Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare – दोस्तों क्या आप भी घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ऑनलाइन? इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो फिर आप सही जगह पर है| क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare Online के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
हम जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है| अगर किसी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में हमें कोई काम होता है या फिर हमें किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना है तो उस स्थिति में भी हमारे पास आधार कार्ड का होना जरूरी है और साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है| क्यूंकि आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आता है और उस OTP को वेरीफाई करने के बाद ही आप किसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|
जब हमने देखा कि काफी लोग आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online इसके बारे में सर्च कर रहे हैं|तब हमने खुद इस के बारे में पहले रिसर्च करा और रिसर्च पूरी होने के बाद ही आज हम आपके साथ aadhar me mobile number kaise change kare online के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं| ताकि आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online करने के बारे में आपको पता चल जाये|
उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि जब हमने रिसर्च करा तब हमें पता चला कि अब के नए नियमों के अनुसार आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online नहीं कर सकते हैं| क्योंकि इन नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं| लेकिन हम आपके साथ एक trick शेयर करने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online करने के लिए apply कर सकते हैं| लेकिन उसके लिए भी एक condition है कि आपका आधार कार्ड में पहले कोई भी मोबाइल नंबर registered नहीं होना चाहिए| इस स्थिति में ही आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरु करते हैं।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare Online Overview
Name of Article | Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare Online? | घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ऑनलाइन? | आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online. |
Type of Article | Latest Update |
Mode | Online |
Official Website | UIDAI |
Telegram Group | CLICK HERE |
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज Online करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए|
- आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन Appointment Slip होनी चाहिए।
- आपके पास नया मोबाइल नंबर होना चाहिए।
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online करने का प्रोसेस
- स्टेप 1 : UIDAI वेबसाइट पर जाना है|
- स्टेप 2 : City/Location option को सेलेक्ट करना है|
- स्टेप 3 : मोबाइल नंबर डालकर OTP Send करना है|
- स्टेप 4 : OTP को वेबसाइट में Verify करना है|
- स्टेप 5 : Update Existing Aadhar Details ऑप्शन को सेलेक्ट करना है|
- स्टेप 6 : नाम और आधार कार्ड नंबर डालना है|
- स्टेप 7 : New Mobile Number है|
- स्टेप 8 : City, Branch, State को सेलेक्ट करना है|
- स्टेप 9 : 50 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करनी है|
- स्टेप 10 : Appointment Date और Time सेलेक्ट करना है|
- स्टेप 11 : Appointment Slip को Download करना है।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare Online – घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ऑनलाइन?
Step 1: UIDAI Website पर जाना है|
सबसे पहले अपने Uidai की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर Appointment वाले सेक्शन पर क्लिक करना है|
Step 2: City/Location Select करना है|
फिर आप ने अपना City या Location सेलेक्ट करनी है और फिर Proceed To Book Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 3: Mobile Number डालकर Send OTP करना है|
उसके बाद आप ने अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है| फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| उस ओटीपी को वेबसाइट में भरकर Verify करना है|
Step 4: Update Existing Aadhar Details Option सेलेक्ट करना है
उसके बाद आप ने Select Enrollment Type के नीचे Update Existing Aadhar Details को सेलेक्ट करना है|
Step 5: Aadhaar Card Number and Name डालना है|
फिर आपने वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर और नाम डालना है और मोबाइल नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है|
Step 6: New Mobile Number Add करना है|
उसके बाद आप ने New Mobile No के अंदर अपना मोबाइल नंबर डालना है और जानकारी भरने के बाद Preview करना है| फिर आपने अपने द्वारा जानकारी को चेक करना है और चेक करने का Confirm करना है|
Step 7: State, City, Branch Select करना है|
फिर आपने अपना State, City और Branch को सिलेक्ट करना है|
Step 8: Payment करनी है|
फिर आप ने 50 रुपए की पेमेंट करनी है| पेमेंट के लिए आप cash या online payment method का इस्तेमाल भी कर सकते हैं|
Step 9: Appointment Date & Time Select करना है|
उसके बाद आप ने Date और Time को सेलेक्ट करना है|
Step 10: Appointment Slip Download करनी है|
फिर आप ने Appointment Slip को डाउनलोड करना है| इस प्रकार आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Kare Offline? – Aadhar Me Mobile Number Kaise Change Kare?
- सबसे पहले आप ने अपनी नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना है|
- फिर आप ने वहां पर आधार इनरोलमेंट फॉर्म भरना है|
- फिर आप ने अपना नया मोबाइल नंबर डालना है और आधार ऑपरेटर के पास फॉर्म जमा करवाना है|
- फिर आप ने वहां पर अपने बायोमेट्रिक से जानकारी को वेरीफाई करना है| इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है|
- फिर आप ने वहां पर 50 रुपये की फीस भरनी है।
- इस प्रकार आपके आधार में मोबाइल नंबर चेंज करने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।
India Post Payment Bank से Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Kare?
- सबसे पहले आपको India Post Payment Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है|
- फिर आप ने Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Non-IPPB Cutomers पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने Door Step Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आप ने आधार मोबाइल अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा|
- फिर आप ने फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरनी है और फॉर्म को Submit करना है|
- इतना करने के बाद डाक विभाग के द्वारा आपकी बायोमेट्रिक वेरीफाई और केवाईसी करने के लिए आपके घर पर आएंगे|
- फिर जब आपकी बायोमेट्रिक हो जाएगी तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें?
अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलना चाहते हैं तो यह मुमकिन नहीं है, क्योंकि आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है| वैसे तो इंटरनेट पर आपको यूट्यूब और काफी सारी वेबसाइट में जो तरीका बताया जाएगा जा रहा है वह सिर्फ अपॉइंटमेंट बुक करने का तरीका है| आप घर बैठे सिर्फ अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं| इससे आपका समय बच जाता है|
लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना ही पड़ता है| फिर ही आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं| अगर आप Aadhar card mobile number change without OTP या घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो यह मुमकिन नहीं है।
Also Read
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
Kaise Kare Open Demat Account Without Aadhar Card?
How To Get Sim Without Aadhar Card?
Can I Open a Bank Account Without Aadhar Card?
Conclusion
Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Kare – पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर appointment पर क्लिक करके city/location सेलेक्ट करनी है| फिर मोबाइल नंबर डालकर OTP Send करके उस OTP को वेबसाइट वेरीफाई करना है| फिर Update Existing Aadhar Details Option को सिलेक्ट करना है| आधार कार्ड नंबर और नाम डालना है और नया मोबाइल नंबर ऐड करना है| फिर State, City, Branch Select करनी है, फिर पेमेंट करनी है और Appointment Date & Time Select करना है| फिर Appointment Slip Download करनी है और उसे नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जमा करवाना है। इस प्रकार आप aadhar card me mobile number change online कर सकते है|
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Kare? आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज online कर सकेंगे। अगर इस जानकारी से संबंधित आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
आधार कार्ड का मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?
आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा UIDAI ने अब बंद कर दी है| अगर आप फिर भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना ऑनलाइन बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस पोस्ट में बताई गई trick का इस्तेमाल करके आसानी से मोबाइल नंबर बदल सकते हैं|
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, New मोबाइल नंबर और appointment slip होनी चाहिए|
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में 48 से 72 घंटे का समय लगता है|
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कितना चार्ज लगता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए 50 रुपए की पेमेंट कर करनी होती है|
क्या मैं ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकता हूँ?
जी नहीं, आप ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते हैं| आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है और वहां पर एनरोलमेंट फॉर्म भरना होता है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की कितनी फीस लगती है?
आधार कार्ड में मोबाइल बदलने के लिए आपको 50 रुपए की फीस भरनी होती है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें घर बैठे?
आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज करना मुमकिन नहीं है| हाल ही के नियमों के अनुसार अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर इनरोलमेंट फॉर्म भरना होता है| उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
क्या हम आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते हैं?
जी नहीं, आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल नहीं सकते हैं| आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना होता है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन बिना OTP के?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज करना बिना OTP के मुमकिन नहीं है| क्योंकि जब भी आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज करवाते हो तो आपको online appointment book करनी होती है और उसके लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आता है।
How To Change Phone Number On Aadhar Card?
How To Change Phone Number On Aadhar Card?Click on the uidai website and select City/Location then enter your mobile number and click on Send OTP. Then select Update Existing Aadhar Details and enter your name, Aadhar card number and new mobile number. Then select City,State, Branch and pay 50 rupees. Then select the Appointment Date & Time and download the Appointment Slip. Then your phone number will be changed on aadhar card.
आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलने के लिए क्या करना होगा?
आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलने के लिए आपको UIDAI वेबसाइट पर जाना है, City/Location को सेलेक्ट करना है, मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आप ने अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, नया मोबाइल नंबर ऐड करना है, अपनी city/state को सेलेक्ट करके पेमेंट करनी है और Appointment Date & Time Select करना है| फिर Appointment Slip Download करनी है| इस प्रकार आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड या फिर आधार कार्ड नंबर होना चाहिए| आपके पास नया मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे आप आधार कार्ड में add करना चाहते हैं और अपॉइंटमेंट स्लिप होनी चाहिए| उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर आप ऑफलाइन विकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है| अगर आप ऑनलाइन method का इस्तेमाल करते हैं तो आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए apply कर सकते हैं| उसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको क्या-क्या ध्यान में रखना चाहिए?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलते समय आपको ध्यान रखना कि आपके पास आपका आधार कार्ड या फिर आधार कार्ड नंबर होना चाहिए और साथ में आपके पास वही मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, जब आप आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करते हैं तो आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ते समय आपके नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है| उसके बाद ही आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने का process पूरा होता है।
Aadhar Card Mein Mobile Number Kaise Change Karen?
अपने aadhar me mobile number change करने के लिए आप ने UIDAI वेबसाइट पर जाकर अपनी City/Location सिलेक्ट करके मोबाइल नंबर डालना है और OTP Send करना है| फिर आपने अपना आधार कार्ड नंबर, नाम और New Mobile Number Add करना है, अपनी city/state सिलेक्ट करके पेमेंट करनी है और Appointment Date & Time Select सिलेक्ट करना है| फिर Appointment Slip Download करनी है| इस प्रकार आपका aadhar card mobile number change online करने का process पूरा हो जाएगा।
Aadhar Card Pe Mobile Number Kaise Change Kare?
सबसे पहले uidai वेबसाइट पर जाना है| फिर City/Location को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आप ने Update Existing Aadhar Details Option को सिलेक्ट करना है| फिर अपना आधार कार्ड नंबर और नाम डालना है और नया मोबाइल नंबर ऐड करना है| फिर State, City, Branch को सेलेक्ट करना है| फिर 50 रुपए की पेमेंट करनी है और Appointment Date & Time सिलेक्ट करना है और साथ ही Appointment Slip Download करनी है| इस प्रकार आपका Aadhar Card Pe Mobile Number Change करने के लिए apply हो जायेगा|
How To Change Mobile Number On Aadhar Card?
First of all go to uidai website. Then select City/Location then enter your mobile number and click on Send OTP option. Then you have to select Update Existing Aadhar Details Option and then enter your Aadhar card number, name and add new mobile number. Then select State, City, Branch and then pay Rs.50 and select the Appointment Date & Time and also download the Appointment Slip. Then your process will be completed.
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर City को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर Update Existing Aadhar Details Option को सेलेक्ट करके अपना आधार कार्ड और नाम डालना है और नया मोबाइल नंबर Add करना है| फिर City, Branch को सेलेक्ट करके Payment करनी है और Appointment Date & Time Select को सेलेक्ट करना है| फिर Appointment Slip Download करके उसे लेकर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
क्या मैं आधार में अपना मोबाइल नंबर खुद बदल सकता हूं?
जी नहीं आप आधार में अपना मोबाइल नंबर खुद नहीं बदल सकते हैं, क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन सुविधा को बंद कर दिया है| इसलिए आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर ही आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने में कितना खर्चा आता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने में 50 रुपए का खर्चा आता है|
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 घंटे का समय लगता है| लेकिन अगर कोई तकनिकी खराबी हो जाती है तो 2 दिन का समय भी लग सकता है|