Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से UAN नंबर कैसे निकाले इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ aadhar se uan number kaise nikale के बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं|
अगर आप किसी कंपनी के कर्मचारी हैं तो आपको UAN नंबर के बारे में तो मालूम ही होगा| आपको यह भी मालूम होगा कि किसी भी employee के लिए UAN नंबर कितना ज्यादा जरूरी होता है| इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने aadhar card se uan number kaise pata kare के बारे में काफी रिसर्च करी है और उसके बाद ही हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से aadhar se uan number nikalna सीख जायेंगे| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।
Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale Overview
Name of Article | Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale? | Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare Online? |
Type of Article | Latest Update |
Official Website | EPFO |
Our Telegram Group | JOIN NOW |
UAN Number Kya Hota Hai?
UAN Number 12 अंको का यूनिक नंबर होता है, जो हर एक कर्मचारी को दिया जाता है| UAN Number, EPFO के द्वारा हर एक कर्मचारी को दिया जाता है| UAN Number का इस्तेमाल करके कर्मचारी अपने PF Account को मैनेज कर सकता है| इसके अलावा UAN Number भारत सरकार के द्वारा रोजगार और श्रम मंत्रालय द्वारा भी employee के लिए जारी किया जाता है।
UAN Number पता करने के लिए जरूरी चीजें।
- सबसे पहले आपके पास PF Account होना चाहिए|
- PF Account के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए।
- आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
- आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा|
Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare? – How to Find UAN Number By Aadhar Card?
हम आपके साथ आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले के बारे में स्टेप बय स्टेप जानकारी शेयर करने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना UAN नंबर पता कर पाएंगे|
Step 1: पहले EPFO वेबसाइट पर जाना है|
सबसे पहले आप ने EPFO की Official वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।

Step 2: फिर Know Your URN पर क्लिक करना है|
फिर आपको वहां पर काफी सारी ऑप्शन दिखाई देंगी| जिसमें से आप ने “Know Your URN” पर क्लिक करना है|

Step 3: अपना Mobile Number & Captcha Code डालना है|
अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड “Mobile Number” डालना है और फिर “Captcha Code” भरना है| उसके बाद आप ने “Request OTP” पर क्लिक करना है|

Step 4: Send OTP पर क्लिक करना है|
उसके बाद आप के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक “OTP” चला जाएगा| फिर आप ने “OK” बटन पर क्लिक करना है|

Step 5: अपना Name, Date of Birth, Aadhaar Number डालना है|
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Name, Date of Birth, 12 अंकों का Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड भरना है| सारी इनफार्मेशन को भरने के बाद आप ने “Show URN” पर क्लिक करना है|

Step 6: अब आपको UAN Number दिख जाएगा।
इतना करने के बाद आपके सामने आपका URN Number आ जायेगा।

Method 2
Missed Call करके Aadhar Card Se UAN No Kaise Pata Kare?
- सबसे पहले आपने PF Account//UAN Portal के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर call करनी है|
- फिर आपकी कॉल में 2 Rings जाने के बाद अपने आप कट जाएगी|
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा| जिसमें आपका UAN Number लिखा होगा| साथ में आपके PF Account के लास्ट डिजिट और पीएफ बैलेंस के बारे में भी बताया गया होगा।
SMS द्वारा My UAN नंबर कैसे पता करें? – SMS Se UAN No Kaise Nikale?
SMS द्वारा यूएएन नंबर पता करने के लिए आप ने अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से मैसेज लिख कर send करना है| उसके बाद SMS से आपको यूएन नंबर प्राप्त हो जाएगा| उसके लिए आपने नीचे लिखा हुआ message send करना है।
“EPFOHO UAN Number send to 7738299899“
आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन?
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
चेहरे से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
घर बैठे मिनटों में आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें?
Conclusion
Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale – सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाना है| फिर Know Your URN पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और Captcha Code के बाद request otp पर क्लिक करना है| ओटीपी को भरने के बाद OK करना और अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको अपना UAN दिखाई दे जायेगा|
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई aadhar card se uan number kaise pata kare जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद होंगे कि अपने aadhar card se uan no kaise nikale? अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले यानि कि आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें informative लगी हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
आधार कार्ड द्वारा UAN नंबर कैसे पता करें?
आधार कार्ड से यूएएन नंबर पता करने के लिए EPFO वेबसाइट पर जाना है| फिर Know Your URN के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड डालने के बाद Request OTP पर क्लिक करना है| फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा| फिर EPFO वेबसाइट में OTP भरने के बाद Ok बटन पर क्लिक करना है| इतना करने के बाद आपको अपना यूएएन नंबर मिल जाएगा।
Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare Online?
सबसे पहले epfo की वेबसाइट पर जाना है| फिर Know Your URN पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है| फिर आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और OTP को वेबसाइट में डालकर submit करना है और इस प्रकार aadhar number se uan number pata kar सकते हैं।
मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें?
आप अपने मोबाइल से UAN नंबर पता करने के लिए SMS भेजकर मोबाइल से UAN पता कर सकते हैं उसके लिए आपको EPFOHO UAN Number लिखकर 7738299899 पर Send करना है।
क्या हम UAN नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?
जी हां आप UAN नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर Know Your URN पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर Request OTP पर क्लिक करना है| फिर OTP को EPFO वेबसाइट में डालकर OK पर क्लिक करना है और इस प्रकार आप UAN नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|
आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें?
आप EPFO वेबसाइट पर जाकर Know Your URN पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालकर Request OTP पर क्लिक करके मोबाइल पर आए OTP को EPFO में डालकर आधार कार्ड से यूएन नंबर पता कर सकते हैं| इसके अलावा आप मिस कॉल और एसएमएस के जरिए भी आधार कार्ड से यूएन नंबर पता कर सकते हैं।
Mobile Number Se UAN Number Kaise Pata Kare?
Mobile Number Se UAN Number पता करने के लिए आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से sms send करना है| इसके लिए आपको इस sms format EPFOHO UAN Number लिख कर 7738299899 पर send करना है और आपके मोबाइल नंबर पर UAN Number दिख जायेगा।