बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें?

दोस्तों आज हम आपको बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें इसके बारे में बताने जा रहे है? अगर आपका आधार कार्ड गम हो गया है और आपको मालूम नहीं है कि आपके आधार कार्ड में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है| तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है, क्यूंकि हमारे द्वारे शेयर करी जाने वाली जानकारी को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Bina Mobile Number Ke Aadhar Card Download Kaise Kare Overview

Name of Articleबिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें?
Type of ArticleLatest Update
Fees50 Rupees
Official WebsiteCLICK HERE
Telegram GroupJOIN NOW

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकालें या डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
order other pvc card

  • फिर आप ने अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 28 अंकों की enrollment id भरनी है|
  • फिर आप ने कैप्चा कोड भरना है|
  • फिर आप ने My Mobile Number is not registered की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|
  • फिर वहां पर अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP के बटन पर क्लिक करना है|
3 6

  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आप ने वेबसाइट में Submit करना है| 
  • फिर आप ने ऑनलाइन या ऑफलाइन 50 रुपए की पेमेंट करनी है|
5 7

  • फिर आप ने वेबसाइट में अपना Digital Signature सबमिट करना है|
  • फिर आप ने PDF File Download पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने PDF File का पासवर्ड खोलने के लिए अपने नाम के पहले 4 अक्षर capital में और birth year लगाना है|
  • इस प्रकार आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा|

Also Read: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालें?

Conclusion

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी बिना किसी मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड निकाल या डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

बिना मोबाइल नंबर के मैं अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाना है| फिर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करने अपना 12 digits का आधार नंबर या enrollment id डाल कर कोई भी मोबाइल नंबर डालना है और OTP Send करना है| फिर उस OTP को वेबसाइट में वेरीफाई करके आप अपना पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है|

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने में कितनी फीस लगती है?

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 50 रुपए फीस देनी होती है| यह फीस आप किसी भी पेमेंट मोड के जरिए pay कर सकते हैं।

बिना मोबाइल नंबर के आधार नंबर कैसे निकाले?

सबसे पहले आप ने UIDAI की वेबसाइट पर जाकर गेगेट Aadhar के अंतर्गत Order Aadhar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर अपना आधार नंबर या Enrolment ID भरकर OTP Send करना है| फिर OTP को वेबसाइट में सबमिट करके 50 रुपए की पेमेंट करनी है और आपका बिना मोबाइल नंबर के आधार नंबर डाउनलोड हो जाएगा।