CSC आधार UCL रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

दोस्तों अगर आप CSC सेंटर चलाते है, तो हम आज आपको CSC आधार UCL रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, यह सिखाने जा रहे है| हल ही में UIDAI की तरफ से आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए कुछ नए बदलवाव किये गए है| अब आप आधार UCL के  में जानकारी को अपडेट कर सकते है| इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आप आधार कार्ड को बिना OTP वेरिफिकेशन के भी अपडेट कर सकते है| 

जब आप आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते है तो उसके लिए आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफिकेशन होती है, उसके बाद ही जानकारी को अपडेट किया जाता है, लेकिन आधार UCL सॉफ्टवेयर की मदद से आप बिना ओटीपी के सिर्फ फिंगरप्रिंट की मदद से ही अपनी डेमोग्राफी जानकारी को अपडेट कर सकते है| इस लेख में हम आपके साथ आधार UCL रजिस्ट्रेशन के लिए क्या चाहिए , इसके फायदे क्या है, इसके बारे में भी जानकरी शेयर करने जा रहे है| इस लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

आधार UCL रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आपके पास बैंक मित्र सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| 
  • आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होना चाहिए|

CSC आधार UCL रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ने आधार UCL की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने वेबसाइट में Login करना है| 
  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो पहले आप ने Registration के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने गई जानकारी भरकर अकाउंट बनाना है| 
  • फिर आप ने Login करके Digital Seva Connect पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप के सामने UCL Registration Form खुल जाएगा| 
  • फिर आप ने फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से और ध्यान से भरना है| 
  • फिर आप ने Submit बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपकी आधार UCL रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

हम आपको बताना चाहेंगे कि इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी है, जो आप से 2000 रुपए लेकर आधार UCL रजिस्ट्रेशन करने का दवा करती है| आप ने ऐसी किसी भी वेबसाइट के झांसे में नहीं आना है, क्योंकि वह इंटरनेट पर लोगों के साथ सिर्फ फ्रॉड कर रही है| आप ने सिर्फ  जरिये ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है|

आधार UCL सॉफ्टवेयर और अपडेट 

आधार UCL सॉफ्टवेयर एक आधार डेमोग्राफिक अपडेट सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में डाटा को अपडेट कर सकते है| जिन लोगों के पास आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वह अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट नहीं कर पाते हैं, उन लोगों के आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए आधार UCL सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया| इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप फिंगरप्रिंट स्कैन करके अपने आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को अपडेट कर सकते है| 

पहले आधार UCLरजिस्ट्रेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि पिछले कुछ समय में धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आ रहे थे, लेकिन कुछ खास शर्तों के बाद ही आधार UCL को शुरू किया गया है| अब हम आपको आधार UCL रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

CSC Aadhar UCL Software Registration Eligibility Criteria 

  • आपके पास कॉरेस्पोंडेंस बीसी का सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास सीएससी आईडी होनी चाहिए| 
  • आपके पास आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर प्रमाण पत्र होना चाहिए| 
  • आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| 
  • आप जहां आधार केंद्र खोलने जा रहे है, वहां बैठने की और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए

आधार UCL रजिस्ट्रेशन के लिए Requirement 

  1. Aadhaar NSEIT Operator/Supervisor Certificate
  2. Availability Of RAMP And Wheelchair For Divyang Costumer
  3. Broadband And Internet Connection Availability
  4. CCTV Camera
  5. Colour Multifunction Printer
  6. CSC Center Having The Space Of Waiting Area Of At Least Sitting Of 5 Citizens
  7. Operator/Supervisor Police Verification (Not More Than 3 Months Old)
  8. Operator/Supervisor EAadhaar
  9. Single IRIS Scan Device
  10. Separate Laptop For UCL As Per UIDAI Specification
  11. Single Fingerprint Scan Device
  12. Token System/Machine
  13. Toilet Facility Availability At The Center
  14. VLE Bank BC Code & Name Of Bank Issuing VLE BC Code

CSC आधार UCL रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक ऑनलाइन करें

  • आप ने आधार UCL की वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Digital Seva Connect पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने CSC Registration नंबर से Login करना है| 
  • फिर आपके सामने एक pop up मैसेज आएगा, जिसमें आपकी आधार UCL रजिस्ट्रेशन की जानकारी होगी और साथ ही आपको अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी।

CSC आधार UCL सॉफ्टवेयर के फायदे 

  • जिन लोगों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वह भी अधर में अपनी जानकारी अपडेट करवा सकते है|
  • आधार धारक अब बिना OTP के आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करव सकता है|
  • अब सिर्फ फिंगरप्रिंट से आधार धारक आधार कार्ड में अपनी जानकारी को अपडेट करवा सकता है|

Also Read:

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के लिए आप भी Aadhar UCL Registration Online कर सकेंगे और फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Updated: March 18, 2024 — 11:48 pm