खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें?

क्या आपका आधार कार्ड गुम हो गया है और आपको आधार नंबर मालूम नहीं है| अगर आप भी खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? तो आप हमारे द्वारा इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े| हम जानते है कि आधार कार्ड हर एक भारतवासी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी वजह से आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी, गैर सरकारी योजना, बैंक के काम, हर जगह किया जाता है| 

ऐसे में आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है| अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन आपको आधार नंबर भी मालूम नहीं है, तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है, क्यूंकि आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना खोया हुआ आधार नंबर निकाल सकते हैं और फिर उस आधार नंबर की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें या पता करें?

हम आपके साथ इस लेख में खोया हुआ आधार कार्ड का नंबर निकालने के बारे में अलग-अलग तरीके शेयर करने जा रहे हैं| इन तरीकों को समझने के बाद आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना खोया हुआ आधार कार्ड का नंबर निकाल सकेंगे।

UIDAI Helpline Number पर कॉल करके आधार नंबर निकालें

खोया हुआ आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आप ने UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना है| इस नंबर पर आपको 2 बार कॉल करना है| उसके बाद ही आप आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं| पहली बार कॉल करने के पर आपको EID नंबर प्राप्त होगा| दोबारा कॉल करने पर आप EID नंबर की मदद से आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं| इसके लिए आप ने हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

स्टेज 1 

  • सबसे पहले आप ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से UIDAI Helpline Number 1947 पर कॉल करना है| 
  • फिर भाषा का चुनाव करने के लिए बताए गए नंबर को दबाना है| 
  • फिर आप ने कर्मचारी से बात करने के लिए 9 दबाना करना है| 
  • फिर कर्मचारी को आप ने अपने आधार पर लिखा हुआ नाम, डेट ऑफ बर्थ और अन्य पूछी गई सारी जानकारी को बताना है| 
  • फिर कर्मचारी आपके द्वारा बताई गई जानकारी को चेक करेगा| 
  • अगर आपकी जानकारी वेरीफाई हो जाती है तो आपको EID नंबर प्रदान कर दिया जाएगा| 

स्टेज 2 

  • आप ने दोबारा से UIDAI Helpline Number 1947 पर कॉल करना है| 
  • फिर भाषा का चुनाव करने के लिए नंबर दबाना है| 
  • फिर आईवीआरएस को आधार नंबर जनरेट करने के लिए EID नंबर देना है| 
  • फिर आप ने अपने आधार कार्ड पर लिखा हुआ अपना नाम, जन्मतिथि, राज्य, जिला, शहर और पिन कोड प्रदान करना है| 
  • फिर जब  आपके द्वारा बताई गई जानकारी वेरीफाई हो जाती है तो आईवीआरएस के द्वारा आपको आधार नंबर बता दिया जाएगा|

Note:

आपने इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप ने आईवीआरएस को आधार कार्ड में लिखे हुए नाम के सही स्पेलिंग बताने हैं और सही डेट ऑफ बर्थ बतानी है| अगर आपके द्वारा बताई गई जानकरी आधार कार्ड में लिखी जानकारी से मेल नहीं खाती है तो आईवीआरएस के द्वारा आपको आधार नंबर नहीं मिल पाएगा। 

ऑनलाइन खोया हुआ आधार नंबर निकालें

  • UIDAI वेबसाइट से आधार नंबर निकालने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 
  • सबसे पहले आप ने UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Get Aadhaar Section के अंतर्गत Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें
खोया हुआ आधार कार्ड नंबर कैसे निकालें

  • फिर आप ने Aadhaar Number के सामने टिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में Submit करना है| 
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपका खोया हुआ आधार नंबर दिख जाएगा और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर भेज दिया जाएगा| 

Note:

आप ने इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप ने ऑनलाइन आधार नंबर निकालने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ही भरना है, क्योंकि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा| फिर ही आप ओटीपी को वेरीफाई करके खोया हुआ आधार नंबर निकाल सकते है|

mAadhaar App से खोया हुआ आधार नंबर पता करें

  • सबसे पहले आप ने mAadhaar App को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने ऐप को लांच करने ‘के बाद Retrieve EID/UID के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Aadhaar Number के सामने टिक करना है और अपना नाम भरना है| 
  • फिर आप ने मोबाइल नंबर के सामने टिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Request OTP के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को वेबसाइट में सबमिट करना है| 
  • फिर आपको आपका खोया हुआ आधार नंबर मिल जाएगा।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी खोया हुआ आधार नंबर कैसे पता करें, आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस लेख में बताए गए तरीकों को समझने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना खोया हुआ आधार नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Question)

खो जाने पर आधार नंबर कैसे प्राप्त करें?

आधार नंबर खो जाने पर आप UIDAI वेबसाइट पर Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID अंतर्गत अपना नाम, मोबाइल नंबर भर के ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करके खोया हुआ आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं| 

अपना आधार नंबर कैसे खोजें?

आप mAadhaar App या फिर UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और पूछी गई अन्य जानकारी को वेरीफाई करवा कर अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं|

Updated: February 10, 2024 — 12:41 pm