UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare? | यूको बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?

UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare – दोस्तों क्या आप भी यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इसके बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर आप यूको बैंक के कस्टमर है और अभी तक आप ने यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा है तो यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि आधार कार्ड को यूको बैंक से लिंक करें बिना आप ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ नहीं उठा सकते हैं| इसीलिए हम आज आपके साथ इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं| 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इसके बारे में सर्च कर रहे हैं| तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी करने के बाद ही आज हम आपके साथ UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare Overview

Name of ArticleUCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare? | यूको बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
Type of ArticleLatest Update
Mode of UpdationOnline/Offline
Official WebsiteCLICK HERE
Our Telegram GroupJOIN NOW

यूको बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • आपके पास यूको बैंक खाता होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास ऑनलाइन लिंक करने के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन और इंटरनेट होना चाहिए| 

UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare Online Net Banking Se?

  • सबसे पहले आपको यूको बैंक के Net Banking Portal पर जाना है| 
  • फिर आप ने अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ पोर्टल में Login करना है| 
  • फिर आप ने Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Linking Of Aadhar Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना है| 
  • फिर आप ने Terms & Conditions के ऑप्शन को Accept करना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Acknowledgement Receipt शो हो जाएगी, जिसमेंआपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट का स्टेटस शो हो जाएगा।

Also Read: Bank of Baroda Me Aadhar Card Link Kaise Kare?

यूको बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें SMS भेज के?

  • सबसे पहले आप ने अपने स्मार्टफोन या keypad वाले फोन के Message Box में जाना है| 
  • फिर आप ने New Message के ऑप्शन को press करना है| 
  • फिर आप ने UCOAADHAAR<12 Digit Aadhar Number><14 Digit Account No.> को लिखना है| 
  • फिर आप ने अपने UCO Bank से लिंक मोबाइल से मैसेज को 9231008888 पर Send करना है। 
  • आपको मैसेज सेंड करने के लिए चार्ज भी देना होता है| 
  • फिर आपको मैसेज के द्वारा यूको बैंक से आधार कार्ड लिंक करने के बारे में बता दिया जाएगा| 
  • यूको बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज सेंड करना है।

ऑनलाइन यूको बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कैसे करें E-KYC से?

  • सबसे पहले आपको यूको बैंक के NPCI Link पर जाना है| 
  • फिर आप ने Aadhar OTP KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना यूको अकाउंट नंबर डालना है| 
  • फिर आप ने अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने UCO Bank से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| 
  • फिर आप ने OTP को वेबसाइट में डालना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • इतना करने के बाद आपके यूको बैंक से आधार नंबर अपडेट कर दिया जाएगा।

Also Read: Axis Bank Account Opening Without Aadhar Card Kaise Kare?

यूको बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करें ATM जाकर?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी UCO Bank के ATM पर जाना है| 
  • फिर आप ने अपने Debit Card को ATM Machine के अंदर Swipe करना है| 
  • फिर आप ने अपना ATM Pin लगाना है| 
  • फिर आप ने Other Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Aadhaar Seeding के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना Aadhar Card Number डालना है| 
  • फिर आप ने Terms & Conditions को Accept करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके ATM की Screen पर आधार लिंक कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जाएगा।

यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ऑफलाइन?

  • सबसे पहले आप ने अपने नजदीकी यूको बैंक ब्रांच में जाना है| 
  • आप ने बैंक ब्रांच में अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर जाना है| 
  • फिर आप ने यूको बैंक आधार लिंक फॉर्म भरना है| 
  • फिर आप ने फार्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को Attach करके वहां बैठे अधिकारी के पास जमा करवाना है| 
  • फिर इस प्रकार आप नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

Also Read: Central Bank of India Aadhar Card Link Kaise Kare?

Conclusion

UCO Bank Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare – सबसे पहले यूको बैंक के net banking पोर्टल पर जाकर login करना है| फिर request के अंतर्गत Linking Of Aadhar Number पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और Terms & Conditions को accept करके Submit के बटन पर क्लिक करना है| फिर आपके यूको बैंक को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कर दिया जाएगा।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे और ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए आप ऑनलाइन, ऑफलाइन, नेट बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने यूको बैंक को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं| 

आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

सबसे पहले आपको यूको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Aadhar OTP KYC को सेलेक्ट करके अपना यूको बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और उस OTP को वेबसाइट में डालकर Submit करना और आपके आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक कर दिया जाएगा।