Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale? | AADHAAR CARD से UAN नंबर कैसे निकाले?

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale – दोस्तों क्या आप भी आधार कार्ड से UAN नंबर कैसे निकाले इसके बारे में सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ aadhar se uan number kaise nikale के बारे में डिटेल में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| 

अगर आप किसी कंपनी के कर्मचारी हैं तो आपको UAN नंबर के बारे में तो मालूम ही होगा| आपको यह भी मालूम होगा कि किसी भी employee के लिए UAN नंबर कितना ज्यादा जरूरी होता है| इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने aadhar card se uan number kaise pata kare के बारे में काफी रिसर्च करी है और उसके बाद ही हम आपके साथ जानकारी शेयर करने जा रहे हैं| आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपने आधार कार्ड से UAN नंबर निकाल पाएंगे तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते हैं।

UAN Number पता करने के लिए जरूरी चीजें।

  • सबसे पहले आपके पास PF Account होना चाहिए| 
  • PF Account के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 
  • आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए। 
  • आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare? – How to Find UAN Number By Aadhar Card?

हम आपके साथ आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले के बारे में स्टेप बय स्टेप जानकारी शेयर करने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना UAN नंबर पता कर पाएंगे|

Step 1: पहले EPFO वेबसाइट पर जाना है|

सबसे पहले आप ने EPFO की Official वेबसाइट पर जाना है| वेबसाइट पर जाने के बाद आप ने वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Step 2: फिर Know Your URN पर क्लिक करना है|

फिर आपको वहां पर काफी सारी ऑप्शन दिखाई देंगी| जिसमें से आप ने “Know Your URN” पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Step 3: अपना Mobile Number & Captcha Code डालना है|

अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड “Mobile Number” डालना है और फिर “Captcha Code” भरना है| उसके बाद आप ने “Request OTP” पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Step 4: Send OTP पर क्लिक करना है|

उसके बाद आप के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक “OTP” चला जाएगा| फिर आप ने “OK” बटन पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Step 5: अपना Name, Date of Birth, Aadhaar Number डालना है|

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Name, Date of Birth, 12 अंकों का Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड भरना है| सारी इनफार्मेशन को भरने के बाद आप ने “Show URN” पर क्लिक करना है|

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Step 6: अब आपको UAN Number दिख जाएगा।

इतना करने के बाद आपके सामने आपका URN Number आ जायेगा।

Aadhaar Card Se UAN Number Kaise Pata Kare

Method 2

Missed Call करके Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale?

  • सबसे पहले आपने PF Account//UAN Portal के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर call करनी है| 
  • फिर आपकी कॉल में 2 rings जाने के बाद अपने आप कट जाएगी| 
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा| जिसमें आपका UAN Number लिखा होगा| साथ में आपके PF Account के लास्ट डिजिट और पीएफ बैलेंस के बारे में भी बताया गया होगा।

आधार कार्ड संबंधी अन्य पोस्ट

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा है कैसे चेक करें?
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन?
नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?
चेहरे से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
घर बैठे मिनटों में आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें?

Conclusion

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale – सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाना है|  फिर Know Your URN पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और Captcha Code के बाद request otp पर क्लिक करना है| ओटीपी को भरने के बाद OK करना और अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद आपको अपना UAN दिखाई दे जायेगा|

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई aadhar card se uan number kaise pata kare जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप भी इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने आधार कार्ड से UAN नंबर निकाल पाएंगे| अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी informative लगी है या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।