PVC Aadhar Card Order कैसे करें, पीवीसी आधार कार्ड के लाभ और विशेषताएं क्या है?

PVC Aadhar Card Order – दोस्तों UIDAI ने अपने आधार धारकों के लिए पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर की सुविधा जारी की है| जिसके तहत आप अपना प्लास्टिक का आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि आपके आधार कार्ड की तरह मान्य होगा| जिसमें आपके आधार कार्ड की तरह सारी जानकारी मौजूद होगी|

PVC aadhar Card Order करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह आधार कार्ड प्लास्टिक का होगा जो कि जल्दी खराब नहीं होगा, जिसे आप आसानी से अपनी जेब या पर्स में रख सकते हैं| पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कहां से करना है और कहां से नहीं करना है और कैसे करना है? इसके बारे में हम इस लेख में आपको जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

पीवीसी आधार कार्ड क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड, आधार कार्ड की तरह ही होता है| यह प्लास्टिक का बना हुआ होता है और एटीएम कार्ड के जैसे ही दिखाई देता है| पीवीसी आधार कार्ड में आधार कार्ड की तरह सारी जानकारी मौजूद होती है| जिसकी वजह से आप पीवीसी आधार कार्ड का इस्तेमाल हर एक उस जगह पर कर सकते हैं, जहां पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है| पीवीसी आधार कार्ड uidai की वेबसाइट या नजदीकी नामांकन केंद्र से ऑर्डर करने पर ही वैलिड माना जाता है| इसके अलावा पीवीसी आधार कार्ड में मुजूद QR Code, होलोग्राम, घोस्ट इमेज  फीचर्स है जो पीवीसी आधार कार्ड को और भी सुरक्षित बनाते है| 

PVC Aadhar Card Order कहां से नहीं करना है?

अगर आप अपने शहर में आसपास नजदीकी किसी दुकान पर जाकर PVC Aadhar Card Order के लिए ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो आपके घर के एड्रेस पर PVC Aadhar Card आ भी जाता है लेकिन यह कार्ड आपका मान्य नहीं माना जाएगा, क्योंकि सिर्फ वही आधार कार्ड वैलिड होगा जो uidai की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया होगा| 

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए क्या चाहिए?

  • पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • अगर ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

PVC Aadhar Card Order कैसे करें?

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर आप ने पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करना है वहां से किया हुआ PVC आधार कार्ड आपका वैलिड होगा और जिसका इस्तेमाल आप आधार कार्ड की तरह हर जगह पर कर सकते हैं| पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने uidai की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Order Aadhaar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
PVC Aadhar Card Order Kaise Kare
PVC Aadhar Card Order Kaise Kare

  • फिर आप ने Aadhaar Number के सामने Tik करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने My Mobile Number is Not Registered के ऑप्शन पर Tik करके अपना मोबाइल नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| 
PVC Aadhar Card Order Kaise Kare
PVC Aadhar Card Order Kaise Kare

  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आप ने वेबसाइट में भरना है| 
  • फिर आप ने terms & conditions पर Tik करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।| 
  • फिर आप ने Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने online upi या net banking किसी भी तरीके से 50 रुपए की पेमेंट करनी है|
  • फिर आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर का प्रोसेस पूरा हो जाएगा| 
  • फिर भारतीय डाक के जरिए आपके एड्रेस पर 5 दिन के अंदर पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा।

पीवीसी आधार कार्ड के लाभ

पीवीसी आधार कार्ड पोलिविलेन मेटीरियल से होता है, जिसकी वजह से पीवीसी का नाम दिया गया है| पीवीसी आधार कार्ड आम आधार कार्ड की तुलना में लंबे समय तक चलता है, यह जल्दी खराब भी नहीं होता है| पीवीसी आधार कार्ड में घोस्ट इमेज का एक यूनीक फीचर है जो आपके आधार कार्ड को सुरक्षा प्रदान करता है| इसके अलावा इसमें क्यूआर कोड, घोस्ट इमेज और होलोग्राम भी मौजूद होता है जो पीवीसी आधार कार्ड को और भी सुरक्षा प्रदान करता है।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करते हैं, पीवीसी आधार कार्ड के लाभ क्या है और पीवीसी आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया जाता है| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Question)

आधार कार्ड पीवीसी ऑर्डर कैसे करें?

आप myaadhaar की वेबसाइट पर जाकर order pvc aadhar card पर क्लिक करके 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करके पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं| 

क्या मैं पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता हूँ?

जी हां आप myaadhaar की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपए की पेमेंट करके पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं|

पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर होने के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए भारतीय डाक के द्वारा आपके घर पर  5 दिन में और ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों में आ जाता है|

मैं आधार पीवीसी कार्ड कितनी बार ऑर्डर कर सकता हूँ?

अभी तक आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए कोई भी सीमा तय नहीं की गई है| इसलिए आप असीमित बार आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं|

अगर आधार पीवीसी कार्ड डिलीवर नहीं हुआ तो क्या करें?

अगर आपका आधार पीवीसी कार्ड डिलीवर नहीं होता तो आप नजदीकी नामांकन केंद्र से जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर myaadhaar की वेबसाइट पर जाकर check aadhar status के अंतर्गत पीवीसी आधार कार्ड आर्डर करते समय प्राप्त SRN नंबर को डालकर अपने आधार पीवीसी आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं|

पीवीसी आधार कार्ड का क्या मतलब है?

पीवीसी आधार कार्ड मटेरियल से बना होता है, जिसकी वजह से पीवीसी का नाम दिया गया है| यह लंबे समय तक चलता है, क्योंकि यह एटीएम कार्ड की तरह प्लास्टिक का बना होता है और इसे आप आधार कार्ड की तरह कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं| PVC आधार कार्ड को आपको लेमिनेट करवाने की भी जरूरत नहीं होती है|

मैं परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

आप अपने परिवार के जिस सदस्य का पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, उसका पीवीसी आधार कार्ड uidai की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं| आपको myaadhaar वेबसाइट पर उस व्यक्ति के आधार कार्ड से लॉगिन करना है और फिर ऑनलाइन 50 रुपए की पेमेंट करनी है और आपके परिवार के सदस्य का पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर हो जाएगा।

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कौन कर सकता है?

पीवीसी आधार कार्ड हर एक भारतवासी कर सकता है, जिसके पास पहले से आधार कार्ड बना हुआ है।

Updated: February 1, 2024 — 2:16 pm