • फिर आप ने ऐप को ओपन करना है और Lets Start के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर एप के द्वारा आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, आप ने परमिशन को Allow करना है। 
  • फिर आप ने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ अकाउंट क्रिएट करना है| 
  • अकाउंट बन जाने के बाद आप ने एप्लीकेशन में Login करना है| 
  • फिर एप्लीकेशन में आपको Personal Loan Apply का ऑप्शन मिलेगा, वहां पर आपको क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपनी Personal Information जैसे कि Gender, Name, Pin Code जैसी जानकारी को भरना है और I Agree पर Tik करके करना Continue पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Employment Type में Salaried या Self Employee दोनों में से एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और अपनी इनकम की जानकारी भरनी है और Continue के बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद थोड़ा समय लगेगा और आपका CIBIL Score चेक किया जाएगा| 
  • अगर आपका CIBIL Score सही है तो उसके बाद आप ने अपनी इंफॉर्मेशन को कंफर्म करना है और Show My Offers पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपको कितना maximum loan मिल सकता है इसके बारे में डिटेल शो हो जाएगी| 
  • आप ने अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि को सेलेक्ट करना है और फिर Credit Limit को सेलेक्ट करके Continue के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Monthly Income को सेलेक्ट करना है और Next के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने कुछ अन्य जानकारी को सबमिट करना है| 
  • फिर आपने अपनी कंपनी डिटेल जैसे कि नाम, ऑफिस एड्रेस डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको KYC करनी है| जिसके लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Login करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को वेबसाइट में डालकर आपन ने KYC successful करना है| 
  • फिर आप ने लोन अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में डालने के लिए अपना बैंक अकाउंट, फसक्य Code, अकाउंट नंबर, बैंक नेम को भरना है और वेरीफाई करना है| 
  • फिर आपके loan under review प्रोसेस में चला जाएगा| 
  • जब आपके द्वारा गई जानकारी verify हो जाती है तो loan amount डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से 2 Lakh Loan on Aadhar Card ले सकते हैं| यह तभी मुमकिन है जब आपका cibil score 800 से लेकर 900 के अंदर है| अगर आपका cibil score 800 से लेकर 900 तक है तो आप आसानी से 3 Lakh Loan on Aadhar Card भी इस ऐप के जरिए ले सकते हैं।

Also Read: Aadhar Card Pe Loan App Konse Hai?

आधार कार्ड पर 200000 लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए| 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए| 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए| 
  • आवेदक के पास किसी भी बैंक का सेविंग अकाउंट होना चाहिए| 
  • आवेदक का पहले कोई भी लोन नहीं चल रहा होना चाहिए| 

बैंक अपने टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार आपसे कुछ और डॉक्यूमेंट भी मांग सकता है इसलिए आपको निर्धारित सभी नियमों का पालन करना है।

आधार कार्ड पर 200000 लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?

  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर कार्ड होना चाहिए| 
  • आवेदक के पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट और बैंक पासबुक होनी चाहिए| 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।

Also Read: Aadhar Card Se Loan Kaise Le?

2 Lakh Loan on Aadhar Card लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है?

  • लोन से जुड़ी हुई सारी इनफार्मेशन को पहले ध्यान से पढ़ना है| 
  • लोन पर कितना इंटरेस्ट लगेगा उसको ध्यान से पढ़ना है| 
  • लोन के लिए processing fee कितनी ली जाती है उसको ध्यान से समझना है| 
  • लोन पूरा करने के लिए कितना समय दिया जा रहा है उसको पर ध्यान रखना है| 
  • अगर आप टाइम पर EMI Pay नहीं करते तो आपको उसके लिए कितना extra charge लगेगा उसका ध्यान रखना है|

Also Read: आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

Conclusion

2 Lakh Loan on Aadhar Card – सबसे पहले Money View Personal Loan App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| फिर ऐप में Login करना है| फिर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन और प्रोफेशन इंफॉर्मेशन डालनी है| अगर आपका सिर्फ cibil score 800 से ज्यादा है तो आपको लोन मिल जाएगा और डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपनी जरूरत के अनुसार 3 Lakh Loan on Aadhar Card आसानी से ले सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

3 Lakh Loan on Aadhar Card लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

3 Lakh Loan on Aadhar Card लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से लेकर 900 के बीच होना चाहिए| अगर इससे कम क्रेडिट स्कोर है तो आवेदक को कम राशि का लोन ही मिल सकता है।

क्या मुझे 33 Lakh Loan on Aadhar Card मिल सकता है?

जी हां अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से लेकर 900 के अंदर है और आप के नाम पर पहले कोई भी लोन नहीं चल रहा है तो आपको आसानी से 3 Lakh Loan on Aadhar Card मिल सकता है।

आधार कार्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है?

आधार कार्ड पर लोन लेने पर आपको 11% से लेकर 56% तक का anual इंटरेस्ट रेट लगता है| इसके अलावा आपके लोन में सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस लेट फीस भी शामिल होती है।

आधार कार्ड पर लोन कौन ले सकता है?

अगर आवेदक भारत का निवासी है, उसकी उम्र 18 वर्ष या उस से ज्यादा है, उसके नाम पर पहले कोई लोन नहीं चल रहा है, आवेदक का credit score भी 750 से 900 के अंदर है तो वह आधार कार्ड पर 10000 से लेकर 300000 तक का लोन ले सकता है।

आधार लोन कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

आधार लोन आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने बैंक खाते के से प्राप्त कर सकते हैं| 

क्या आधार कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है?

जी हां आधार कार्ड पर लोन लेना सुरक्षित है, क्योंकि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आईडी प्रूफ है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं| 

आधार कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड से 1000 से लेकर 300000 तक का लोन मिल सकता है।

2 लाख के लोन पर कितना ब्याज है?

2 लाख के लोन पर 10% से ब्याज दर शुरू हो जाता है| लेकिन हर एक बैंक का अपना अलग ब्याज दर है| इसलिए जिस बैंक से आप लोन ले रहे हैं उसके ऊपर निर्भर करता है कि आपको 2 लाख के लोन पर कितना ब्याज लगेगा| 

क्या मुझे 2 लाख का पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी हां आप 2 लाख का पर्सनल लोन आधार कार्ड पर आसानी से ले सकते हैं| उसके लिए आपको money View Personal loan अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है और लोन के लिए अप्लाई करना है| फिर अपनी पर्सनल डिटेल भरकर उसको वेरीफाई करवाना है| अगर आप cibil score 750 से ज्यादा है तो आपको 2 लाख का लोन आसानी से मिल जाएगा| 

2 लाख लोन के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?

2 लाख का लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए| आपके नाम पर पहले कोई भी लोन नहीं चल रहा होना  cibil score भी 800 से ज्यादा होना चाहिए|

आधार कार्ड पर कितने रुपए का लोन मिलता है?

अगर आपका सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो आप 200000 से लेकर 300000 रुपये का लोन आधार आक्रद पर ले सकते हैं।