आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि हम जानते है कि हमारा आधार कार्ड आज कल सभी जगह पर लिंक होता है| अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कोई ओर कर रहा है तो इस स्थिति में आधार कार्ड का दुरूपयोग होने बचाने के लिए आप अपने आधार कार्ड को किसी भी समय लॉक कर कर सकते हैं| जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है| 

आज इस महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ शेयर करने से पहले हमने खुद इसके बारे में रिसर्च करा है और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ इसके बारे में स्टेप बय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी को शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें?
Type of ArticleLatest Article
Official Websitemyaadhaar.uidai.gov.in
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड लॉक अनलॉक करने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास लेटेस्ट आधार वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए।

ऑनलाइन आधार कार्ड को लॉक करें

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Lock Unlock Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने NEXT के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने Lock Aadhar के ऑप्शन के सामने TIK करना है|
Aadhar Card Lock Kaise Kare Online

 

  • फिर आप ने अपना 16 digits का Virtual ID, अपना नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने I understand के ऑप्शन के सामने TIK करना है और NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार आपका Aadhar Card Lock हो जाएगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड को अनलॉक करें

  • सबसे पहले आप ने myAadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Dashboard में जाकर Lock Unlock Aadhar के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और NEXT बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Unlock Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने अपना 16 अंकों का Virtual ID Number और कैप्चा कोड भरना है| 
Aadhar Card Unlock Kaise Kare Online

  • फिर आप ने Send OTP के बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार आपका Aadhar Card Unlock हो जाएगा।

Also Read: आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें?

SMS से आधार कार्ड को लॉक अनलॉक करें?

आप अपने स्मार्टफोन या सिंपल कीपैड फ़ोन से SMS send करके भी आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं| इसके लिए आपके निचे बताए गए SMS Format को Follow करके 1947 पर SMS Send करना है|

आधार कार्ड को लॉक करने के लिए SMS Format

आपको 2 बार SMS Send करना है| 

SMS 1: GETOTP<SPACE>Aadhar Card Last 4 Digits

SMS send करने के बाद आपके आधार  नंबर पर 6 Digits का OTP आएगा| जिसे आप ने दूसरे SMS में इस्तेमाल करना है| 

SMS 2: LOCKUID<SPACE>Aadhar Card Last 4 Digits<SPACE>6 Digits OTP

आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए SMS Format

इसमें भी 2 बार SMS भेजना है:

SMS 1: GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक.

SMS send करने के बाद आपके आधार  नंबर पर 6 Digits का OTP आएगा| जिसे आप ने दूसरे SMS में इस्तेमाल करना है| 

SMS 2: UNLOCKUID<SPACE>Virtual ID का अंतिम 10 अंक<SPACE>6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद.

मोबाइल से आधार कार्ड को लॉक करें

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar mobile app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने App में Login करना है| 
  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप ने पहले register My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना है और फिर ऐप में Login करना है| 
  • App में Login करने के बाद आप ने Service सेक्शन पर जाना है| 
  • फिर आप ने Aadhar Lock पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Lock Aadhar के ऑप्शन पर Tik करना है| 
  • फिर आप ने अपने आधार कार्ड की जानकारी डालनी है और Send OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को ऐप में डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपका Aadhar Card Lock हो जाएगा।

मोबाइल से आधार कार्ड को अनलॉक करें

  • इसके लिए आप ने mAadhaar App में जाना है और Login के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपने Services के अंदर Aadhar Lock Unlock के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Unlock Aadhar के ऑप्शन पर Tik करना है| 
  • फिर आप ने अपना 16 अंकों का Virtual ID Number, आधार नंबर डालना है और कैप्चा कोड डालना है| 
  • फिर आप ने Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP  आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को mAadhaar App में डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इस प्रकार आपका Aadhar Card Unlock हो जाएगा।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए आधार कार्ड को कुछ समय के लिए लॉक कर सकेंगे और उसको बाद में आसानी से अनलॉक भी कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड लॉक हो गया अनलॉक कैसे करें?

इसके लिए आपको myAadhar वेबसाइट पर जाकर Unlock Aadhar पर क्लिक करके अपना वर्चुअल आईडी नंबर और captcha कोड डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में submit करना है और आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा| 

आधार कार्ड अनलॉक होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड अनलॉक होने में 6 घंटे का समय लगता है| 

क्या आधार कार्ड लॉक हो सकता है?

जी हां आप myAadhaa वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन का दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं।

Updated: February 29, 2024 — 3:11 pm