आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| जैसे कि हम जानते हैं कि राशन कार्ड भी हर एक नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है, क्योंकि अगर आपके पास राशन कार्ड है, फिर ही आप राशन कार्ड की मदद से सस्ते दाम पर राशन का सामान ले सकते है| खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के लिए पंजाब सरकार ने ऑफिशल वेब पोर्टल बनाया है जहां से आप अपने राशन कार्ड को सर्च कर सकते है|

बहुत से ऐसे लोग है जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है| इसीलिए हम आज आपके साथ Ration Card Search with Aadhar Card Punjab कैसे करें इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

जब हमने देखा कि काफी लोग इंटरनेट पर आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें? इसके बारे में सर्च कर रहे हैं, तब हमने खुद इसके ऊपर रिसर्च शुरू करी और रिसर्च पूरी हो जाने के बाद ही आज हम आपके साथ इस जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें?
Type of ArticleLatest Update
Official Websiteercms.punjab.gov.in
Our Telegram GroupJOIN NOW

आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च कैसे करें?

आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड सर्च करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने department of food civil supplies and consumer affairs की आधिकारिक वेबसाइट ercms.punjab.gov.in पर जाना है| 
  • फिर आप ने वेबसाइट पर जाने के बाद Menu में Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Ration Card के अंतर्गत Know Your Ration Card पर क्लिक करना है| 
Ration Card Search with Aadhar Card Punjab

  • फिर आप ने कैप्चा कोड भरकर Verify पर click करना है| 
  • फिर आप ने 12 digits का आधार कार्ड नंबर डालना है| 
  • फिर आप ने Report Name में Search an Aadhar Number in All Ration Card of The State के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और View Report के बटन पर क्लिक करना है| 
Ration Card Search with Aadhar Card Punjab

  • इसके बाद आपके राशन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आपके सामने show हो जाएगी।

RC नंबर से पंजाब का राशन कार्ड सर्च करें

  • सबसे पहले आप ने department of food civil supplies and consumer affairs की ऑफिशियल वेबसाइट ercms.punjab.gov.in पर जाना है| 
  • फिर आप ने Menu में जाकर Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Ration Card के अंतर्गत Ration Card Search With RC NO के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
Ration Card Search with RC No

  • फिर आप ने स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड को डालकर Verify के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आप ने अपना राशन कार्ड नंबर भरना है और View Report पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की सारी डिटेल जैसे कि मुखिया का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, परिवार के सदस्यों का नाम show हो जाएगा।

Conclusion

सबसे पहले आप ने ercms.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाना है| फिर राशन कार्ड के अंतर्गत Know Your Ration Card पर क्लिक करके कैप्चा कोड को वेरीफाई करना है| फिर अपना आधार कार्ड नंबर और Report Name को सेलेक्ट करके View Report पर क्लिक करना है|

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड से पंजाब राशन कार्ड को चेक कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे ऑनलाइन?

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आप ने ercms.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाना है और अपना आधार कार्ड नंबर या फिर राशन कार्ड नंबर भरकर View Report पर क्लिक करके अपनी पंजाब राशन कार्ड लिस्ट को चेक कर सकते है| 

EPDS राशन कार्ड स्टेटस कैसे जाने?

EPDS राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको ercms.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पंजाब राशन कार्ड सर्च करने के लिए कौन सी अधिकारिक वेबसाइट है?

पंजाब राशन कार्ड सर्च करने के लिए खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ercms.punjab.gov.in है।

Updated: October 27, 2023 — 1:45 pm