आधार कार्ड पर लोन लेने वाला App कौन सा है?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड पर लोन लेने वाला App कौन सा है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर आप ऐसा कुछ सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं| 

आज हम जिन app के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं यह सभी ऐप RBI और NBFC के द्वारा अप्रूवड ऐप है| इन ऐप की मदद से आप 3 महीने से लेकर 36 महीने तक लोन का भुगतान कर सकते हैं| यह app आपको 500 से लेकर 500000 रुपए तक का लोन भी प्रदान करती है| 

जब हमने देखा कि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आधार कार्ड पर लोन लेने वाले App के बारे में सर्च कर रहे है तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ इसके बारे में जानकारी शेयर करी जाए| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड पर लोन लेने वाला App कौन सा है?
Type of ArticleLatest Update
Loan Apply ModeMobile App
Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड पर लोन लेने वाला App कौन सा है?

आधार कार्ड से लोन देने वाले कुछ महत्वपूर्ण ऐप है:-

  • mPokket
  • Money View
  • Kredit Bee
  • Ocash App

1. mPokket App

mPokket App की मदद से आप 500 से लेकर 30000 रुपए तक का लोन आधार कार्ड पर आसानी से ले सकते हैं| इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है| आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन में mPokket App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं| 

2. Money View App

Money View की मदद से आप 10000 से लेकर 500000 का लोन आसानी से ले सकते हैं| यह लोन आपको 5 मिनट में मिल जाता है| इसके लिए भी आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है| 

3. Kredit Bee App

Kredit Bee App की मदद से आप 1000 लेकर 200000 का लोन ले सकते हैं| लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है|

4. OCash App

OCash App की मदद से भी आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन अपने आधार कार्ड की मदद से ले सकते हैं| इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल फोन में ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और लोन अप्लाई करना होता है।

Also Read: आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?

Top 50 आधार कार्ड पर लोन लेने वाले Apps

अब हम आपको उन सभी एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप 500 से लेकर 500000 रुपए तक का लोन आधार कार्ड पर आसानी से ले सकते हैं और इन के द्वारा लिया हुआ लोन आप 3 महीने से लेकर 36 महीने की अवधि के अंदर अंदर पूरा कर सकते हैं| आधार कार्ड पर लोन देने वाली एप्स के नाम कुछ इस प्रकार है:-

Sr NoMobile App Name
1Bajaj Finserv
2EarlySalary
3LazyPay
4MoneyTap
5PayMe India
6mPokket
7PaySense
8RupeeLend
9FlexSalary
10Buddy Loan
11ZestMoney
12SmartCoin
13Hero FinCorp instant personal loan app
14ePayLater
15StashFin
16Credy
17KreditBee
18CASHe
19Indiabulls Dhani
20MoneyView
21Home Creditp
22Navi
23NIRA
24Prefr Credit app
25True Balance
26CreditMantri
27Mystro app
28Slice
29CRED App
30Tala loan app
31Finnable
32Credilio Pro
33OneScore
34Pocketly
35Samsung Finance+
36BankSe
37InCred
38RING App
39FairMoney
40CrediFyn
41Paisabazaar App
42RupeeRedee
43Kreditzy
44InstaMoney
45BankBazaar app
46Jupiter credit line
47MyShubhLife
48Credit score, Instant loans
49Creditt
50MyKredit

ऊपर बताए गए apps से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते के साथ अपनी एक selfie को अपलोड करना होता है उसके बाद आप 500 से लेकर 500000 तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके साथ साथ आपका सिबिल स्कोर भी सही होना जरुरी है| उसके बाद ही आपका लोन अप्रूव होता है|

Also Read: आधार कार्ड पर Student Loan कैसे लें?

App के जरिए आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए योग्यता

  • आधार कार्ड पर ऐप के जरिए लोन लेने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • अपना पैन कार्ड होना चाहिए| 
  • आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए| 
  • आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 55 साल होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास सेविंग अकाउंट और इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए।

आधार कार्ड पर App के जरिए लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?

  • आवेदक के पास फोटो आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए|
  • आवेदक के पास बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास लोन एप से फोटो सेल्फी होनी चाहिए|
  • अगर आवेदक स्टूडेंट है तो उसके पास कॉलेज आईडी होनी चाहिए।

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि आधार कार्ड पर लोन देने वाली ऐप कौन-कौन सी है और आप किस एप से कितना लोन अप्लाई कर सकते हैं| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी अपनी जरूरत के अनुसार आधार कार्ड पर लोन ले सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी से संबंधी कोई डाउट है या आप हमे कोई राय देना चाहते तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Question)

आधार कार्ड पर एप से लोन कितना मिलता है?

आधार कार्ड पर ऐप के जरिया 500 से लेकर 500000 तक का लोन ले सकते हैं| उसके लिए आप के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और साथ में आपका सिबिल स्कोर का सही होना जरूरी है।

आधार कार्ड पर ऐप से लोन अप्लाई कैसे करते हैं?

आधार कार्ड पर ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप ने लोन ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| उसके बाद आप आधार कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं| उसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपका सिबिल स्कोर ठीक होना जरूरी है।