Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents? | Adhar Name Change Documents.

Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents – दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड मे नेम चेंज करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए? अगर ऐसा है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है| क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents Kya Chahiye?

हम जानते हैं कि आधार कार्ड हमारे लिए एक इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है| अगर किसी वजह से आधार कार्ड में आपका नाम गलत अपडेट हो गया है तो उसे ठीक करवाना बहुत जरूरी है| लेकिन आधार कार्ड में नाम चें करवाने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स अपडेट करने होते हैं क्योंकि उनके बिना ना तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते है और ना ही ऑफलाइन अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते हैं| 

इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपके साथ Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents कौन से चाहिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करी जाए और हर एक डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी आपको दी जाए, ताकि आपको इस जानकारी के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत ना पड़े और आपका समय भी बर्बाद ना हो| इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हम आज आपके साथ यह जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents Overview

Name of ArticleAadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents? | Adhar Name Change Documents.
Type of ArticleLatest Post
Telegram GroupJOIN NOW

Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents Kya Chahiye?

आधार कार्ड नेम चेंज करने के लिए वैसे तो काफी सारे डॉक्यूमेंट को जारी किया है| जिसमें से कुछ डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके ही आप आसानी से अपने आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते हैं| लेकिन हम आपके साथ सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे शेयर करने जा रहे हैं| जिसमें से कुछ डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो आप आसानी से ऑनलाइन या फिर नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना आधार कार्ड में नाम चेंज करवा सकते हैं।

  • आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए| 
  • आपके पास बैंक पासबुक या स्टेटमेंट होनी चाहिए| 
  • आपके पास राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आर्म लाइसेंस होना चाहिए|
  • आपके पास बीमा योजना के पेपर होने चाहिए| 
  • आपके पास Caste Certificate होना चाहिए| 
  • आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास NREGS जॉब कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास फ्रीडम फाइटर कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास पेंशनर कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास किसान पासबुक होनी चाहिए| 
  • आपके पास फोटो बैंक एटीएम कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास फोटो क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आपके नाम के प्रूफ के लिए किसी विद्यालय का signature letter या 10th की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • आपके पास MLA / MP / MLC / Municipal Councillor के द्वारा UIDAI के format के अंतर्गत जारी किया हुआ फोटो के साथ सर्टिफिकेट होना चाहिए| आपके पास CGHS/ ECHS कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास Government Photo ID या फिर PSU सर्विस Identity Card होना चाहिए।
  • आपके पास Post Office के द्वारा जारी किया गया नाम और फोटो के साथ कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास राज्य, UT गवर्नमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा जारी किया हुआ Handicapped Medical Certificate या Disability Identity Card होना चाहिए| आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके भामाशाह कार्ड या RSBY कार्ड होना चाहिए| 
  • आपके पास Superintendent, Matron, Warden, Orphanages Head द्वारा जारी किया हुआ सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास ऑनलाइन नाम बदलने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप होना चाहिए| 
  • आपके पास फोटो के साथ SSLC Book होनी चाहिए| 
  • आपके पास फोटो के साथ ST, SC, OBC सर्टिफिकेट होना चाहिए| 
  • आपके पास School Leaving या School Transfer Certificate होना चाहिए।
  • आपके पास तहसीलदार या गैजेटेड ऑफीसर द्वारा जारी किया हुआ फोटो के साथ Identity Certificate होना चाहिए| 
  • आपके पास Employees Provident Fund Organization द्वारा UIDAI के स्टैंडर्ड फॉर्मेट के अनुसार नाम डेट ऑफ बर्थ और फोटो के साथ Identity Certificate सर्टिफिकेट होना चाहिए|

Also Read

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें?

आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें?

Conclusion

Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents – अब आप जान चुके हैं कि Aadhar Card Me Name Change Karne Ke Liye Documents Kya Chahiye. उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई  जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी| आप ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट को arrange करके आधार कार्ड में गलत नाम को ठीक करवा सकेंगे| 

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी| अगर आप हम इस जानकारी से संबंधित हमें कोई राय देना चाहते हैं या फिर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?

आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए काफी सारे डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी करी गई है| जिनमें से आप आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आर्म लाइसेंस, जन आधार कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, बैंक पासबुक और स्टेटमेंट, पासपोर्ट में से किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं| जिसमें आपका नाम और फोटो लगी होती है| इसके अलावा और भी काफी सारे डाक्यूमेंट्स है जो हमने ऊपर पोस्ट में बताए हैं आप उसे ध्यान से पढ़ सकते हैं।

Rohit Kumar Kanti

मेरा नाम Rohit Kumar है और मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूं| इस वेबसाइट का Writer और Publisher मै खुद ही हू| मै एक Professional Digital Marketer हूँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *