आधार कार्ड को AU Small Finance Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें?

दोस्तों आज हम आपके साथ आधार कार्ड को AU Small Finance Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें? इसके बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है| अगर आप AU Small Bank के खाताधारक है, तो आपको जल्द से जल्द आधार कार्ड को बैंक से लिंक करना होगा, ताकि आप भविष्य में बैंक की ऑनलाइन सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सके| 

आज इस लेख में हम आपके साथ आधार कार्ड को AU Small फाइनेंस बैंक से लिंक करने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए, लिंक करने के फायदे क्या है, लिंक ना करने से क्या होगा? इसके बारे में भी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| इसके अलावा इस लेख के अंत में हम आपके साथ आधार कार्ड को अन्य बैंक से लिंक करने के बारे में important links भी शेयर करने जा रहे है| तो चलिए अब हम शुरू करते हैं।

आधार कार्ड को AU Small Finance Bank से लिंक करने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?

  • आपके पास AU Small फाइनेंस बैंक अकाउंट होना चाहिए|
  • आपके पास बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए| 
  • आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी होनी चाहिए| 
  • ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए।
  • एटीएम से चेक करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए|

आधार कार्ड को AU Small Finance Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें ऑनलाइन?

आप आधार कार्ड को AU Small बैंक से ऑनलाइन लिंक कर सकते है| इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए| इंटरनेट बैंकिंग में आप लॉगिन करके आसानी से आधार कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

आधार कार्ड को AU Small Finance Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें
आधार कार्ड को AU Small Finance Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें

  • फिर आप ने Login बटन पर क्लिक करना है|
  • अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट नहीं तो आप ने Registration बटन पर क्लिक करके Customer ID भरकर अकाउंट क्रिएट करना है|
  • फिर अकाउंट में लॉगिन करना है|
  • फिर आप ने Aadhar Seeding के ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा| 
  • फिर आप ने ओटीपी को वेबसाइट में Submit करना है| 
  • इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा| 

आधार कार्ड को AU Small Finance Bank से लिंक करें ऑफलाइन 

अगर आपको ऑनलाइन आधार कार्ड को AU Small फाइनेंस बैंक से लिंक करने में परेशानी हो रही है, तो आप अपने शहर में AU Small फाइनेंस बैंक की शाखा में जाकर भी आधार कार्ड को लिंक कर सकते है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने AU Small फाइनेंस बैंक की शाखा में जाना है| 
  • आप ने उसी शाखा में जाना जहां से आप ने अपना अकाउंट खुलवाया था| 
  • फिर आप ने शाखा में बैठे अधिकारी से आधार लिंक फॉर्म लेना है| 
  • आप चाहे तो फॉर्म को AU Small Bank की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है| 
  • फिर आप ने फॉर्म में अपना बैंक अकाउंट नंबर, अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, IFSC Code, एड्रेस और अन्य जानकारी को भरना है| 
  • आप ने सभी जानकारी को सही से फॉर्म में भरना है| 
  • फिर आप ने आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करना है| 
  • फिर आप ने अधिकारी के पास फार्म जमा करवाना है| 
  • फिर आप ने वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल आधार कार्ड अधिकारी को दिखाना है| 
  • फिर अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा| 
  • अगर आपकी जानकारी वेरीफाई हो जाती है, तो आपके आधार कार्ड को AU Small फाइनेंस बैंक से लिंक कर दिया जाएगा और आपके ईमेल आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा| 

जब आप नजदीकी शाखा में जाकर आधार कार्ड को AU Small फाइनेंस बैंक से लिंक करते हैं तो आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए और साथ में आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी भी होनी चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बैंक से लिंक होगी, तभी आपको नोटिफिकेशन आपके ईमेल और एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा|

मोबाइल से आधार कार्ड को AU Small Finance Bank से लिंक करें

आप अपने स्मार्टफोन या कीपैड वाले फोन से आधार कार्ड को AU स्माल फाइनेंस बैंक को USSD Code डायल करके लिंक कर सकते है| इसके लिए आप ने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से *99*99*1# डायल करना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आप ने दोबारा से आधार नंबर भरना है| 
  • फिर आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा| 

आधार कार्ड को AU Small Finance Bank से लिंक करने के फायदे 

  • आप अकाउंट की केवाईसी कर सकते है| 
  • आप अकाउंट के साथ ऑनलाइन फ्रॉड जैसी गतिविधियों होने से रोक सकते है| 
  • आप सब्सिडी योजना जैसे कि एलजी, शुगर, केरोसिन का लाभ उठा सकते है| 
  • आप गवर्नमेंट सब्सिडी जैसे वेलफेयर फंड, पेंशन, स्कॉलरशिप, मनरेगा जैसी योजना का लाभ उठा सकते है| 
  • आप यूपीआई पेमेंट कर सकते है| 
  • आप बायोमेट्रिक माइक्रो एटीएम से आधार बेस्ड पेमेंट कर सकते है।

आधार कार्ड AU Small Finance Bank लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करें?

आपका आधार कार्ड AU स्माल फाइनेंस बैंक से लिंक है या नहीं, यह पता करने के लिए आप ने myaadhaar की वेबसाइट पर जाना है और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने Bank Seeding Status पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप ने आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा| 
  • फिर आप ने ओटीपी वेबसाइट में डालकर Login बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने आपका आधार कार्ड लिंक है या नहीं, उसका स्टेटस शो हो जाएगा| 
  • अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो उनका स्टेटस भी आपको वहीं पर शो हो जाएगा| 

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड को AU Small फाइनेंस बैंक से लिंक कर सकेंगे और बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड AU Small Finance Bank से लिंक ना करने पर क्या होगा?

अगर आपका आधार कार्ड AU स्माल फाइनेंस बैंक से लिंक नहीं होगा, तो आप गवर्नमेंट की सब्सिडी, पेंशन योजना, मनरेगा योजना, स्कॉलरशिप योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे और ना ही आप यूपीआई पेमेंट और आधार केवाईसी जैसे सुविधा का लाभ उठा सकेंगे|

क्या आधार को AU Small Finance Bank से लिंक करने पर फीस लगती है?

जी नहीं आधार कार्ड को AU स्माल फाइनेंस बैंक से लिंक करने के लिए कोई भी फीस नहीं लगती है| यह बिल्कुल निशुल्क है|

अन्य बैंकों को आधार कार्ड से लिंक करें

Updated: March 15, 2024 — 5:57 pm