Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare? | आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें?

Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|

अगर किसी कारणवश आपके आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत अपडेट हो गई है और आप उसे एक बार पहले भी चेंज कर चुके हैं| लेकिन अभी भी आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत ही अपडेट है तो उसे स्थिति में आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि दूसरी बार चेंज करवानी पड़ती है| अगर आप ने अभी तक आधार कार्ड में जन्मतिथि एक बार भी चेंज नहीं करी है तो आप हमारी दूसरी पोस्ट आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें इसको पढ़ सकते हैं| अगर आप दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करवाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े| 

जब हमने देखा कि काफी लोगों की पहली बार आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के बाद भी जन्मतिथि सही से अपडेट नहीं हुई है और ऐसी स्थिति में काफी लोग इंटरनेट पर आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ आधार कार्ड में जन्मतिथि दूसरी बार चेंज कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं| 

Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare Overview

Name of ArticleAadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare? | आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि कैसे चेंज करें?
Type of ArticleLatest Update
Mode of UpdationOffline
Our Telegram GroupJOIN NOW

Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare? – आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कैसे करें?

अगर अभी तक आप ने आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज नहीं करी है तो आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं| लेकिन अगर आप दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज नहीं कर सकते| उसके लिए आपके नजदीकी नामांकन के अंदर पर जाना पड़ता है| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है| 
  • वहां पर आपको अपने जन्म तिथि और फोटो वाले आईडी प्रूफ जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड, SSLC प्रमाण पात्र,  आर्म लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जाना है| 
  • फिर आप ने नामांकन केंद्र पर बैठे कर्मचारी को आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए कहना है| 
  • फिर कर्मचारी आपको आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने का फॉर्म देगा| 
  • फिर आप ने फॉर्म को ध्यान से पढ़ना है और उसमें पूछी गई जानकारी को सही से भरना है।
  • फिर आप ने फॉर्म को नामांकन केंद्र के कर्मचारी के पास जमा करवाना है| 
  • फिर आप ने आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए 50 रुपये की पेमेंट करनी है| 
  • फिर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म और डॉक्यूमेंट को कर्मचारी के द्वारा चेक किया जाएगा| 
  • जब आपके द्वारा दी गई जानकारी वेरीफाई हो जाती है तो जन्मतिथि चेंज करने के प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा| 
  • फिर 5 से 7 दिनों के अंदर अंदर आपकी आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज हो जाएगी।

Also Read

Aadhar Card Me Surname Kaise Change Kare?

Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents?

आधार कार्ड में पिता या पति का नाम चेंज कैसे करें?

Conclusion

Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare – उम्मीद करते हैं कि अब आप जान चुके होंगे कि Aadhar Card Me Dusri Baar Janmtithi Kaise Change Kare , आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए कितनी फीस लगती है और कितना समय लगता है| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या हम ऑनलाइन आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं?

जी नहीं आप ऑनलाइन आधार कार्ड में दूसरी बार जन्म तिथि चेंज नहीं कर सकते| आपको दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना पड़ता है| 

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज कैसे करते हैं?

आधार कार्ड में दूसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए सबसे पहले आप ने अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जन्मतिथि और फोटो वाले डॉक्यूमेंट को लेकर जाना है| फिर कर्मचारी से जन्मतिथि चेंज का फॉर्म लेकर इनफॉरमेशन भरनी है और डॉक्यूमेंट को जमा करवाना है| फिर आपका आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज हो जाएगी| 

आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करवाना क्यों जरूरी है?

अगर आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि या कोई अन्य जानकारी सही अपडेट नहीं होगी तो आधार कार्ड से मिलने वाली सरकारी योजना का आप लाभ नहीं उठा सकेंगे| इसलिए आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि सही जानकारी अपडेट होना जरूरी है।