आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें?

दोस्तों क्या आप भी अपने आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें इसके बारे में ढूंढ रहे है और आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है? तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है| क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में स्टेप बय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर आधार कार्ड में आपका सरनेम गलत अपडेट हो गया है या फिर आपकी शादी हो गई| इस स्थिति में आपको अपने आधार कार्ड में सरनेम चेंज करवाना ही पड़ता है| आपके साथ इस जानकारी को शेयर करने से पहले हमने खुद काफी ज्यादा रिसर्च करी है| रिसर्च करने के बाद ही हम आपके साथ इस जानकारी शेयर करने जा रहे हैं ताकि आपको इस जानकारी के लिए अलग-अलग जगह पर जाने की जरूरत ना पड़े और एक ही जगह से आपको सारी जानकारी मिल सके| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

Name of Articleआधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें?
Type of ArticleLatest Update
Official Websiteuidai.gov.in
Telegram GroupJOIN NOW

सरनेम क्या होता है?

सरनेम को हिंदी में उपनाम भी कहा जाता है| सरनेम असल में आपके नाम के साथ आपकी जाति, गोत्र और वंश की पहचान के लिए लगाया जाता है| उदाहरण के तौर पर सचिन तेंदुलकर में सचिन क्रिकेटर का नाम है और तेंदुलकर उसका सरनेम है।

शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें ऑनलाइन?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है| 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने अपने आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP बटन को दबाना है| 
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| जिसे आप ने उस वेबसाइट में डालकर login करना है| 
  • फिर आप ने Dashboard में जाकर नेम चेंज करने की ऑप्शन को सिलेक्ट करना है | आप ने एक बात का ध्यान रखना है कि आप सिर्फ एक बार ही अपना नाम या सरनेम चेंज कर सकते है|
आधार कार्ड में सरनेम कैसे चेंज करें
  • वहां पर आपको अपना पुराना नेम दिखाई देगा जिसमें आप ने बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना सरनेम लिखकर नाम बदलना है| 
  • आप चाहे तो इससे आप अपना नाम और सरनेम दोनों बदल सकते हैं| 
  • आपको अपना सरनेम बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना है| इस से आपका नाम verify किया जायेगा|
  • आपको आधार कार्ड में surname change करने के लिए 50 रुपए फीस भी भरनी है| आप इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है| 
  •  इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपके घर पर अपडेटेड आधार कार्ड आ जायेगा|

Also Read: आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे बदले?

ऑफलाइन आधार कार्ड में सरनेम चेंज करें

  • अगर आप ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है| 
  • वहां जाकर आपको सरनेम चेंज करने के लिए फॉर्म में अपने डिटेल भरनी है और फॉर्म को वहां पर जमा करवाना है| 
  • आप चाहे तो uidai की वेबसाइट के जरिए भी appointment book कर सकते है और अपॉइंटमेंट लेटर को नजदीकी नामांकन केंद्र पर दिखा सकते है| फिर आपको फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होती| 
  • आप ने वहां पर 50 रुपए फीस भी जमा करवानी है| 
  • इतना करने पर आधार कार्ड में सुर्नामे चगे करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके कुछ दिनों के बाद आपके घर पर अपडेटेड आधार कार्ड आ जाएगा।

आधार कार्ड में सरनेम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड में Surname सुधारने के लिए आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट होने जरूरी है|

  • आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए|
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक होनी चाहिए|
  • आपके पास राशन कार्ड या PSD फोटो कार्ड होना चाहिए|
  • आपके वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म लाइसेंस, पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास NREGS जॉब कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।

वैसे तो इसके अलावा और भी बहुत सारे डाक्यूमेंट्स जिनका इस्तेमाल आप आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने के लिए कर सकते हैं| लेकिन हमने जो आपके साथ ऊपर लिस्ट शेयर करी है, यह वो सारे डाक्यूमेंट्स है जो हर आधार धारक के पास आसानी से उपलब्ध होते हैं।

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि आधार कार्ड में सरनेम चेंज ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे किया जाता है| आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होती है| उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी अपने आधार कार्ड में अपना सरनेम चेंज कर पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी लाभदायक लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

आधार कार्ड में सरनेम चेंज कितने दिनों में होता है?

आधार कार्ड में सरनेम चेंज होने में 90 दिनों का समय लग जाता है|

मैं शादी के बाद अपना आधार कार्ड सरनेम कैसे बदल सकता हूं?

अगर आप अपनी शादी के बाद अपने आधार कार्ड में अपना सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन uidai की वेबसाइट के जरिए अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं| या फिर आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर भी अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं| अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड में सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

आधार कार्ड में सरनेम कितनी बार बदल सकते हैं?

अभी के नियमों के अनुसार आधार कार्ड में अपना नाम या सरनेम सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं| इसलिए जब भी आप आधार कार्ड में अपना सरनेम बदलने की कोशिश करते हैं तो आपको सोच समझकर ही अपना सरनेम बदलना है।