घर बैठे आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें? | Aadhaar Mapping Status Check

दोस्तों आज हम आपके साथ आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें या आधार NPCI मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें? इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| अगर आप ने आधार कार्ड के साथ एनपीसीआई आधार मैपिंग नहीं करी है तो आपको जल्द से जल्द आधार मैपिंग करनी होगी, नहीं तो सरकार द्वारा बच्चों की छात्रवृत्ति से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं सेमिलने वाला पैसा आपके अकाउंट में नहीं आ पाएगा| अगर आप ने पहले ही आधार मैपिंग यानी NPCI मैपिंग कर रखी है और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े| 

आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए?

  • आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चलता होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही आप आधार मैपिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं| 

घर बैठे आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें?

आप घर बैठे NPCI पोर्टल और UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार मैपिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप ने myaadhaar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड की मदद से वेबसाइट में Login करना है| 
  • जब आपने आधार नंबर भरेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को वेबसाइट में डालकर login बटन पर क्लिक करके login करना है|  फिर आप ने Bank Seeding Status के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आपको आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक का नाम दिख जाएगा| 
  • जब भी सरकार द्वारा किसी योजना के अंतर्गत आपको पैसा भेजा जाएगा, तो जो बैंक आपका आधार कार्ड के साथ मैप है उसी में पैसा प्राप्त होगा|

Also Read: UCO बैंक से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

NPCI पोर्टल से आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने का तरीका

अब हम आपको NPCI पोर्टल के जरिए आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने के बारे में बताने जा रहे हैं| इसके लिए आप ने नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Consumer के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने Bharat Aadhaar Seeding Enabler के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Check Status के विकल्प पर क्लिक करना है| 
आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें
आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें

  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को आप ने वेबसाइट में डालकर verify के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड के साथ जो भी बैंक लिंक है, उसका नाम दिख जाएगा| 

इस प्रकार आपको पता चल जाएगा कि सरकार द्वारा आधार कार्ड पर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का पैसा आपके किस अकाउंट में आएगा| 

Also Read: बड़ोदा बैंक से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

आधार मैपिंग स्टेटस चेक करना क्यों जरूरी है?

अगर आप UIDAI वेबसाइट या NPCI वेबसाइट के जरिए आधार मैपिंग स्टेटस चेक करते हैं तो आपको सुनिश्चित हो जाएगा कि आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है और जब भी आधार कार्ड से संबंधित सरकारी योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा, तो आपको पता चल जाएगा कि आपके कौनसे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने वाला है या हुआ है| 

आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने के फायदे 

  • अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है तो आपको पता चल जाता है और आप बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द आधार से लिंक करवा सकते हैं।
  • आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने से आपको आधार कार्ड के साथ मैप बैंक अकाउंट की जानकारी मिल जाती है| 
  • आधार सम्बन्धी योजनाओं का पैसे आपके कौन से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने वाला है, उसकी जानकारी आपको मिल जाती है| 

Also Read: AXIS बैंक से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आधार मैपिंग स्टेटस यानी कि आधार NPCI मैपिंग या डीबीटी मैपिंग स्टेटस चेक कर सकेंगे और सरकारी योजना से मिलने वाला पैसे किस अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा है उसके बारे में जान सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप अपने कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं| 

FAQ (Frequently Asked Questions)

UIDAI और NPCI पोर्टल से आधार मैपिंग स्टेटस चेक कैसे करें?

UIDAI और NPCI पोर्टल से आधार मैपिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट और NPCI की वेबसाइट पर जाना है| फिर आप अपना आधार नंबर भरकर आधार मैपिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्या आधार मैपिंग करना जरूरी है?

जी हां अगर आप सरकारी योजना या बच्चों की छात्रवृत्ति संबंधी योजना से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपका आधार मैपिंग होना जरूरी है, नहीं तो आप योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Updated: February 29, 2024 — 3:30 pm