आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें? | Aadhar Card Me Surname Kaise Change Kare?
आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें – दोस्तों क्या आप भी अपने आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं और आपको यह मालूम नहीं है कि आधार कार्ड में सरनेम चेंज कैसे होगा तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है| क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Aadhar Card Me Surname Kaise Change Kare के बारे में सारी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
जैसे हम जानते हैं कि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसकी वजह से आधार कार्ड में आपकी जानकारी बिल्कुल सही अपडेट होना बहुत जरूरी है| अगर आधार कार्ड में आपका सरनेम गलत अपडेट हो गया है या फिर आपकी शादी हो गई और शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो उस स्थिति में आज का यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है| क्योंकि इस पोस्ट में हम डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे है|
आपके साथ आधार कार्ड में सरनेम चेंज कैसे करें के बारे में जानकारी शेयर करने से पहले हमने खुद काफी ज्यादा रिसर्च करी है| रिसर्च करने के बाद ही हम आपके साथ यह जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि आपको इस जानकारी के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत ना पड़े और एक ही जगह से आपको सारी जानकारी मिल सके| जिससे आपका काम भी हो जाए और आपका समय भी बच जाए तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें ऑनलाइन?
- सबसे पहले आप ने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपने आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP बटन को दबाना है|
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| जिसे आप ने उस वेबसाइट में डालकर login करना है|
- फिर आप ने Dashboard में जाकर नेम चेंज करने की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है | आप ने एक बात का ध्यान रखना है कि आप सिर्फ एक बार ही अपना नाम या सरनेम चेंज कर सकते है|

- वहां पर आपको अपना पुराना नेम दिखाई देगा जिसमें आप ने बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना सरनेम लिखकर नाम बदलना है|
- आप चाहे तो इससे आप अपना नाम और सरनेम दोनों बदल सकते हैं|
- आपको अपना सरनेम बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना है| इस से आपका नाम verify किया जायेगा|
- आपको आधार कार्ड में surname change करने के लिए 50 रुपए फीस भी भरनी है| आप इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है|
- इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपके घर पर अपडेटेड आधार कार्ड आ जायेगा|
आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले?
आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें ऑफलाइन नामांकन जाकर?
- अगर आप ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है|
- वहां जाकर आपको सरनेम चेंज करने के लिए फॉर्म में अपने डिटेल भरनी है और फॉर्म को वहां पर जमा करवाना है|
- आप चाहे तो uidai की वेबसाइट के जरिए भी appointment book कर सकते है और अपॉइंटमेंट लेटर को नजदीकी नामांकन केंद्र पर दिखा सकते है| फिर आपको फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होती|
- आप ने वहां पर 50 रुपए फीस भी जमा करवानी है|
- इतना करने पर आधार कार्ड में सुर्नामे चगे करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके कुछ दिनों के बाद आपके घर पर अपडेटेड आधार कार्ड आ जाएगा।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?
आधार कार्ड में Date Of Birth चेंज कैसे करें?
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन?
10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?
बाल आधार कार्ड मे बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें?
घर बैठे मिनटों में आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें?
Conclusion
Aadhar Card Me Surname Kaise Change Kare – अब आप जान चुके हैं कि आधार कार्ड में सरनेम चेंज ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे किया जाता है| आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड में अपना सरनेम चेंज कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
आधार कार्ड में सरनेम चेंज कितने दिनों में होता है?
आधार कार्ड में सरनेम चेंज होने में 90 दिनों का समय लग जाता है|
मैं शादी के बाद अपना आधार कार्ड सरनेम कैसे बदल सकता हूं?
अगर आप अपनी शादी के बाद अपने आधार कार्ड में अपना सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन uidai की वेबसाइट के जरिए अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं| या फिर आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर भी अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं| अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आधार कार्ड में सरनेम कितनी बार बदल सकते हैं?
अभी के नियमों के अनुसार आधार कार्ड में अपना नाम या सरनेम सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं| इसलिए जब भी आप आधार कार्ड में अपना सरनेम बदलने की कोशिश करते हैं तो आपको सोच समझकर ही अपना सरनेम बदलना है।