Student Loan on Aadhar Card – दोस्तों के आप भी स्टूडेंट लोन ऑन आधार कार्ड कैसे लें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Student Loan on Aadhar Card Kaise Milta Hai? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
जब हमने देखा कि काफी Students आधार कार्ड पर लोन लेने के बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ Student Loan on Aadhar Card Kaise Le? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
इसके अलावा इस पोस्ट में हम आपको स्टूडेंट लोन आधार कार्ड क्या है, Student Loan on Aadhar Card Online Apply Kaise Kare, Student Loan on Aadhar Card के लिए Eligibility Criteria, Required Documents etc. इन सब के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Name of Article | Student Loan on Aadhar Card Kaise Le? | आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें? |
Type of Article | Latest Update |
Our Telegram Group | JOIN NOW |
Student Loan on Aadhar Card Kya Hai?
Student Loan on Aadhar Card एक ऐसा लोन है जो भारत में मौजूद किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई पूरे करने के लिए दिया जाता है, ताकि पैसों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आ सके|
Student Loan आपके इंस्टिट्यूट की रेपुटेशन पर भी निर्भर करता है| उसके बाद ही आपको Student Loan on Aadhar Card दिया जाता है| साथ ही आपके माता-पिता की इनकम प्रूफ और उनके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है कि आप को आधार कार्ड पर student लोन मिल सकता है या नहीं। लेकिन लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में जानकारी होना भी जरुरी है| फिर ही आप लोन ले सकते है|
Also Read: आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?
Step 1: Understand the Student Loan Scheme
आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन से संबंधित जानकारी होना जरूरी है| आपको मालूम होना जरूरी है कि कौन सा बैंक या फाइनेंस कंपनी आधार कार्ड पर कितना लोन देती है और उस लोन पर बैंक या फाइनेंस कंपनी कितना interest rate, repayment options और eligibility criteria रखती है| उसके मुताबिक आप अपनी जरूरत के अनुसार आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं|
Step 2: Research and Select the Lending Institution
Student loan on Aadhar Card लेने से पहले आप ने अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनियों के लोन के बारे में जानकारी को ईकट्ठा करना है और चेक करना है कि कौन सा बैंक या फाइनेंस कंपनी कितने लोन पर कितने पर्सेंट ब्याज ले रही है और कितना आपको repayment का option दे रही है| उसके बाद ही आप ने लोन लेने के लिए किसी एक बैंक या फाइनेंस कंपनी को सेलेक्ट करना है।
Step 3: Visit the Lender’s Branch or Apply Online
जब आप student loan on Aadhar Card लेने के लिए किसी एक बैंक या फाइनेंस कंपनी को सिलेक्ट कर लेते हैं तो आपके पास उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए 2 ऑप्शन होते हैं| या तो आप बैंक या फाइनेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में जाकर लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं| यह आप पर निर्भर करता है कि आप लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करते हैं।
Also Read: आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कौन सा ऐप है?
Eligibility Criteria For Student Loan Aadhar Card
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए eligibility criteria को fulfill करना है।
- Student भारत का नागरिक होना चाहिए|
- Student की उम्र 16 साल से 35 साल होनी चाहिए|
- Student की किसी recognized institute में admission होना चाहिए।
- Student के सह-आवेदक उसके माता-पिता या guardian होने चाहिए।
Student Loan on Aadhar Card Required Documents
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
- आपके पास Identity Proof के लिए पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
- आपके पास एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या utility bills होने चाहिए|
- आपके पास किसी recognized institute का admission letter होना चाहिए|
- आपके पास मार्कशीट और एकेडमिक क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए|
- आपके पास से सह-आवेदक यानि कि माता-पिता या guardian का income proof होना चाहिए|
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए|
- आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होनी चाहिए|
- आपके पास आपके ओरिजिनल और फोटो कॉपी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
How To Apply Online For Student Loan on Aadhar Card
आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है|
- सबसे पहले आप ने बैंक या फाइनेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने Apply Loan के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|
- फिर आपके सामने Application Form खुलेगा|
- फिर आप ने Application Form में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना है| जैसे कि आप ने अपना नाम, अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, institute name, माता-पिता के इनकम प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो|
- फिर आप ने लोन लेने के लिए अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है| आप ने अपना आधार कार्ड और अपने माता-पिता का इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक को वेबसाइट पर अपलोड करना है|
- डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आपके द्वारा किए गए अपलोड डॉक्युमेंट की वेरिफिकेशन करी जाएगी|
- जब आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे तब आपको mail या sms के जरिए सूचित कर दिया जायेगा।
- वेरीफिकेशन पूरी हो जाने के बाद आप ने Loan Amount को सेलेक्ट करना है|
- फिर Loan Amount या तो आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगी या फिर आपके एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी| यह आपकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है।
- फिर आप ने Loan agreement पर अपने सिग्नेचर करने से पहले agreement की terms & conditions को ध्यान से पढ़ना है और उसमें देखना है कि लोन के ऊपर interest rate, repayment period कितना दिया जा रहा है, क्योंकि कुछ बैंक या फाइनेंस कम्पनियाँ आपको flexible repayment option जैसे कि monthly installment और EMI देती है| इस बात का आपको ध्यान रखना है|
- फिर आपका लोन अप्रूव हो जाता है और आपको loan amount मिल जाती है|
इस पोस्ट में हमने आपको किसी भी एक बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए नहीं बताया है| हमने आपको overall बैंक और फाइनेंस कंपनी से लोन अप्लाई करने के process के बारे में बताया है| इसलिए हमने आपके साथ यहां किसी भी वेबसाइट और उसके steps hierarchy को शेयर नहीं कर रहा है| यह एक general hierarchy है जिसे आप को फॉलो करना है। बाकी सभी और फाइनेंस कंपनियों के अपने अपने स्टेप्स होते है|
Loan payment में आप ने बिल्कुल भी देरी नहीं करनी है| नहीं तो आपको penalty यानि कि late fees लग सकती है और साथ ही आपका credit score भी low हो सकता है| इसलिए आप ने लोन पेमेंट टाइम पर pay करना है और अपनी लोनloan statement को maintain करके रखना है।
Also Read: आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?
Conclusion
Student Loan on Aadhar Card Kaise Le – उम्मीद करते हैं कि अब आप जान चुके होंगे कि स्टूल लोन ऑन आधार कार्ड कैसे मिलता है, स्टूडेंट लोन ऑन आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं? उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी अपनी जरूरत के अनुसार अपने आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन ले सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।