आधार कार्ड URN नंबर क्या है, Full Form क्या, URN नंबर स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड URN नंबर – जब भी आधार कार्ड में आधार धारक द्वारा किसी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जाता है| तब आधार धारक को 14 अंकों का URN नंबर दिया जाता है| जिसका इस्तेमाल करके आधार धारक अपने आधार कार्ड में की गई अपडेट के स्टेटस को चेक कर सकता है| आधार धारक को URN नंबर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए प्राप्त होता है| आधार URN नंबर क्या है, आधार कार्ड से URN नंबर कैसे पता करें? इसके बारे में हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

URN नंबर क्या होता है?

जब भी आधार धारक ऑनलाइन uidai वेबसाइट या mAadhaar App के जरिए आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को अपडेट करवाता है, तब आधार धारक को 14 अंकों का नंबर दिया जाता है| इस नंबर को आधार URN नंबर कहा जाता है।

URN Full Form in Aadhaar Card 

आधार कार्ड में URN का फुल फॉर्म Update Request Number होता है, जो कि 14 अंकों का यूनिक नंबर होता है| अगर आधार धारक ने एक से ज्यादा जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करा है तो उसे हर एक request के लिए अलग URN नंबर मिलता है|

आधार कार्ड URN नंबर कब मिलता है?

जब भी आप अपने आधार कार्ड में किसी भी जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तब आपको 14 अंकों का URN नंबर दिया जाता है| आपको URN नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर sms के जरिए भेज दिया जाता है| इसके अलावा आप uidai की वेबसाइट पर जाकर भी आधार कार्ड URN चेक कर सकते हैं| 

आधार कार्ड में URN नंबर किस काम आता है?

जब आधार धारक ऑनलाइन आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को अपडेट करवाता है, तो आधार धारक को 14 अंको का यूनिक URN नंबर दिया जाता है|  आधार धारक URN नंबर का इस्तेमाल आधार कार्ड में की गई जानकारी के अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए करता है| 

Also Read: SRN नंबर क्या है?

आधार URN नंबर कैसे पता करें?

आधार URN नंबर सिर्फ उसी आधार धारक को दिया जाता है, जो अपने आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करवाता है| अगर आप ने आधार में अपनी किसी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट नहीं करवाया है तो आपको आधार URN नंबर नहीं मिलता है| अगर आपका यूआरएल नंबर गुम हो गया है, तो आधार URN नंबर पता करने के लिए आप uidai  की वेबसाइट में जाकर रिक्वेस्ट के अंतर्गत URN देख सकते हैं या फिर आप mAadhaar App में जाकर रिक्वेस्ट के अंतर्गत अपना URN नंबर देख सकते हैं| 

mAadhaar App से आधार कार्ड URN Number नंबर से स्टेटस कैसे पता करें?

आप mAadhaar App में URN नंबर आधार कार्ड में किसी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करने के बाद ही चेक कर सकते हैं, क्योंकि जब आप आधार कार्ड में किसी जानकारी को अपडेट करते हैं उसके बाद ही आपको यूआरएल नंबर मिलता है| इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| 

  • सबसे पहले आप ने अपने मोबाइल फोन में mAadhaar App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है| 
  • फिर आप ने App में आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Requested OTP पर क्लिक करना है| 
  • फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को App में डालकर लॉगिन करना है| 
  • फिर आपके डैशबोर्ड में आपको रिक्वेस्ट के बटन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आप नए पेज पर चले जाएंगे, वहां पर आपका आधार नंबर लिखा होगा| 
  • आप ने कैप्चा कोड भर के सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को app में डालकर सबमिट करना है| 
  • फिर आपके सामने आपके द्वारा की गई सारी रिक्वेस्ट शो हो जाएगी| 
  • फिर जिस रिक्वेस्ट का आप URN Number देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना है| 
  • फिर से आप ने कैप्चा कोड भर के ओटीपी सेंड करना है| 
  • फिर ओटीपी को App में सबमिट करना है और आपको आपकी रिक्वेस्ट का URN नंबर दिख जाएगा।

आप ने एक बात का खास ध्यान रखना है कि जब भी आप mAadhaar App में किसी भी जानकारी को अपडेट करने के बाद उसका URN नंबर चेक करते हैं| आप ने रिक्वेस्ट के अंतर्गत जिस जानकारी का URN नंबर चेक करना है,सिर्फ उसी पर क्लिक करना है और ओटीपी सबमिट करने के बाद ही आप उस रिक्वेस्ट का URN नंबर चेक कर सकते हैं| अगर आप ने एक से ज्यादा रिक्वेस्ट करी है तो सभी का अलग-अलग URN Number होता है।

आधार URN नंबर से स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आधार URN नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आप ने सबसे पहले आप ने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना है| 
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है| 
  • फिर आप ने Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को वेबसाइट में डालकर login करना है| 
  • फिर आप ने अपने आधार कार्ड में जिस जानकारी को भी अपडेट किया है, उसका URN नंबर चेक कर सकते है| 
  • उसके लिए आप ने वेबसाइट को स्क्रॉल करके नीचे जाना है| 
  • फिर वहां पर आपको Request क्षेत्र के अंतर्गत आपको सर्विस का नाम, 14 अंकों का URN Number, डेट, पेमेंट का स्टेटस दिख जायेगा| 
  • फिर आप आधार कार्ड URN नंबर की मदद से आधार कार्ड में की गई अपडेट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

आप ने इस बात का खास ध्यान रखना है कि जब आप maadhaar वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है और फिर ही आप लॉगिन कर सकते है| गर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं होगा या आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप वेबसाइट में लॉगिन नहीं कर सकते है और ना ही आप URN नंबर को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

ऑफलाइन आधार कार्ड URN नंबर स्टेटस चेक कैसे करें?

  • ऑफलाइन आधार कार्ड URN नंबर स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप ने अपने नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाना है| 
  • आप ने नामांकन के पर acknowledgement स्लिप जिस पर URN नंबर लिखा होता है, उसे साथ लेकर जाना है| 
  • फिर आप ने वहां बैठे कर्मचारी को acknowledgement स्लिप देनी है| 
  • फिर कर्मचारी अपने सिस्टम में आपका URN नंबर चेक करके आपके द्वारा आधार कार्ड में की गई रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक करके आपको बता देगा| 

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड से URN नंबर कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आप ने UIDAI टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करनी है| 
  • फिर आप ने अपनी भाषा को चुनने के लिए बताए गए नंबर को प्रेस करना है| 
  • फिर आप ने URN mode से स्टेटस को चेक करने के लिए IVRS द्वारा बताए गए नंबर को प्रेस करना है| 
  • फिर आप ने अपना 14 अंक का URN नंबर प्रेस करना है| 
  • फिर आपको URN नंबर का स्टेटस दिख जाएगा| 

Also Read: आधार कार्ड से UAN नंबर कैसे निकाले?

URN नंबर के क्या स्टेटस हो सकते हैं?

जब आप आधार कार्ड से URN स्टेटस चेक करते हैं तो आपके सामने 3 स्टेटस दिखाई देते हैं| 

  • Successful 
  • Under Process 
  • Rejected 

Successful: जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड में किसी जानकारी को अपडेट करते हैं और आपकी जानकारी सफलतापूर्वक अपडेट हो जाती है और उस जानकारी का स्टेटस successful दिखाए देता है| 

Under Process: जब आपके द्वारा अपडेट की गई जानकारी अप्रूव नहीं होती है और उस रिक्वेस्ट के ऊपर काम चल रहा होता है तो आपकी request Under Process होती है, जिसे आप ने कुछ दिनों के बाद दुबारा से देखना है| 

Rejected: जब आपके द्वारा की गई जानकारी को कैंसिल कर दिए जाता और आपको दोबारा से अप्लाई करना होता है, तब उसका रिजल्ट Rejected दिखाए देता है| 

URN नंबर रिजेक्शन के क्या कारण हो सकते हैं?

  • URN नंबर रिजेक्शन के काफी कारण हो सकते हैं जैसे कि:-
  • आवेदक ने अपनी गलत जानकारी ऑनलाइन अपडेट करी है|
  • आवेदक ने सेल्फ अटेस्टेड किए बिना डॉक्यूमेंट को सबमिट कर रहा है| 
  • आवेदक ने फॉर्म भरते समय कोई गलती करी है| 
  • आवेदक से जानकारी अपडेट करते समय अन्य डॉक्यूमेंट फॉर्म मांगे गए हो, जो आवेदन के पास नहीं है| 
  • आवेदक के पास आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट में कोई गलती हो गई है|

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि आधार कार्ड URN नंबर क्या है, URN नंबर कैसे चेक करते हैं और URN नंबर से स्टेटस कैसे चेक किया जाता है| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Updated: February 12, 2024 — 5:04 pm