ऑर्डर आधार रीप्रिंट Service क्या है? | आधार लेटर प्रिंट सर्विस यूज़ कैसे करे?

दोस्तों क्या आप भी ऑर्डर आधार रीप्रिंट Service क्या है इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| जैसे कि आधार लेटर प्रिंट सर्विस के नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि इस सर्विसेज का क्या काम होगा और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाएगा? लेकिन फिर भी हम आपको बता देते कि UIDAI ने इस सर्विस को शुरू किया है जो कि एक paid service है| जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं| 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर ऑर्डर आधार रीप्रिंट Service के बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of ArticleOrder Aadhaar Reprint Service Kya Hai?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteUIDAI
Our Telegram GroupJOIN NOW

ऑर्डर आधार रीप्रिंट Service क्या है?

आधार रिप्रिंट सर्विस UIDAI के द्वारा शुरू करी गई एक्स सर्विस है यह एक पेड सर्विस है जिन लोगों के पास ओरिजिनल आधार कार्ड नहीं है या फिर उनके एड्रेस पर आधार कार्ड नहीं पहुंचा है वह लोग इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार लेटर प्रिंट सर्विस यूज़ कैसे करे?

आधार लेटर प्रिंट सर्विस का इस्तेमाल करके आप नए ओरिजिनल आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा कर मंगवा सकते हैं| इस सर्विस का इस्तेमाल आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं| यानि कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन न्यू ओरिजिनल आधार कार्ड रिप्रिंट करवा सकते हैं| 

आधार रिप्रिंट सर्विस की सबसे अच्छी बात है कि इस सर्विस का इस्तेमाल करके आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी नहीं है| इसके बिना भी आप आसानी से घर बैठे आधार प्रिंट सर्विस के जरिए न्यू ओरिजिनल आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं| तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आधार रिप्रिंट के लिए आवेदन कैसे करें?

आधार रिप्रिंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आपने Get Aadhar के अंतर्गत Order Aadhar Reprint के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर भरना है| आप चाहे तो अपना Virtual ID Number या Enrollment Number भी भर सकते हैं| 
  • फिर आप ने कैप्चा कोड भरना है और Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक OTP आएगा।
  • अगर आपके आधार कार्ड से साथ कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप My Mobile Number is Not Linked लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना है और नया मोबाइल नंबर डालना है| 
  • फिर उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| 
  • फिर आप ने 6 अंकों के OTP को वेबसाइट में डालकर Terms & Conditions पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने 50 की ऑनलाइन पेमेंट करनी है| 
  • फिर जब आपकी पेमेंट हो जाएगी, उसके बाद आपको एक Receipt दी जाएगी, जिसके ऊपर आपका SRN Number लिखा होगा| 
  • फिर आप ने Receipt को प्रिंट आउट करके अपने पास रख लेना है| 
  • इस प्रकार आपके आधार की रीप्रिंट के लिए रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी।

Note:

फिलहाल UIDAI ने आधार रीप्रिंट सर्विस को बंद कर दिया है| अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को घर पर मंगवाना चाहते हैं तो आप आधार PVC Aadhar Card सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार रिप्रिंट स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

  • सबसे पहले अपने UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Check Aadhar Reprint Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Get Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर और SRN Number नंबर डालना है| 
  • फिर आप ने कैप्चा कोड भरना है और Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपका आधार रिप्रिंट स्टेटस दिख जाएगा।

Conclusion

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Get Aadhar के अंतर्गत Order Aadhar Reprint के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को वेबसाइट में डालकर Submit करना है और 50 रुपए की पेमेंट करनी है और इस प्रकार आपका आधार कार्ड रिप्रिंट हो जाएगा| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी ऑर्डर आधार रीप्रिंट Service क्या है आपके लिए लाभदायक होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी Aadhaar Reprint Service का इस्तेमाल कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार लेटर रिप्रिंट के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार रिप्रिंट के लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है| आपके पास सिर्फ आपका आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| आधार लेटर रिप्रिंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको 50 की ऑनलाइन पेमेंट भी करनी पड़ती है।

आधार कार्ड लेटर रीप्रिंट सर्विस का चार्ज कितना है?

आधार कार्ड लेटर रिप्रिंट सर्विस एक paid सर्विस है| इसके लिए आपको 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करना होता है।

आधार रिप्रिंट सर्विस से आधार कार्ड आने में कितना समय लगता है?

आधार रिप्रिंट सर्विस से आधार कार्ड आने में 7 से 15 दिन का समय लगता है।

मैं अपना आधार कार्ड हार्ड कॉपी कैसे प्राप्त कर सकता हूँ| 

आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करके 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करके आधार कार्ड हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

Updated: October 30, 2023 — 1:33 pm