बिना रुपया खर्च किए राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले?

दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आधार कार्ड नंबर मालूम नहीं है तो आप राशन कार्ड से भी आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं, क्योंकि राशन कार्ड की तरह आधार कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है| राशन नंबर से आधार नंबर निकालने के लिए आपको अपना राशन कार्ड नंबर मालूम होना चाहिए|

हम आपको इस लेख में राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है| अगर आप बिहार राज्य से है तो इसके लिए हम अलग तरीका भी शेयर करने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करके बिहार राज्य के लोग आपने आधार नंबर निकाल सकते है| लेकिन साथ में हम अन्य तरीके भी शेयर कर रहे है, जिस से किसी भी राज्य का व्यक्ति अपने राशन नंबर से आधार नंबर चेक कर सकता है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं|

राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले?

  • सबसे पहले आप ने Google में Printscard लिखकर सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने वेबसाइट शो होगी, जिसमें आप ने पहली वेबसाइट Printscard पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Login के बटन पर क्लिक करके वेबसाइट में Login करना है| 
  • अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो आपने पहले Register करना है और उसके बाद वेबसाइट में Login करना है| 
  • फिर आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने लेफ्ट साइड मेनू बार में Ration To Aadhaar No के अंतर्गत Aadhar Find के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले

  • फिर आप ने अपनी State सेलेक्ट करनी है| 
  • फिर आप ने Select Proof में Ration-No ऑप्शन को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने Enter Parameter में राशन कार्ड नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने Application Fee 30 पर क्लिक करके 30 रुपए की पेमेंट करनी है| 
राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले

  • फिर आप ने Get Data पर क्लिक करना है| 
राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले

  • इतना करने के बाद आपके सारे फैमिली मेंबर की डिटेल आपके सामने ओपन हो जाएगी, जैसे की Id, नाम, आधार नंबर, रिलेशन और जेंडर
राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले

  • इस प्रकार आप राशन नंबर से अपना आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।

Also Read: आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें?

राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में SSO Rajasthan की ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने SSO ID के साथ App में Login करना है| 
  • फिर आपको EMitra का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप ने Finger catcher पर क्लिक करना है और आप E-Mitra पर चले जाएंगे| 
  • फिर आप ने ई-मित्र में Service में जाकर Ration Card Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Ration Card Add Member/Correction Member के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Office को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप E-Mitra के होम पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने अपना Ration Card Number डालना है| 
  • फिर आप ने Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने फैमिली मेंबर के राशन कार्ड की सारी list आ जाएगी| 
  • फिर आप जिस फैमिली मेंबर का आधार नंबर निकालना चाहते हैं, उस फैमिली मेंबर के नाम को सेलेक्ट करना है| 
  • फिर आप ने Select For Correction के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने उस फैमिली मेंबर की सारी जानकारी जैसे उसका नाम, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर सब कुछ दिखाई दे जाएगा और इस प्रकार आप ई-मित्र की मदद से राशन कार्ड से आधार कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।

बिहार वाले राशन नंबर से आधार नंबर कैसे निकालें?

  • सबसे पहले आप ने गूगल पर EPDS Bihar लिखकर सर्च करना है|
  • फिर आपके सामने काफी सारी वेबसाइट दिखाई देंगी|
  • फिर आप ने epds.bihar.gov.in पर क्लिक करना है| फिर आप ने लेफ्ट साइड मेनू RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने अपना जिला सेलेक्ट करना है|
  • एक बात का ध्यान रखना है अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो अपने 21 अंक का राशन नंबर डालना है|
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप ने अपने राशन नंबर में से 9 वा अंक छोड़कर 20 अंक का राशन नंबर डालना है|
  • फिर आप ने सर्च बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके सामने आपके राशन कार्ड में मौजूद परिवार के सभी सदस्य का नाम, उनके पिता का नाम, उम्र, लिंग और आधार नंबर के आखिरी 4 नंबर शो हो जाएंगे|

ऊपर जो तरीका हमने बताया है ये सिर्फ उन लोगों के लिए है जो बिहार के रहने वाले है और जिनका राशन कार्ड और आधार कार्ड बिहार से ही बना है| इस तरीका का इस्तेमाल करके आप अपने राशन कार्ड नंबर से आधार नंबर चेक कर सकते हैं।

राशन डीलर से आधार नंबर निकाल सकते है

  • आप अपने गांव या अपने इलाके के राशन डीलर के पास जाकर आधार नंबर ले सकते हैं| इसके लिए नीचे बताई गई प्रकिर्या को फॉलो करना है|
  • सबसे पहले आप ने अपने राशन डीलर के पास जाना है|
  • फिर उन्हें अपने आधार नंबर निकालने के लिए कहना है और उन्हें बताना कि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है|
  • फिर आप ने राशन डीलर को अपना राशन नंबर बताना है|
  • फिर राशन डीलर अपने डेटाबेस में से आपके राशन नंबर की डिटेल चेक करेगा, जिसमें आपका और आपके परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर लिखा होगा|
  • इस प्रकार आप राशन डीलर के जरिए राशन नंबर से आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं|

राशन कार्ड से आधार नंबर निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जब आप अपने राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते हैं तो आपके पास आपका राशन कार्ड या राशन नंबर होना चाहिए| अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड से राशन नंबर नंबर निकालते हैं तो आपके पास डेस्कटॉप, लैपटॉप या मोबाइल फोन होना चाहिए और साथ में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

राशन कार्ड से आधार नंबर नंबर निकालने के मुख्य उद्देश्य

  • राशन कार्ड से आधार कार्ड नंबर निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इससे आपको पता चल जाता है कि आपके राशन कार्ड से आपका आधार नंबर लिंक है या नहीं| अगर आधार नंबर लिंक नहीं है तो आप लिंक कर सकते हैं|
  • अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते हैं तो आपके पास राशन कार्ड से लिंक का मोबाइल नंबर होना चाहिए| जब आप राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते हैं तो इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके राशन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं|

Conclusion

हमने इस पोस्ट में ऊपर राशन कार्ड से आधार नंबर कैसे निकाले इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करी है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी आसानी से राशन कार्ड की मदद से अपना खोया हुआ आधार नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें राय देना चाहते है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

क्या राशन कार्ड से आधार नंबर निकालने पर फीस लगती है?

जी नहीं जब आप राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते हैं तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती है| आप मुफ्त में राशन नंबर से आधार नंबर निकाल सकते हैं|

राशन कार्ड से आधार नंबर निकालने में कितना समय लगता है?

जब आप ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते है तो आपका 2 से 3 मिनट में राशन नंबर निकल जाता है|

राशन कार्ड से आधार नंबर निकालने के लिए किस से संपर्क करें?

राशन कार्ड से आधार नंबर निकालने के लिए आप अपने इलाके के राशन डीलर से संपर्क कर सकते है| अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड से आधार नंबर निकालते हैं तो आप UIDAI वेबसाइट, Aadhaar Self Service Portal पर जाकर भी राशन कार्ड नंबर निकाल सकते हैं।

Updated: February 16, 2024 — 5:08 pm