आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें?

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको सीखने जा रहे है कि आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें? इसके अलावा हम आपको आधार कार्ड पर Student Loan लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है, दस्तावेज क्या लगेंगे? यह जानकारी भी शेयर करने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें| तो चलिए अब हम शुरू करते है|

Name of Articleआधार कार्ड स्टूडेंट लोन
Type of ArticleLatest Update
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें?

  • सबसे पहले आप ने बैंक या फाइनेंस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Apply Loan के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| 
  • फिर आपके सामने Application Form खुलेगा| 
  • फिर आप ने Application Form में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना है|
  • फिर आप ने अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कॉलेज का नाम, माता-पिता के इनकम प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म में सही से भरना है|
  • फिर आप ने लोन की राशि को भरना करना है|
  • फिर आप ने अपना आधार कार्ड और अपने माता-पिता का इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक को वेबसाइट पर अपलोड करना है| 
  • फिर आपके डॉक्युमेंट की वेरिफिकेशन करी जाएगी| 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आपको mail या sms के जरिए सूचित कर दिया जायेगा।
  • आपको बता दिया जायेगा कि आपका स्टूडेंट लोन अप्रूव हुआ है या नहीं|
  • अगर लोन अप्प्रोवे होता है तो लोन की राशि आपके अकाउंट या एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी|
  • यह आपकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है कि राशि किस खाते में ट्रांसफर करी जाएगी|
  • फिर आप ने Loan agreement पर अपने सिग्नेचर करने से पहले terms & conditions को ध्यान से पढ़ना है|

इस लेख में हमने आपको किसी भी एक बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए नहीं बताया है| हमने आपको overall बैंक और फाइनेंस कंपनी से लोन अप्लाई करने के process के बारे में बताया है| इसलिए हमने आपके साथ यहां किसी भी वेबसाइट और उसके steps को शेयर नहीं करा है|

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेते समय ध्यान रखने वाली बातें

  • आप ने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी को लोन अप्रूव होने से पहले प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी है| अगर कोई फीस लेता है तो हो सकता है कि आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाये|
  • आप ने देखना है कि लोन के ऊपर interest rate, repayment period कितना दिया जा रहा है|
  • आपका बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको monthly installment और EMI दे रही है या नहीं|
  • आप ने लोन भरते समय बिल्कुल भी देरी नहीं करनी है, नहीं तो आपको penalty यानि कि late fees लग सकती है|
  • अगर आप लोन देरी से भरते है तो आपका credit score भी low हो सकता है|
  • आप ने लोन statement को maintain करके रखना है।

आधार कार्ड स्टूडेंट लोन क्या है?

आधार कार्ड स्टूडेंट लोन एक ऐसा लोन है जो भारत में मौजूद किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई पूरे करने के लिए दिया जाता है, ताकि पैसों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आ सके| 

स्टूडेंट लोन आपके इंस्टिट्यूट की रेपुटेशन पर भी निर्भर करता है| उसके बाद ही आपको स्टूडेंट को आधार कार्ड पर लोन दिया जाता है| साथ ही आपके माता-पिता की इनकम प्रूफ और उनके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है कि आप को आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन मिल सकता है या नहीं। लेकिन लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में जानकारी होना भी जरुरी है| फिर ही आपको लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए| आधार कार्ड पर मिलने वाले स्टूडेंट लोन को लेने से पहले आप ने लोन के बारे में नीचे बताई जानकारी को चेक करना है|

Step 1: स्टूडेंट लोन स्कीम को समझना है|

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन से संबंधित जानकारी होना जरूरी है| आपको मालूम होना जरूरी है कि कौन सा बैंक या फाइनेंस कंपनी आधार कार्ड पर कितना लोन देती है और उस लोन पर बैंक या फाइनेंस कंपनी कितना interest rate, repayment options और eligibility criteria रखती है| उसके मुताबिक आप अपनी जरूरत के अनुसार आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं| 

Step 2: स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करने के तरिके को समझना है|

जब आप आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेने के लिए किसी एक बैंक या फाइनेंस कंपनी को सिलेक्ट कर लेते हैं तो आपके पास उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए 2 ऑप्शन होते हैं| या तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में जाकर लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

आधार कार्ड स्टूडेंट लोन के लिए पात्रता

  • स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए| 
  • स्टूडेंट की उम्र 16 साल से 35 साल होनी चाहिए| 
  • स्टूडेंट की किसी recognized कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन होनी चाहिए।
  • स्टूडेंट के सह-आवेदक उसके माता-पिता या गार्डियन होने चाहिए।
  • स्टूडेंट या उसके माता पिता के नाम पर पहले कोई लोन नहीं चल रहा होना चाहिए|
  • स्टूडेंट के माता पिता का सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए|

आधार कार्ड स्टूडेंट लोन के लिए दस्तावेज

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास पहचान प्रमाण पत्र के लिए पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए| 
  • आपके पास एड्रेस प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड या utility bills होने चाहिए| 
  • आपके पास किसी recognized कॉलेज या यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर होना चाहिए| 
  • आपके पास मार्कशीट और एकेडमिक क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास से सह-आवेदक यानि कि माता-पिता या गार्डियन का इनकम प्रूफ होना चाहिए| 
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए| 
  • आपके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होनी चाहिए| 
  • आपके पास आपके ओरिजिनल और फोटो कॉपी दोनों तरह के डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Also Read: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपनी जरूरत के अनुसार अपने आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन ले सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का ऐडमिशन लेटर, माता-पिता का इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए| फिर ही आप लोन ले सकते हैं।

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन कितना मिलता है?

आपके कॉलेज यूनिवर्सिटी की फीस और आपके माता-पिता के इनकम प्रूफ पर निर्भर करता है कि आपको आधार कार्ड पर कितने राशि का स्टूडेंट लोन मिलता है| इसके अलावा आप जिस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन ले रहे हैं वहां जाकर डिटेल में जानकारी ले सकते हैं।

आधार कार्ड पर स्टूडेंट लोन पर ब्याज कितना लगता है?

यह आपके बैंक या फाइनेंस कंपनी पर निर्भर करता है कि आपके स्टूडेंट लोन पर कितना ब्याज लगती है| हर एक बैंक और फाइनेंस कंपनी का अलग अलग ब्याज दर होता है| आमतौर पर स्टूडेंट लोन के ऊपर 7 से 12% ब्याज दर लगता है।