आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे है तो आपके पैसे हर महीने कटते होंगे| तब आपको UAN Number की जरुरत पड़ती है, क्यूंकि Uan नंबर की मदद से आप PF Balance, money withdraw और अन्य सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है| अगर आप अपना UAN Number भूल गए है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|

Name of Articleआधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteEPFO
Our Telegram GroupJOIN NOW

UAN नंबर क्या होता है?

UAN नंबर EPFO के द्वारा दिया जाता है, जो 12 अंको का यूनिक नंबर होता है| इसके अलावा भारत सरकार, रोजगार और श्रम मंत्रालय द्वारा भी कर्मचारी के लिए UAN नंबर जारी किया जाता है। UAN नंबर की मदद से कर्मचारी अपने PF Account से बैंक बैलेंस चेक, पैसे निकालने जैसी अन्य सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें

स्टेप 1: सबसे पहले आप ने EPFO वेबसाइट पर जाना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

स्टेप 2: फिर आप ने Know Your URN विकल्प पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

स्टेप 3: फिर आप ने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Captcha Code भरना है|
स्टेप 4: फिर आप ने Request OTP पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

स्टेप 5: फिर आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जाएगा|
स्टेप 6: फिर आप ने वेबसाइट में OTP भरना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

स्टेप 7: फिर आपको अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है|
स्टेप 8: फिर आप ने Show URN पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

स्टेप 9: फिर आपको URN Number पता चल जायेगा|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Also Read: आधार कार्ड से PF Number कैसे निकाले?

Missed Call करके आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकालें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप ने UAN Portal से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 या 9966044425 पर call करनी है|
स्टेप 2: फिर 2 Rings जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी| 
स्टेप 3: फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा, जिसमें आपका UAN Number लिखा होगा|
स्टेप 4: आपको UAN नंबर के साथ PF Account के लास्ट डिजिट और पीएफ बैलेंस के बारे में भी पता चल जायेगा।

जब आप मिस कॉल या फिर SMS के जरिए अपना UAN Number पता करते हैं तो आपको UAN Number के 12 अक्षर दिखाई नहीं देते, बल्कि UAN Number के आखिरी 4 अक्षर ही दिखाई देते हैं|

SMS द्वारा आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे चेक करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप ने लिंक मोबाइल से EPFOHO UAN ENG टाइप करना है|
स्टेप 2: अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते तो आप ने ENG की जगह HIN लिखना है|
स्टेप 3: फिर आप ने मैसेज को 7738299899 पर सेंड करना है|
स्टेप 4: फिर कुछ सेकंड के भीतर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा|
स्टेप 5: इस मैसेज में आपका UAN नंबर, PF नंबर, पीएफ बैलेंस की जानकारी शेयर करी गई होगी|

अगर आप हिंदी भाषा में के लिए मैसेज टाइप कर रहे हैं तो आप ने EPFOHO UAN HIN लिखना है, पंजाबी के लिए EPFOHO UAN PUN लिखना है, मराठी के लिए EPFOHO UAN MAR लिखना है| यानी कि आप जिस लैंग्वेज में मैसेज सेंड करना चाहते है, आप ने उस लैंग्वेज के पहले 3 अक्षर लिखने हैं।

UAN Number पता करने के लिए जरूरी चीजें।

  • सबसे पहले आपके पास PF Account होना चाहिए| 
  • PF Account के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 
  • आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए। 
  • आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता होना चाहिए, क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा|

यूएएन नंबर कैसे बनाया जाता है?

  • UAN नंबर बनाने के लिए आपने EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • फिर आप ने Activate UAN नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • फिर आप ने अपना आधार नंबर, पैन नंबर और पर्सनल जानकारी को भरना है|
  • फिर आप ने जेनेरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेबसाइट में सबमिट करना है|
  • फिर आप ने अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है|
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको uan नंबर बनकर प्राप्त हो जाएगा।

आधार कार्ड से UAN नंबर कब नहीं निकलता?

अगर आपका आधार कार्ड UAN नंबर से लिंक नहीं है, या फिर आपके आधार कार्ड में आपका नाम और जन्मतिथि गलत अपडेट हुई है| ऐसे में आप आधार कार्ड से UAN नंबर नहीं निकाल सकते है| आधार कार्ड में UAN नंबर ना निकलने की स्थिति में सबसे पहले आपको अपनी कंपनी से joint declaration form लेकर उसमें सही जानकारी को भरना है और साथ में आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी को लगाना है| उसके बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी| फिर आप आधार कार्ड से UAN नंबर निकाल सकते हैं|

आधार कार्ड से UAN नंबर जोड़ने का क्या महत्व है?

  • अगर आपका आधार कार्ड यूएएन नंबर से जुड़ा होगा तो आप आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं|
  • आधार कार्ड से उन नंबर लिंक होने का फायदा यह भी है कि आपकी सारी जानकारी सही अपडेट रहती है|
  • अगर आपका आधार कार्ड यूएएन नंबर आपस में लिंक होंगे तो आप आसानी से EPFO अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं|

UAN Number क्यों महत्वपूर्ण है?

  • UAN नंबर से आपके रिटायरमेंट बचत की सेविंग को मैनेज करना आसान हो जाता है|
  • UAN नंबर से आप अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं|
  • UAN नंबर से आप अपनी पर्सनल जानकारी को अपडेट कर सकते हैं|
  • जब आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में नौकरी बदलते हैं तो आप UAN नंबर की मदद से पैसे को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Conclusion

सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाना है| फिर Know Your URN पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और Captcha Code के बाद request otp पर क्लिक करना है| ओटीपी को भरने के बाद OK पर क्लिक करना है| फिर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको अपना UAN दिखाई दे जायेगा|

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपना UAN नंबर निकाल सकेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ (Frequently Asked Questions)

मोबाइल से यूएएन नंबर कैसे पता करें?

आप अपने मोबाइल से UAN नंबर पता करने के लिए मोबाइल से SMS भेजकर UAN पता कर सकते हैं| उसके लिए आपको EPFOHO UAN Number लिखकर 7738299899 पर Send करना है।

क्या हम UAN नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप UAN नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना है और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| फिर आपको आपका UAN नंबर ऑनलाइन मिल जायेगा|

क्या मेरे पास दो यूएएन हो सकते हैं?

जी नहीं, हर एक कर्मचारी के पास अपना यूनिक यूआरएन नंबर होता है| किसी भी कर्मचारी को 2 यूआरएन नंबर नहीं दिए जाते हैं| अगर गलती से आपके नाम पर 2 यूआरएन नंबर एक्टिवेट हो जाते हैं तो आप अपनी वर्तमान कंपनी को बोलकर यूआरएन नंबर डिलीट करवा सकते हैं या फिर [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

यूएएन कैसे जनरेट होता है?

कर्मचारी का यूएएन नंबर कंपनी के द्वारा नियुक्त किया जाता है, जहां कर्मचारी काम कर रहा होता है| यूएएन नंबर सिर्फ उसी कंपनी के द्वारा जनरेट किया जाता है, जिस कंपनी में 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं|

क्या हम यूएएन को ऑफलाइन लिए एक्टिवेट कर सकते हैं?

जी नहीं, हम यूएएन नंबर को ऑफलाइन एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यूएएन नंबर को सिर्फ epfo पोर्टल के द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाता है| अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप उमंग एप्प के जरिए भी यूएएन को एक्टिवेट कर सकते हैं|

क्या मुझे नौकरी बदलने के बाद यूएएन को एक्टिवेट करना होगा?

यूएएन नंबर को सिर्फ एक बार ही एक्टिवेट किया जाता है| जब आप नौकरी बदलते हैं तो इसे दोबारा से एक्टिवेट करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

Uan नंबर कैसे पता करें?

आप अपने आधार कार्ड से, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर और कॉल करके, HR डिपार्टमेंट से बात करके और सैलरी स्लिप के जरिए अपना Uan नंबर पता कर सकते हैं।