आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें? स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

दोस्तों अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने PF तो कटता ही होगा| अगर आप अपना PF balance चेक करना चाहते हैं, लेकिन आप अपना PF Number भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है| क्योंकि हम आपको आधार कार्ड से पीएफ नंबर निकालने के सभी तरीके बताने जा रहे है|

आज के समय में पीएफ (Provident Fund) नंबर एक जरूरी दस्तावेज है क्योंकि जीएफ के जरिए ही आप पीएफ का बैलेंस चेक, ट्रांसफर और क्लेम कर सकते हैं| अगर आपके पास आधार नंबर है तो आप बड़ी आसानी से अपना पीएफ नंबर चेक कर सकते हैं आज के इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे निकाला जाता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर करने जा रहे हैं।

Name of Articleआधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें?
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteEPFO
Our Telegram GroupJOIN NOW

पीएफ क्या होता है?

पीएफ कर्मचारी के लिए एक रिटायरमेंट प्लान की तरह काम करता है| जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी में नौकरी करता है तो उसकी सैलरी से हर महीने पैसा कटता है और उतना ही पैसा कंपनी के द्वारा भी उसके पीएफ अकाउंट में डाला जाता है| जब कर्मचारी नौकरी छोड़ता है तब वह पीएफ में जमा हुआ पैसा निकाल सकता है| 

PF Number Format

PB/LDH/9876543/000/1234567

  • पीएफ नंबर में पहले 2  लेटर आपके रीजन कोड यानि कि राज्य के होते हैं| 
  • फिर अगले 3 लेटर सिटी के होते हैं| 
  • अगले 7 लेटर एंपलॉयर के यूनिक कोड होते हैं| 
  • अगले 3 लेटर ब्रांच कोड होता है| अगर ब्रांच कोड नहीं है तो 000 लिखा होता है| 
  • आखिरी के 7 लेटर आपका असली पीएफ नंबर होता है|

PB/LDH/9876543/000/1234567

तो इसका मतलब:

  • PB = Punjab
  • LDH = Ludhiana Brach Office
  • 9876543 = Employer Establishment Code
  • 000 = कोई Sub-Branch नहीं
  • 1234567 = आपका Personal PF Member ID

कर्मचारियों के लिए PF नंबर का महत्व

  • पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए पीएफ नंबर होना जरूरी है| 
  • नौकरी बदलते समय आपके पीएफ नंबर को UAN नंबर से जुड़ा रहता है, जिससे पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाता है| 
  • पीएफ नंबर से आप क्लेम, पासबुक डाउनलोड और पेंशन संबंधित सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| 

क्यों आधार कार्ड से पीएफ नंबर चेक करना आसान है?

पहले पीएफ नंबर या पीएफ बैलेंस पता करने के लिए आपको अपनी कंपनी HR डिपार्मेंट या ऑफिस मैनेजमेंट पर निर्भर करना पड़ता था लेकिन अब आधार कार्ड से लिंक होने की वजह से आप पीएफ नंबर पता करना बहुत आसान हो गया है| 

  • आप EPFO पोर्टल, उमंग एप में लॉगिन करके पीएफ नंबर पता कर सकते हैं| 
  • आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर की मदद से पीएफ नंबर पता कर सकते हैं| 
  • आप एसएमएस और मिस्ड कॉल सेवाओं का इस्तेमाल करके भी पीएफ नंबर पता कर सकते हैं| 
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर से पीएफ नंबर पता कर सकते हैं| 
  • आधार से लिंक होने की वजह से ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया बहुत तेज हो गई है जिससे आप आसानी से पीएफ नंबर पता कर सकते हैं।

पीएफ नंबर के फायदे 

अगर आपके पास पीएफ नंबर है तो आप नीचे बताए गए फायदे और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं| 

बैंक बैलेंस चेक करना 

पीएफ की मदद से कर्मचारी अपने पीएफ का बैलेंस चेक कर सकता है| कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल, उमंग एप, एसएमएस या मिस्ड कॉल सेवा से अपना बैलेंस चेक कर सकता हैं| 

पीएफ ट्रांसफर करना 

जब कर्मचारी नौकरी बदलता हैं और वह एक जगह नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करता हैं तो कर्मचारी आसानी से अपने पीएफ नंबर की मदद से अपने पैसे को नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता हैं| अब यह प्रक्रिया UAN नंबर के जरिये पहले से काफी आसान हो गई है| 

पीएफ क्लेम करना है 

अगर कर्मचारी अपने पीएफ में जमा पैसा निकालना चाहता हैं तो आसानी से पीएफ नंबर की मदद से क्लेम कर सकता हैं| 

रिटायरमेंट के लिए सुरक्षा कवच

जब कर्मचारी अपनी नौकरी से रिटायर हो जाते हैं तब पीएफ में जमा पैसा आसानी से निकाल सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले?

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपका पीएफ नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो आप ईपीएफओ पोर्टल, उमंग एप, एसएमएस, मिस्ड कॉल, HR department या employer से संपर्क करके भी अपना पीएफ नंबर निकाल सकते हैं| आइए अब हम आपको हर एक तरीके से पीएफ नंबर निकालने के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रकिर्या समझाते हैं।

EPFO Portal से आधार के जरिए PF नंबर चेक करना

  • सबसे पहले आप ने गूगल पर EPFO लिखकर सर्च करना है|
  • फिर आप ने UAN की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर Know Your UAN या Forget UAN पर क्लिक करना है| 
  • फिर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे वेबसाइट में भरकर वेरीफाई करना है और आपकी स्क्रीन पर यूएएन नंबर और और पीएफ नंबर दिखाई दे जाएगा|

UMANG App के जरिए PF नंबर पता करने का तरीका

  • सबसे पहले आप ने मोबाइल फोन में उमंग एप डाउनलोड को इंस्टॉल करनी है| 
  • फिर एप में अकाउंट बनाकर लॉगिन करना है| 
  • फिर ईपीएफओ सर्विस पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने काफी ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप ने Know Your UAN/PF Number पर क्लिक करना है| 
  • फिर अपना आधार नंबर या UAN नंबर भरना है| 
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एप में भरकर वेरीफाई करना है| 
  • फिर आपको पीएफ और UAN नंबर दिखाई दे जायेगा।

SMS से पीएफ नंबर चेक करना 

SMS से पीएफ नंबर चेक करने के लिए आप ने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे लिखा हुआ मैसेज भेजना है| 

  • EPFOHO UAN ENG भेजें 7738299899 पर
  • आप ने अपनी अनुसार चुनिंदा भाषा के अनुसार मैसेज में भाषा लिखनी| अगर हिंदी है तो HIN है तमिल है तो TIM का इस्तेमाल करना है और ऊपर लिखा मैसेज को सेंड करना है| 
  • फिर आपके मोबाइल पर UAN और पीएफ संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी| 
  • लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके UAN और आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है| 

मिस्ड कॉल से पीएफ नंबर चेक करना 

  • यह सर्विस तभी काम करेगी अगर आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ और यूएएन के साथ रजिस्टर्ड है|
  • आप ने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ टोल फ्री नंबर 011 22901 406 पर मिस्ड कॉल करनी है| 
  • फिर आपकी कॉल कट जाएगी और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा| 
  • मैसेज में आपको पीएफ बैलेंस, यूएएन और पीएफ अकाउंट डिटेल मिल जाएगी| 

आधार नंबर से पीएफ नंबर निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • सबसे पहले आपके पास EPFO अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास डेक्सटॉप, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए| 
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

पीएफ नंबर ऑफ़ यूएन नंबर में अंतर 

काफी लोग पीएफ और उन नंबर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं और उनको लगता है कि यह दोनों नंबर एक है, आइए इन दोनों नंबर को समझते हैं| 

पीएफ नंबर 

  • पीएफ नंबर हर कर्मचारी का अलग नंबर होता है जो कि उसकी अलग-अलग कंपनी के द्वारा बनाया जाता है| 
  • पीएफ नंबर में कंपनी का कोड, राज्य का कोड और कर्मचारी की अकाउंट डिटेल शामिल होती है| 
  • जब कर्मचारी नौकरी बदलता हैं तो कर्मचारी का नया पीएफ नंबर जनरेट होता है| 

UAN नंबर 

  • यूएन नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो कंपनी को सिर्फ एक बार ही प्राप्त होता है| 
  • UAN नंबर सभी पीएफ अकाउंट के साथ लिंक रहता है| 
  • जब कंपनी नौकरी बदलते हैं तो कंपनी के जितने भी पीएफ नंबर होते हैं वह UAN नंबर से जुड़े रहते हैं| 
  • UAN नंबर की मदद से पीएफ का बैलेंस चेक, ट्रांसफर और क्लेम करना आसान हो जाता है|

पीएफ से जुड़ी आम समस्या है और उनके समाधान

1. पीएफ बैलेंस ना दिखाना 

कबि कबर पोर्टल पर आपको पीएफ बैलेंस नहीं दिखता| इसके लिए आप दो से तीन महीने का समय भी लग जाता है| अगर फिर भी आपको पीएफ बैलेंस दिखाई नहीं देता तो आप Employer या EPFO हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं| 

2. गलत पीएफ नंबर UAN डिटेल 

कभी कबार पीएफ नंबर में आपका नाम, जन्मतिथि या आधार नंबर भी गलत लिंक हो सकता है| इसके लिए आप UAN पोर्टल में लॉगिन करके मैनेज मॉडिफाई बेसिक डिटेल के सेक्शन पर जाकर अपनी गलत जानकारी को सही से अपडेट करवा सकते हैं| 

3. UAN नंबर एक्टिवेट नहीं हो पता है

EPFO की वेबसाइट पर जाकर एक्टीवेट यूएएन के अंतर्गत ओटीपी के जरिए वेरीफाई करके आप अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं| 

4. जॉब बदलते समय पीएफ ट्रांसफर ना होना 

जब आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में नौकरी बदलते हैं तो आपका पुराना पीएफ का बैलेंस ट्रांसफर नहीं होता है| ऐसे में आप पीएफ पोर्टल में पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं| ऐसा करने से आपका पुराना और नया दोनों पीएफ अकाउंट मर्ज हो जाते हैं| 

5. पीएफ क्लेम रिजेक्ट होना

पीएफ में पैसा क्लेम करते समय आपके डॉक्यूमेंट या केवाईसी अधूरी होने की वजह से आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो जाता है| ऐसे में आपकोआधार कार्ड, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड को अपने UAN नंबर् से लिंक करना है और फिर क्लेम के लिए द्वारा रिक्वेस्ट सबमिट करनी है| 

6. रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल जाना है 

अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो ऐसे में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त ना होने की वजह से आप पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर सकते , ऐसी स्थिति में आपको EPFO पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है और EPFO कार्यालय में अनुरोध दर्ज करना है।

निष्कर्ष

हर एक कर्मचारी के लिए पीएफ नंबर बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके रिटायरमेंट के समय पैसा निकालने में मदद करता है| इसलिए आपको आप आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना पीएफ नंबर पता करना आना चाहिए| आप EPFO पोर्टल, उमंग एप, एसएमएस या मिस्ड कॉल सेवा के जरिए भी कुछ ही मिनट में अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड को पीएफ नंबर से लिंक करना है ताकि आपको भविष्य में पीएफ नंबर से संबंधित किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े|

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले या चेक करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप ही आसानी से अपने आधार कार्ड से पीएफ नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें?

सबसे पहले आप ने EPFO Portal पर जाकर Login करना है| फिर आप ने ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करके One Member – One EPF Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर आपको आपका UAN Number, PF Number और अन्य सारी जानकारी मिल जाएगी।

मैं अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपना पीएफ नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

अपने आधार कार्ड का उपयोग करके पीएफ नंबर निकालने के लिए आपको EPFO Portal पर जाकर लॉगइन करना है| फिर ऑनलाइन सर्विस के अंतर्गत वन पीएफ अकाउंट पर क्लिक करना है फिर आपको अपना पीएफ अकाउंट मिल जाएगा।

क्या पीएफ नंबर सिर्फ आधार से ही निकाला जा सकता है?

आप आधार कार्ड की मदद से पीएफ नंबर नहीं निकाल सकते है, आप अपने पीएफ नंबर को यूएएन पोर्टल, ईपीएफओ पासबुक, या एंपलॉयर से भी पता कर सकते हैं| 

क्या UAN और PF नंबर एक ही हैं?

जी नहीं पीएफ और उन नंबर दोनों अलग-अलग है| पीएफ नंबर आपकी कंपनी या ऑफिस से जुड़ा हुआ अकाउंट नंबर होता है| UAN नंबर कर्मचारी का यूनिक आईडी है जो सभी पीएफ अकाउंट के साथ लिंक होता है|

आधार लिंक ना होने पर बैलेंस कैसे देखें?

अगर आपके पीएफ अकाउंट से आधार लिंक नहीं है तो आप इपीएफ पोर्टल पर लॉगिन करके और अपने एंपलॉयर से जानकारी लेकर बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर आप मिस्ड कॉल या एसएमएस की सुविधा के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं|

मोबाइल ओटीपी ना मिलने पर पीएफ नंबर कैसे चेक करें?

अगर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो आपको UAN पोर्टल पर जाकर अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करना है| अगर फिर भी आपको ओटीपी नहीं आ रहा तो आपको ईपीएफओ हेल्पलाइन 1800-118-005 या फिर नजदीकी ईपीएफओ कार्यालय से जाकर संपर्क करना है।

आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे खोजे?

आप ईपीएफओ के पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से लॉगिन कर कर अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं|

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पीएफ आधार से लिंक है?

इसके लिए आप ने ईपीएफओ की यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करना है और फिर केवाईसी क्षेत्र में जाकर चेक करना है कि आपका आधार लिंक और वेरीफाई है या नहीं| 

पैन कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें?

आप पैन कार्ड से डायरेक्ट पीएफ नंबर पता नहीं कर सकते, लेकिन आप UAN नंबर के जरिए लॉगिन करके पीएफ नंबर देख सकते हैं| पैन कार्ड सिर्फ आपका केवाईसी वेरीफिकेशन में ही मदद करता है|

मैं अपना पीएफ नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

आप EPFO की वेबसाइट, Employer HR डिपार्टमेंट, ईपीएफओ पासबुक, मिस्ड कॉल या एसएमएस सेवा के जरिए अपना पीएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं|