नजदीकी Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे?

दोस्तों आज हम आपको Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे, यह सिखाने जा रहे है| अगर आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत अपडेट हो गई और आप उसे ठीक करवाना चाहते हैं तो आप उस जानकारी को ऑनलाइन या फिर नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर ठीक करवा सकते है| 

ऐसे में अगर आपको नहीं मालूम कि आपके नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर कहां पर है, तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट अपडेट सेंटर की लोकेशन पता करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर करने जा रहे है| इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े|

आधार एनरोलमेंट अपडेट सेंटर पता करने के लिए क्या चाहिए 

  • आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए| 
  • मोबाइल से पता करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन में mAadhaar App होनी चाहिए| 
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने My Aadhaar के अंतर्गत Locate an Enrollment Center in Bhavan Aadhaar पर क्लिक करना है| 
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
  • फिर आप Bhavan Aadhaar की वेबसाइट पर चले जाएंगे| 
  • फिर आपके सामने पिन कोड, स्टेट और आधार केंद्र के नाम से आधार एनरोलमेंट सेंटर पता करने के 3 विकल्प आएंगे| 
  • हम आपके तीनों तरीके से आधार इनरोलमेंट सेंटर पता करने के बारे में आगे डिटेल में बता रहे है| 

पिन कोड से आधार कार्ड एनरोलमेंट अपडेट सेंटर पता करें

  • सबसे पहले आप ने Bhavan Aadhaar की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Search By Pincode के विकल्प पर क्लिक करना है| 
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
  • फिर आप ने अपना पिन कोड नंबर भरना है| 
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
  • फिर आपके सामने आपके पिन कोड पर जितने भी आधार कार्ड एनरोलमेंट अपडेट सेंटर है, उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी| 

स्टेट से आधार इनरोलमेंट सेंटर पता करें

  • आप ने Bhavan Aadhaar की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने State Wise Aadhaar Center पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना state, district और sub district भरना है।
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
  • फिर आपके सामने map में आधार इनरोलमेंट की लोकेशन आ जाएगी| 
  • फिर आप लोकेशन के पर अपना crousel लगाकर आधार केंद्र की जानकारी चेक कर सकते हैं| 

आधार अपडेट सेंटर के नाम से पता करें 

  • आप ने Bhavan Aadhaar की वेबसाइट पर जाना है| 
  • अगर आपको आधार सेंटर का नाम पता है, तो आप ने Search By Aadhaar Center पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार सेंटर का नाम भरना है| 
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
Aadhar Card Enrolment Center का पता कैसे करे
  • फिर आपके सामने आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर की लोकेशन आ जाएगी| 

मोबाइल फोन से आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पता करें

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप स्मार्टफोन की मदद से आधार अपडेट सेंटर का पता कर सकते है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने मोबाइल फोन में mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने ऐप को ओपन करना है| 
  • फिर आप ने ऐप के होम पेज पर नीचे दिखाई दे रहे ऑप्शन Enrollment Center पर क्लिक करना है| 
  • अगर आपको इनरोलमेंट सेंटर का नाम मालूम है, तो आप ने Search By Text पर क्लिक करके एनरोलमेंट सेंटर का नाम लिखना है और सर्च करना है| 
  • फिर आपके सामने एनरोलमेंट केंद्र की जानकारी आ जाएगी| 
  • अगर आपको नाम मालूम नहीं है, तो आप ने Advance Search पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने Pincode और State के 2 ऑप्शन आएंगे| 
  • अगर आप पिन कोड से सर्च करना चाहते है, तो पिन कोड पर क्लिक करके पिन कोड भरना है| 
  • फिर उस पिनकोड पर मौजूद आधार एनरोलमेंट सेंटर की लिस्ट आ जाएगी| 
  • अगर आप स्टेट पर क्लिक करके सर्च करते तो आप ने state, district, sub district भरना है| 
  • फिर आपके सामने एरिया में मौजूद आधार इनरोलमेंट सेंटर की लिस्ट आ जाएगी| 
  • इस प्रकार आप mAadhaar App का इस्तेमाल करके अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता कर सकते है| 

IVR द्वारा आधार अपडेट सेंटर का पता करें 

  • सबसे पहले आप ने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल से 1947 पर कॉल करना है| 
  • फिर आप ने IVR द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार भाषा का चुनाव करना है| 
  • फिर आप ने बताएं गए निर्देश अनुसार नंबर प्रेस करना है| 
  • फिर आप ने कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 दबाना है| 
  • फिर आप  ने अपना पिन कोड दबाना है| 
  • फिर आपके सामने आपके पिन कोड में मौजूद आधार केंद्र की जानकारी आ जाएगी|

Also Read:

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले?

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर का पता कर सकेंगे और इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आप अपने आधार कार्ड जानकारी को अपडेट करवा सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड सेंटर का पता कैसे लगेगा?

आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर My Aadhaar के अंतर्गत Locate an Enrollment Center in Bhavan Aadhaar पर क्लिक करके अपना पिनकोड, स्टेट या फिर आधार सेंटर का नाम भरकर आधार कार्ड सेंटर का पता लगा सकते हैं।

Updated: March 19, 2024 — 1:27 am