Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai? | जन आधार हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दोस्तों क्या आप भी Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है| आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ जन आधार कस्टमर केयर कॉल करने का समय, एड्रेस और ईमेल जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर करने जा रहे हैं| इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|

अगर आपको भी जन आधार कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए या फिर आप शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है| क्योंकि इस पोस्ट में हम शिकायत दर्ज कराने के सभी नंबर और ईमेल आईडी शेयर करने जा रहे हैं| 

राजस्थान सरकार ने राजस्थान निवासियों के जन आधार कार्ड संबंधित कंप्लेंट दर्ज करने के लिए पोर्टल भी शुरू किया है| जिसका नाम राजस्थान संपर्क पोर्टल है| यहां पर जन आधार कार्ड धारक किसी भी प्रकार की कंप्लेंट को दर्ज कर सकता है साथ ही अपनी कंप्लेंट का स्टेटस भी भी कर सकता है।

जब हमने देखा कि राजस्थान निवासियों को जन आधार कार्ड से संबंधित काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| उन्हें किसी प्रकार की हेल्प चाहिए हो या फिर कोई शिकायत दर्ज करनी हो है| उसके लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर की जरुरत पड़ती है| इसलिए हमने सोचा आप के साथ हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी शेयर करी जाए| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of ArticleJan Aadhar Helpline Number Kya Hai? | जन आधार हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteCLICK HERE
Telegram GroupJOIN NOW

Jan Aadhar Helpline Number की जरूरत कब पड़ सकती है?

जन आधार पोर्टल द्वारा दी जानी जाने वाली सर्विस का लाभ उठाने की स्थिति में जन आधार हेल्पलाइन नंबर की जरूरत पड़ सकती है| अगर आपको किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए या फिर कंप्लेंट दर्ज करवानी है तो आप को जन आधार सेंटर की जरूरत पड़ती है| इसके अलावा अगर आप ने अपने जन आधार की रजिस्ट्रेशन करवानी है, जन आधार कार्ड अपडेट करवाना है, जन आधार कार्ड डाउनलोड करना है, तब आपको जन आधार हेल्पलाइन नंबर की जरूरत पड़ सकती है।

Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai?

राजस्थान जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6127 है| इस नंबर पर आप सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक कभी भी call करके अपनी समस्या बता सकते हैं और शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं| इसके अलावा हम आपके साथ इस पोस्ट के जरिए जन आधार कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी, कॉल टाइमिंग के बारे में भी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Jan Aadhar Customer Care Number Toll Free Number1800 180 6127
Jan Aadhar Customer Care Call Timing9:00 AM To 6:00 PM (Monday To Friday)
Jan Aadhar Customer Service Phone Number0141-2921336
Email Address[email protected]
Jan Aadhar Grievance Portalsampark.rajasthan.gov.in
Jan Aadhar Grievance Number181
Contact AddressIT Building, Yojana Bhawan Parisar, Tilak Marg, C scheme, Jaipur, Rajasthan, India – 302005

जनाधार से संबंधित शिकायत दर्ज कैसे करें ऑनलाइन?

Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai
  • फिर आपके सामने काफी सारे निर्देश दिए होंगे, उनको आप ने ध्यान से पढ़ना है और Register Grievance के बटन पर क्लिक करना है| 
Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai
  • फिर आपने अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP To Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे आप ने पोर्टल पर डालना है| 
  • फिर आप ने अपना नाम, शिकायत और अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट है तो उसे अपलोड करना है| 
  • अगर शिकायत दर्ज करते समय आपको किसी हेल्प की जरूरत है तो आप ने हा के ऑप्शन को Tik करना है नहीं तो आप ने नहीं के ऑप्शन पर Tik करना है|
  • फिर आप ने सामने दिया हुआ captcha code भरना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है| 
  • अगर आप करोना से संबंधित कोई कंप्लेंट दर्ज कर रहे हैं तो आप ने For Covid Grievance पर क्लिक करना है| 
Jan Aadhar Helpline Number Kya Hai
  • इतना करने के बाद आपको Grievance ID Number दिया जाएगा| जिसे आप ने अपने पास रखना है और इस प्रकार आपका ऑनलाइन जन आधार कार्ड शिकायत दर्ज करने का process पूरा हो जाएगा।

Also Read: जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

Jan Aadhar Complaint Status Check Kaise Kare?

जन आधार कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप ने संपर्क राजस्थान पोर्टल पर जाना है और View Grievance Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आप ने अपना Grievance Id Number या फिर मोबाइल नंबर डालना है साथ में दिया हुआ captcha code डालना है और View के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 

इतना करने के बाद Jan Aadhar Complaint Status Check कर सकते हैं| अगर Jan Aadhar Complaint Status आने में काफी समय लग रहा है तो आप Send Remainder के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी जन आधार हेल्पलाइन नंबर के बारे में जान सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।